रैकी कर लाखों की डीआई पाईप की चोरी

  • रैकी कर लाखों की नलजल योजना की डीआई पाईप की चोरी
  • पांच आरोपियों से 92 लाख रुपए की मशरूका बरामद

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस थाना बीजाडांडी क्षेत्र अंतर्गत लाखों रूपए की नलजल योजना में उपयोग आने वाली डीआई पाईप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत बीजाडांडी थाने में की गई थी। इस चोरी की बारदात को अंजाम देने चोरों ने पहले रैकी की, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों के पास से चोरी किये गए पाईप समेत चोरी में प्रयोग किये गए वाहन को जब्त किया गया है।

जानकारी अनुसार प्रार्थी नीरज कुमार बघेल पिता परमानंद बघेल 29 वर्ष निवासी केवलारी जिला सिवनी ने एक जल निगम मर्यादित द्वारा संचालित नल जल योजना के कार्य में उपयोग में होने वाली डीआई पाईपों की चोरी के संबंध में बीजाडांडी थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसके अवलोकन के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास पीएस वालरे के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी में टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।

मुखबीर की सूचना पर 5 लोगों को पकड़ कर पूंछताछ की गई। जिसमें संजू पंडित पिता वैधनाथ पंडित 42 वर्ष निवासी जिला रायपुर (छग), अखिलेश कटारिया पिता सुभाष कटारिया 45 वर्ष निवासी जिला जबलपुर, सूनील बर्मन पिता रामसुजान बर्मन 46 वर्ष निवासी जिला कटनी, रूपेश झारिया पिता प्रहलाद झारिया 28 वर्ष शारदा चौक जबलपुर एवं मो शब्बीर पिता नजीर मंसूरी 40 जिला जबलपुर को ग्राम बीरमपुर एवं बैहर के बीच बंजारी घाट के पास जंगल के पास से पकड़ा गया।

घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त 

पूछताछ के बाद आरोपी संजू पंडित से घटना में रेकी करने के लिए उपयोग में लाई गई फोर्ड कंपनी की कार, आरोपी अखिलेश कटारिया से घटना घटित करने के लिए रेकी करने में उपयोग में लाई गई सुजूकी कंपनी की स्कूटी, आरोपी शब्बीर से चोरी किए गए बीड पाईपों को परिवहन करने के लिए उपयोग में लाया गया आईसर वाहन जिसमें 20 नग बीड पाईप भरे हुए है और आरोपी रूपेश झारिया से चोरी किए गए पाईपों को आरोपी सुनील बर्मन के कहने पर हाईड्रा वाहन के माध्यम से आईसर वाहन में लोड करने के लिए उपयोग में लाया गया था को पृथक पृथक समक्ष गवाहान के मुताबिक जब्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल 

आरोपियों से चोरी गई मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कुल जुमला 92 लाख रुपए की मशरूका बरामद की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, उनि रामकिशोर माथरे, नीलेश पटेल, जयराम सैयाम, छविलाल सूर्यवंशी, हरिओम शुक्ला, प्रधान आरक्षक चैनसिंह कुलस्ते, रविन्द्र मरावी, आरक्षक प्रशांत अवस्थी, नीरज बाकले, महिला आरक्षक आरती मल्लाह, जयसिंह, श्रवण, महेन्द्र, पंचम, खिलेन्द्र, प्रमोद, सौदामिनी, जवाहर, विजय एवं सायबर सेल से सुरेश भटेरे कि विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles