आय से अधिक संपत्ति पर ईओडब्ल्यू का छापा
- नगर परिषद बिछिया में है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी
- जमानत में है लाखों के गबन का आरोपी
मंडला महावीर न्यूज 29. शनिवार सुबह से मंडला जिला मुख्यालय में ईओडब्ल्यू जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चिटफंड कंपनी के संचालक के घर पर छापा मारा है। बिछिया नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी शिवा झारिया लाखों के गबन मामले में जमानत पर हैं। शिव झारिया के द्वारा शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी किया जा रहा है। दस्तावेजो की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250215-WA0035.mp4?_=1
जानकारी के अनुसार चिपफंड कंपनी का संचालक नगर परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा किया जा रहा हैं। बिछिया नगर परिषद पर कार्यरत कर्मचारी शिवा झारिया के मंडला स्थिति घर में ईओडब्ल्यू टीम ने सुबह सुबह धावा बोला। उक्त कर्मचारी शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी संचालित कर रहा था। ईओडब्ल्यू को शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250215-WA0036.mp4?_=2बताया गया कि मंडला में ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध शाखा जबलपुर द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की जा रही है। मंडला के बिंझिया स्थित आवास में ईओडब्ल्यू जांच कर रही है।
मंजीत सिंह डीएसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम ने छापा मारा और दस्तावेजों सहित अन्य जांच की जा रही है। घर मे मौजूद कारों सहित अन्य जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई सहित 17 सदस्यीय टीम सुबह करीब 6 बजे से जांच कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर सहित मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद है।