- न्यू स्टार को हरा जिओ क्लब दलदली तीसरी बार बना टूर्नामेंट विजेता
- राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस आयोजित राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें जिओ क्लब दलदली ने न्यू स्टार को 3-1 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई। विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। वही रनर अप टीम न्यू स्टार को 5100 रूपए नगद एवं ट्रॉफी दी गई।
बताया गया कि इस वर्ष कुल पांच टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा एवं निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट पिछले 3 सालों से राजीव गांधी फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य शुरू से ही नगर की प्रतिभाओं को आगे लाने का है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जयंत रंगारी, कमल जायसवाल, रूप नारायण सोनी, राजीव वैष्णव, सुनील विश्वकर्मा, अंकित शर्मा, नितिन ठाकुर, मोहित झरिया, शीतल खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, विशाल मर्सकोले आदि उपस्थित रहे।