कनिष्ठ जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का रहे श्रीराम कथा का वाचन
- विशाल कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीराम कथा
- कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाव
- ग्राम बिछिया के बजरंग टेकरी में श्रीराम कथा
डिंडौरी महावीर न्यूज 29. डिंडौरी जिले के विकासखंड शहपुरा के ग्राम बिछिया के बजरंग टेकरी में श्रीराम कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ है। श्री राम कथा का शुभारंभ 13 जून को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा बैंड बाजे, आतिशबाजी के साथ निकाली गई। कलश यात्रा बजरंग टेकरी से प्रारंभ होकर ग्राम बिछिया में भ्रमण कर ग्राम छपरा पहुंची। कलश यात्रा के दौरान सभी मंदिरों में पूजन अर्चन कर आव्हान किया गया। कलश यात्रा में बिछिया क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। बताया गया की कथा का वाचन कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती जी महराज के मुखारविंद से होगा।
गर्मी से बचने आयोजक समिति ने किए पुख्ता इंतजाम :
हांलाकि गर्मी भी अपने पूरे शबाब पर है, जिससे बचने के लिए आयोजक समिति के द्वारा कूलर पंखे, शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की गई हैं। आयोजक समिति ने श्रीराम कथा में सभी से पहुंचने की अपील की हैं।