Rising Bharat Summit: ‘मुझे कोई हैरानी नहीं, क्योंकि लोग जानते हैं कि…’ News18 के ओपिनियन पोल पर बोले एस जयशंकर

नई दिल्लीः न्यूज18 के सबसे लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव का चौथा संस्करण राइजिंग भारत समिट 2024 जारी है. कार्यक्रम के दूसरे दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया. इस दौरान एस जयशंकर ने न्यूज18 के ओपिनियन पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो ओपिनियन पोल के नतीजे मुझे आश्चर्यचकित नहीं करते हैं. राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना अधिक है. लोग जानते हैं कि बिजली आयेगी, स्वास्थ्य आयेगा, सड़कें आयेंगी.”

इसके अलावा जी20 समिट पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई चर्चा को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘भारत में जी-20 का आयोजन बड़ी बात है. उन्‍होंने आगे कहा कि उससे भी बड़ी बात यह है कि हमने जी-20 को जनभागीदारी बनाया. यूनिवर्सिटी से लेकर आमलोगों तक ने इसमें भाग लिया है और ले रहे हैं.’ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट के मंच से कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के समय भारत ने दुनिया के कई देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराया.

यह भी पढ़ेंः Live Rising Bharat Summit 2024: CAA के जरिये इतिहास को सुधारने की कोशिश..मैंने दुनिया को भी बताया- एस. जयशंकर

इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका और चीन के साथ संबंधों पर भी अपनी राय रखी. उन्‍होंने कहा कि एक वक्‍त था जब देश में नेहरुवियन बबल था. जवाहरलाल नेहरू को अमेरिका पसंद नहीं था तो उसे खारिज किया गया था और चीन को बेहतर माना जाता था.

Rising Bharat Summit: 'मुझे कोई हैरानी नहीं, क्योंकि लोग जानते हैं कि...' News18 के ओपिनियन पोल पर बोले एस जयशंकर

CNN-News18 मार्की लीडरशिप कॉन्क्लेव का चौथा संस्करण – राइजिंग भारत समिट 2024 – 19-20 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राजनीति, कला, कॉर्पोरेट जगत, मनोरंजन और खेल क्षेत्र के कई प्रमुख नाम भी भाग लेंगे.

Tags: Rising Bharat Summit, S Jaishankar

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles