भारत केवल गूंज नहीं रहा… छलांग भी लगा रहा है; राजिंग भारत के मंच से बोले अमिताभ कांत

नई दिल्ली: न्यूज18 के लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत 2024’ के दूसरे दिन यानी बुधवार को G20 के शेरपा अमिताभ कांत ने ‘उभरता भारत, मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया’ पर खुलकर बातचीत की. राइजिंग इंडिया के मंच से अमिताभ कांत ने स्पष्ट कहा कि भारत केवल आज गूंज नहीं रहा है, बल्कि भारत छलांग भी लगा रहा है.

‘राइजिंग भारत’ के दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में भारत ने यह साबित किया है कि हम इमरजिंग मार्केट, जी7 और रूस-चीन सबको एक साथ ला सकते हैं. सबने यह माना कि भारत की लीडरशिप यानी कि प्राइम मिनिस्टर के नेतृत्व में हर मुद्दे पर एक सहमति ला सकते हैं. वह केवल भारत ला सकता था. यह भारत की बड़ी जीत हुई.

Live Rising Bharat Summit 2024: CAA के जरिये इतिहास को सुधारने की कोशिश..मैंने दुनिया को भी बताया- एस. जयशंकर

अमिताभ कांत ने आगे कहा, ‘ यह सबने यह माना कि भारत इस वक्त काफी तरक्की कर रहा है. इस वक्त हम डिजिटाइजेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रोथ पर नंबर वन हैं. दुनिया की जितनी ग्रोथ हो रही है, उसकी 20 फीसदी ग्रोथ भारत से आ रही है. यही समय है भारत का और यह समय फिर कभी नहीं आएगा. यह समय आपकी एस्पिरेशन, एंबिशन और आपकी एनर्जी है.’

उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट ने कहा कि जो आपने 9 वर्षों में किया, वह भारत को 50 वर्ष लगते अचीव करने में. यह नेशनल प्राइड है. हम हमेशा कोलोनियलिज्म थिंकिंग में फंसे रहते थे और हमेशा वेस्ट को फॉलो करते थे, यह अब हमारे दिमाग से निकल गया है.

Tags: Amitabh kant, Rising India

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles