- रैली निकालकर की टीबी मुक्त जिला बनाने की अपील
- बीजाडांडी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. टीबी मुक्त जिला बनाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि विकासखण्ड बीजाडांडी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया में बीएमओ डॉक्टर कृष्णा प्रधान के मार्गदर्शन में सीएचओ डॉ महेंद्र बुंदेला द्वारा 100 दिवसीय नि:क्षय अभियान के अंतर्गत लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने जनभागीदारी गतिविधियां आयोजित की गई।
बताया गया कि आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा व स्कूली छात्र, छात्राओं ने ग्राम टिकरिया में टीबी जागरूकता रैली का आयोजन किया। लोगों को टीबी बीमारी से बचाव व लक्षण के बारे में बताया गया। इसके साथ ही ग्राम के लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जांच परीक्षण कर संभावित लोगों के स्पुटम लिए गए। जागरूकता कार्यक्रम में साईं आशीष स्पुटम एजेंट ओमप्र काश, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत ग्रामवासियो ने रैली निकालकर लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने की अपील की।