- भारत आदिवासी पार्टी चला रहा सदस्यता अभियान
- मण्डला जिले के अंजनिया सेक्टर में पार्टी कार्यकारिणी का हुआ गठन
मंडला महावीर न्यूज 29. आओ सब मिलकर करें निर्माण की थीम पर भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम पर जिले के अंजनिया में पार्टी के सेक्टर द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया है l आदिवासी पार्टी के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान में युवाओं को स्वच्छ राजनीति जिसमें न हो बैर-भाव और विकास हो सके हर व्यक्ति का। जैसे रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है l
पार्टी के मुख्य उद्देश्य
इस अभियान के तहत, पार्टी कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। यह कार्यकारिणी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार होगी व भारत आदिवासी पार्टी का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास के लिए काम करना है। पार्टी का मानना है कि आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करना आवश्यक है। इसके अलावा पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। वे सरकार से मांग करेंगे कि आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके अधिकार दिए जाएं और उनके विकास के लिए काम किया जाए।
अभियान चलाने हर संभव करेंगे प्रयास
भारत आदिवासी पार्टी का सदस्यता अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है, आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों की लड़ाई में,पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।