पुरानी नैरोगेज बनी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र

Advertisements
  • पुरानी नैरोगेज बनी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
  • नैनपुर नैरोगेज रेल म्यूजियम में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ उपलब्ध

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर स्थित छोटी लाइन रेल संग्रहालय स्थापना वर्ष 2017 से ही पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत स्थल के साथ आमजनों, विद्यार्थियों और आगंतुकों को रेल इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारी प्रदान करने के स्थल के रूप में विख्यात है। छोटी लाइन की यादें और इतिहास संजोने वाले देश के संग्रहालयों में से एक प्रमुख और प्रसिद्ध संग्रहालय बन गया है। यह संग्रहालय आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

नैनपुर स्थित इस संग्रहालय में स्थापित ऐतिहासिक धरोहरों जैसे वर्ष 1954 में निर्मित नैरोगेज भाप इंजिन, बीसवीं शताब्दी के शुरूआती वर्षो के निर्मित नैरोगेज कोच और मालगाड़ी डिब्बें के अलावा पर्यटकों के लिए हाल ही में ढेरों आकर्षण सम्मिलित किये गए हैं। नए आकर्षण में मुख्य रूप से गेट के दोनों ओर स्वागतम मुद्रा में खड़े हाथी, परिसर में ग्रीन जिम की स्थापना, आकर्षक रंगीन लाइट के साथ वाटर फाउंटेन, परिसर स्थित पेड़ों के तनों का आकर्षक पेंटिंग और बच्चों के विभिन्न राइड लगाए गए हैं।

बताया गया कि नैनपुर में स्थित म्यूजियम परिसर अत्यंत ही आकर्षक एवं मनमोहक हो गया है। यहाँ आने वाले पर्यटक इन आकर्षणों से काफी उत्साहित हो रहे हैं। इस संग्रहालय में स्थित सभागार में छोटी लाइन से संबंधित रोचक डाक्यूमेंट्री दिखाई जाती हैं। इनके अलावा इस संग्रहालय में छोटी लाइन की टूरिस्ट्र ट्रेन की जॉय राइड के साथ ही हरे भरे लॉन, बच्चों के लिए बेहद आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इसके साथ ही इस म्यूजियम में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के झूले और राइड का भी आनंद आने वाले पर्यटक उठा रहे हैं।



 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles