तापमान, मादक पदार्थ, आरोपी, नवजात, चोरी, विधिक जागरूकता, टीबी, दिव्यांग शिविर, जन स्वास्थ्य शिविर समेत प्रमुख खबरें
ठंडी हवाओं के साथ लौटी ठंड, मंडला में न्यूनतम तापमान 5.1
- 9.30 बजे तक छाया रहा कोहरा
- कान्हा के भिलवानी बीट में 2.2 डिग्री सेल्सियस
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में सर्दियों के मौसम में बदलते मिजाज से लोग परेशान है, कभी उमस तो कभी अचानक तेज ठंड पड़ रही है। नववर्ष के आगाज के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कभी उछाल मार रहा है तो कभी कम हो रहा है। जिले में विगत दो तीन दिनों से ठंडी हवाओं के साथ ठंड की दोबारा वापसी हुई है। दिनभर ठंडी हवाएं चलने के कारण जिला शीत लहर की चपेट में आने लगा है। विगत सप्ताह आसमान में बादल होने के कारण न्यूनतम और अधिकमत तापमान में उतार, चढ़ाव का दौर चलता रहा। विगत दो दिनों से बर्फीली ठंडी हवाएं चलने से कड़कड़ाती ठंड पडऩे लगी है।
जानकारी अनुसार सोमवार को जिले में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया, लेकिन अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नीचे उतर कर 23.6 डिग्री में पहुंच गया। जिसके कारण जिले में ठंड का असर बढ़ गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री नीचे उतर 5.1 डिग्री पर पहुंच गया। जिसके कारण दिन भर जिला बर्फीली हवाओं के आगोश में रहा। ठंड से बचने लोग दिन भर जतन करत नजर आए। वहीं कान्हा क्षेत्र के भिलवानी बीट में भी न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे जिले को अपने आगोश में ले लिया था, सुबह 9.30 बजे तक कोहरा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छाया रहा। घने कोहरे के बीच दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी।
10 जनवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हलचल हो रही है। वेस्टर्न डिस्टबेंस मध्य और ऊपरी छोभ मंडलीय पछुआ हवाओं के बीच सक्रिय है। उत्तर पश्चिम में उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है। अब 10 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना जताई गई है।
पाला से बचाव के उपाए
बताया गया कि जिस रात पाला पडऩे की संभावना हो उस रात 12 से 2 बजे के आस-पास खेत की उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली ठंडी हवा की दिशा में खेतों के किनारे पर बोई हुई फसल के आसपास, मेढ़ों पर रात्रि में कूड़ा-कचरा या अन्य व्यर्थ पदार्थ जैसे घास-फूस जलाकर धुआं करना चाहिए, जिससे खेत में धुआं हो जाए एवं वातावरण में गर्मी आ जाए। धुआं करने के लिए उपरोक्त पदार्थों के साथ क्रूड ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं। इस विधि से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
कड़ाके की ठंड से कांपा मवई
वनांचल क्षेत्र मवई को वैसे ही छोटा कश्मीर भी कहा जाता है। मवई क्षेत्र जिले के अंतिम छोर में बसा है। वहीं यहां मवई साल के जंगलों से अच्छादित भी है। जिसके कारण यहां का तापमान अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कम ही रहता है। मवई विकासखंड सर्वाधिक ठंडा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। यहां प्राकृतिक रूप से ही चारों ओर हरियाली देखने को मिलती है। वर्ष 2025 की पहली कड़ाके की ठंड 7 – 8 जनवरी की दरम्यानी रात्रि में महसूस की गई। बताया गया कि 7 जनवरी की सुबह से ही शीत लहर चल रही है। शाम होते ही तापमान बहुत ज्यादा कम हो रहा है। 7- 8 जनवरी की दरम्यानी रात कड़ाके की ठंड महसूस की गई। बुधवार की सुबह मवई क्षेत्र में जगह जगह ओस की बूंदे जमी हुई दिखाई दी।
बोरिया चुटका मार्ग में मिला नवजात शिशु का शव
- नवजात शिशु को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. टिकरिया थाना क्षेत्र से महज दो किमी दूरी पर ग्राम बोरिया चुटका मार्ग में सड़क किनारे मिले एक मृत नवजात शिशु के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क किनारे मृत अवस्था में एक नवजात शिशु को देखा और इसकी जानकारी तत्काल 108 एम्बुलेंस और स्थानीय टिकरिया पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां मार्ग किनारे पड़े नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया।
टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि ग्राम बोरिया चुटका मार्ग किनारे मृत अवस्था में शिशु मिलने की खबर मिली थी। इस मामले में गर्भपात होने की संभावना हैं। अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही मृत शिशु का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तरह तरह की चर्चा व्याप्त
बताया गया कि जैसे ही सुबह राहगीरों ने मृत शिशु को मार्ग किनारे देखा, वैसे ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृत नवजात शिशु की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। इस घटना पर तरह तरह की चर्चा लोगो के बीच रही। जहां कोई कह रहा था कि किसी अज्ञात नाबालिग लड़की ने अपने गर्भ होने के साक्ष्य को छिपाने के लिए ये किया होगा, तो कोई अन्य बातें कह रहा था। फिलहाल टिकरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
56 लाख 50 हजार का 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त
- अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही, ट्राला भी जब्त
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस मंगलवार को 18 चक्का ट्रक अपनी धुन में चलते जा रहा था, ट्रक के पीछे डाला में आग लगी थी, वाहन चालक अपनी धुन में आगे बढ़ता ही जा रहा था। लोगों की नजर पड़ी और इसकी जानकारी बिछिया पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस वाहन का पीछा करते हुए उसे रोका और आग बुझाई। जिसके बाद वाहन को बिछिया पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
जानकारी अनुसार मंगलवार को डायल 100 को सूचना मिली कि सिझोरा की तरफ से बिछिया की ओर जा रहा ट्राला में पीछे रखे माल में आग लगी हैं। डायल 100 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त ट्राला रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्राला नहीं रुकने पर थाना में इसकी सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा ट्राला को एनएच 30 एसबीआई एटीएम के सामने बिछिया में रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। इसी बीच ट्राला का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा ट्राला को थाने लाकर ट्राला पर रखे माल को चेक करने पर ट्राला में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। बिछिया पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी। जिसके बाद एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना बिछिया पुलिस टीम द्वारा ट्राला में भरे डोडा चूरा को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 56 लाख 50 हजार कीमती 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की जब्ती बनाई।
एक करोड़ 13 लाख का मसरूका जब्त
अवैध मादक पदाथ लेकर जा रहे अशोक लिलेंड कंपनी का ट्राला ट्रक 57 लाख कीमती कुल मसरूका एक करोड़ 13 लाख 50 हजार का पुलिस ने जब्त कर थाना बिछिया में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में जब्त माल व वाहन के संबंध जानकारी प्राप्त कर उक्त तस्करी में संलिप्त आरोपियों की पड़ताल की जा रहीं है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उपनिरीक्षक जगदीश पन्द्रे, सहायक उपनिरीक्षक धनपाल, उपेंद्र, प्रधान आरक्षक गणेश मरावी, शरद, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत, शिवा, सुनीराम, किशन, गजरूप, बारनू मरकाम, सुलोचना, महेंद्र सिरसाम, महेंद्र, नवीन उइके, रजनीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
अज्ञात चोर ने 20 हजार रूपए के साथ मोबाईल किया पार
- मंडला निवास मार्ग में बकौरी के पास ग्राम सिंगारपुर का मामला
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला निवास मार्ग में बसे ग्राम बकौरी के नजदीकी ग्राम सिंगारपुर में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि रात में छोड़कर दिन में ही चोरी कर रहे है। चोरों को किसी का डर नहीं है। पुलिस भी इन अज्ञात चोरों को पकडऩे भरकस प्रयास करती है, लेकिन कुछ ही चोर पुलिस की गिरफ्त में आ पाते है। जिसके कारण चोरों के हौसले भी बुलंद है।
जानकारी अनुसार विगत दिवस ग्राम सिंगारपुर में अज्ञात चोरों ने रामकली यादव के सूने घर को निशाना बना लिया। अज्ञात चोर ने रामकली के घर से 20 हजार रूपए नगद, एक मोबाइल लेकर फरार हो गया। रामकली यादव ने बताया कि वह अपने किसी काम से ग्राम बकोरी गई हुई थी। जब वह वापस अपने घर लौटी तो देखी कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके साथ ही घर के अंदर का सामान भी बिखरा हुआ था। इस चोरी की वारदात की सूचना मंडला पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
ग्रामीणों की समस्या सुन दिया मार्गदर्शन
- ग्राम पंचायत पिपरिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पिपरिया में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पदमिनी सिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विधिक सहायता एवं सलाह, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, घरेलू हिंसा, भरण पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में ग्रामीणों की समस्या को सुन उस पर विचार कर उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में वर्षा वरकडे पीएलव्ही, सरपंच विमला मरावी, सचिव श्यामलाल वरकड़े, तारेंद्र झरिया पीएलव्ही, किरण विश्वकर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और विधिक सेवा समिति का स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
रैली निकालकर की टीबी मुक्त जिला बनाने की अपील
- बीजाडांडी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. टीबी मुक्त जिला बनाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि विकासखण्ड बीजाडांडी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया में बीएमओ डॉक्टर कृष्णा प्रधान के मार्गदर्शन में सीएचओ डॉ महेंद्र बुंदेला द्वारा 100 दिवसीय नि:क्षय अभियान के अंतर्गत लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने जनभागीदारी गतिविधियां आयोजित की गई।
बताया गया कि आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा व स्कूली छात्र, छात्राओं ने ग्राम टिकरिया में टीबी जागरूकता रैली का आयोजन किया। लोगों को टीबी बीमारी से बचाव व लक्षण के बारे में बताया गया। इसके साथ ही ग्राम के लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जांच परीक्षण कर संभावित लोगों के स्पुटम लिए गए। जागरूकता कार्यक्रम में साईं आशीष स्पुटम एजेंट ओमप्र काश, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत ग्रामवासियो ने रैली निकालकर लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने की अपील की।
24 बच्चों को दिए उपकरण, 43 दिव्यांग के बने नवीन प्रमाण पत्र
- मूल्यांकन शिविर में दिव्यांग छात्र छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- दिव्यांग छात्राओं के बनाए गए प्रमाण पत्र
मंडला महावीर न्यूज 29. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी में एलिम्को संस्था द्वारा चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के निर्देशन में आयोजित चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में जिला प्रभारी केके उपाध्याय सहायक परियोजना समन्वयक समावेशित शिक्षा व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हर्ष जोशी, एलिम्को मेडिकल टीम द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजित शिविर में सभी शासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं को संबंधित संस्था के शिक्षक एवं संस्था प्रधान पहुंचे शिविर स्थल पहुंचे। जहां सभी बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया। शिविर में 121 से अधिक बच्चों का चिन्हांकन किया गया। जिन्हें एलिम्को द्वारा 24 बच्चों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें 43 दिव्यांग नवीन प्रमाण पत्र बनाए गए, और लगभग 5 प्रमाण पत्रों का 38 बच्चो के नए मेडिकल प्रमाण पत्र बने और 38 नवीनीकरण किया गया।
बताया गया कि विकासखंड घुघरी में संचालित सभी प्राथमिक, माध्यमिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यंगता का मूल्यांकन किया गया। इस चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में सभी जन शिक्षकों के साथ ही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्याम सुंदर अग्रवाल, दुलारी सियाम समेत सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मूल्यांकन शिविर में जिला परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक केके उपाध्याय, विकासखंड एकेडमिक समन्वयक अमित श्रीवास्तव, खिलेश्वर बाबा, जन शिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी, डीडी दुबे, दिनेश सिंह, अमित बरेली, अजय पांडे, एमआरसी बसंत झरिया एवं अनिता रहगंदले का सहयोग रहा।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️
शिविर में आए आवेदनों का किया मौके पर ही निराकरण
- बरबटी और नेझर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के नगरीय क्षेत्र व ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। नारायणगंज विकासखंड के ग्राम बरबटी और नेझर में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही अभियान के तहत सम्पर्क दल गठित कर नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
बताया गया कि जन कल्याण शिविर का निरीक्षण करने जनपद पंचायत सीईओ गौरी शंकर डेहरिया शिविर स्थल पहुंचे। जहां आयोजित शिविर की जानकारी ली। आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में नोडल अधिकारी मोहन परस्ते, सरपंच भगत सिंह कोरे, आलोक सोनी नायब तहसीलदार, एसडीओपी श्री गुप्ता, सचिव गंगाराम, सहायक सचिव, रोजगार सहायक प्रताप सिंह समेत ग्रामीणजन मौजूद रहे। जन कल्याण शिविर में हर विभाग के आए आवेदनों का मौके में ही निराकरण किया गया। इसके साथ ही शेष आवेदनों को संबंधित विभाग को जल्द निराकरण करने के लिए दिए गए। इस अवसर पर अन्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के साथ उच्च शिक्षा के महत्व की दी जानकारी
- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवई में कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवई में कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय मवई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान की जानकारी दी। महाविद्यालय की ओर से गठित समिति के सदस्यों ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, शासन की सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में बताया गया।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य राजेन्द्र कुमार सोनवानी, डॉ धर्मेंद्र कुमार रैदास, डॉ आशीष चतुर्वेदी, स्वामी दयानंद प्रजापति ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ सहयोग रहा। कार्यक्रम में कॉलेज चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं उच्च शिक्षा के महत्व के विषय में जानकारी दी गई।
11 जनवरी को होगा सहकार भारती का स्थापना दिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. सहकार भारती का 47 वां स्थापना दिवस 11 जनवरी को मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के आनुसांगिक संगठन सहकार भारती का 11 जनवरी 1978 को सहकार भारती की स्थापना की गई थी। सहकार भारती का मूल मंत्र बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार इस मूलमंत्र पर सहकार भारती अपना कार्य करती है।
बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा 11 जनवरी को होटल उत्सव कटरा मार्ग में आयोजित किया जाएगा। आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में नरसिंहपुर प्रदेश मंत्री डॉ. स्वदेश शर्मा मुख्य अतिथि होगें। मंडला जिले के सहकारिता क्षेत्र से संबंधित सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं मंडला जिले के समस्त नागरिकों से इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
मतदान एक आवश्यक कर्तव्य है-प्रो. शरद
- गर्ल्स कॉलेज में साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो डॉ शरद नारायण खरे द्वारा साक्षरता क्लब की बैठक ली गई। जिसमें नोडल अधिकारी डॉ अंजली पंड्या उपस्थिति रही। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान अधिकार होते हुए भी एक आवश्यक कर्तव्य है, जिसको करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होता है। उन्होंने सभी पात्र छात्राओं को वोटर लिस्ट में दर्ज होकर मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करने का संदेश दिया। बैठक में नोडल अधिकारी ने भी मार्गदर्शन दिया।
मतदान जिम्मेदारी है, बड़ी समझदारी है-प्रो.शरद नारायण खरे
- गर्ल्स कॉलेज में रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी डॉ अंजली पंड्या के संयोजन में छात्राओं ने रंगोली बनाकर आवश्यक मतदान का संदेश दिया। प्राचार्य प्रो. डॉ. शरद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि मतदान अधिकार होते हुए भी एक आवश्यक कर्तव्य है, जिसको करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होता है। उन्होंने सभी पात्र छात्राओं को वोटर लिस्ट में दर्ज होकर मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करने का संदेश दिया। नोडल अधिकारी ने भी मार्गदर्शन दिया। रंगोली की कला में एक राष्ट्रीय संदश के प्रसारण की सभी ने तारीफ की।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रामनगर में सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को रामनगर में एमपीआरडीसी के द्वारा निर्माण किए गए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। एमपीआरडीसी के द्वारा पदमी, रामनगर, घुघरी, सलवाह को जोड़ते हुए सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। सड़क मार्ग में आने वाले पुल-पुलियों और घाट कटिंग का भी निर्माण किया गया है। इससे पदमी से सलवाह तक जाने वाले नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हुई है। उक्त सड़क मार्ग अमरपुर होते हुए डिंडौरी जिले को जोड़ती है। सड़क मार्ग के निरीक्षण के दौरान एसडीएम घुघरी आकिप खान सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उक्त सड़क निर्माण कार्य के लम्बित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाए। जिससे सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने डोंगर मंडला में तेल लघु उद्योग इकाई का अवलोकन किया
- श्रीमती अनिता नरते किराना और तेल दुकान संचालित कर आत्मनिर्भर बनी
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम डोंगर मंडला विकासखंड घुघरी में एनआरएलएम के प्रभा स्वसहायता समूह द्वारा संचालित लघु उद्योग केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम घुघरी आकिप खान सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। प्रभा स्वसहायता समूह की श्रीमती अनिता नरते के द्वारा तेल निकालने का लघु उद्योग प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि तेल लघु उद्योग प्रारंभ करने के लिए तीन लाख रूपए का ऋण लिया था जिसकी आदायगी की जा चुकी है। तेल पिराई मशीन से वह सरसों, तिल, राई, गुल्ली, मूंगफल्ली इत्यादि का तेल निकाला जाता है। श्रीमती अनीता नरते ने बताया कि एनआरएलएम के द्वारा उन्होंने गांव में एक किराना दुकान संचालित कर रही है। जिससे वह किराना सामान सहित तेल भी बेचती है। जिससे उसे प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि तेल पिराई के दौरान प्राप्त खली से भी उसे आमदनी हो जाती है। श्रीमती अनीता बाई नरते गांव में ही तेल का लघु उद्योग और किराना दुकान संचालित कर आत्मनिर्भर हो चुकी है और वह अपने इस व्यवसाय से बहुत प्रसन्न है।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने धान खरीदी केन्द्र घुघरी का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को धान खरीदी केन्द्र घुघरी का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में किसान मानिकलाल ग्राम सैलवारा और किसान मुन्नालाल ग्राम बनहरी से चर्चा की। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने धान खरीदी केन्द्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच कराई। उन्होंने कहा कि किसानों के उपज को निर्धारित मात्रा में खरीदा जाए। धान उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव नियमित रूप से किया जाए। धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। धान खरीदी केन्द्र में कांटा, बारदाना, छन्ना, पेयजल, शौचालय इत्यादि का प्रबंध किया गया है। धान खरीदी केन्द्र घुघरी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकिप खान, तहसीलदार श्री चंद्रकुमार वट्टे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने तहसील और एसडीएम न्यायालय घुघरी का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को तहसील और एसडीएम न्यायालय घुघरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील और एसडीएम न्यायालय में चलित प्रकरणों की जांच की गई। उन्होंने न्यायालय में चलित प्रकरणों को नियमित रूप से ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए। न्यायालय में लम्बित बटवारा प्रकरण, फौती नामांतरण, अविवादित बटवारा सहित संपूर्ण प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने को कहा। उन्होंने न्यायालय के रिकार्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने तहसील न्यायालय के प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज नहीं करने पर संबंधित शाखा प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकिप खान, तहसीलदार श्री चंद्रकुमार वट्टे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा करने का अवसर मिला है – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा
- घुघरी में भारत सरकार की एडिप योजना एलिम्को सहायक उपकरण वितरण शिविर संपन्न हुआ
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चलाकर अक्टूबर महिने में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर लिया गया था। जिसके तहत विकासखंड स्तर पर शिविर लगाकर कृत्रिम उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगातार जारी रखा जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिला है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जनपद पंचायत घुघरी में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना एलिम्को सहायक उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, जनपद पंचायत घुघरी अध्यक्ष श्रीमती जनिशा बाई, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता मरावी, एसडीएम आकिप खान, तहसीलदार श्री चंद्रकुमार वट्टे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा दिव्यांगजन मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राईसिकल के साथ हेलमेट भी प्रदान किया जा रहा है। हमेशा सफर करते समय सभी दिव्यांगजन हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। जिससे आप लोगों की सुरक्षा बनी रहे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद स्तरीय एवं एलिम्को की टीम को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के प्रयास से दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट सेवा करने का अवसर मिला है। आयोजित शिविर को विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जनिशा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम उपकरण सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कुम्हर्रा में ग्राम संगठन की महिलाओं के कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशंसा की
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम कुम्हर्रा जनपद पंचायत मोहगांव में भूमि महिला आजीविका मिशन ग्राम संगठन के कार्यों का अवलोकन किया। ग्राम कुम्हर्रा में ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ व कार्य संचालित हैं। जिससे ग्राम संगठन की महिलाओं ने जल संरक्षण, पौधरोपण, सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, रबी, खरीफ और जायद फसल का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि पहले गांव में पानी की कमी होने के कारण फसलों का उत्पादन नहीं हो पाता था। जिससे गांव के अधिकांश नागरिक रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर गांव की महिलाएं स्वयं के खेतों में काम करना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की कमी होती थी, जिससे गांव के लोग खेती नहीं कर पाते थे। बरसात का पानी नालों के माध्यम से बह जाता था। ग्राम संगठन की महिलाओं ने वर्षा के पानी को रोकने के लिए कंटूर ट्रंच, स्टॉप डेम, अमृत सरोवर, बोल्डर चैकडेम, वृक्षारोपण और तालाब निर्माण का कार्य व्यवस्थित रूप से कराया। जिससे वर्षा का पानी भूमिगत होने से गांव में भूमि का जल स्तर बढ़ गया। इससे खेती, फसल उत्पादन, सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियां प्रारंभ की गई।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम कुम्हर्रा में ग्राम संगठन की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम कुम्हर्रा की रमा बाई दीदी के खेत में जाकर सब्जी उत्पादन को देखा। उन्होंने रमा बाई दीदी के द्वारा की जा रही सब्जी उत्पादन की खेती की प्रशंसा की। रमा बाई ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सब्जी का उत्पादन किया जाता है। टैंक बनाकर सिचाई के लिए पानी रखा गया है। जिससे नियमित रूप से सिचाई की जाती है। रमा बाई ने बताया कि सब्जी का उत्पादन करने से उन्हें बाजार से सब्जियां खरीदनी नहीं पड़ती है। वह सब्जी बेचकर रूपए पैसे भी कमा लेती है जिससे उसके परिवार का गुजर-बसर चल जाता है। रमा बाई ने बताया कि वह मुर्गीपालन भी कर रही है।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रमा बाई को मछली पालन और भैंसपालन का व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के द्वारा सर्वे कर ग्राम कुम्हर्रा के बैगा परिवारों को निःशुल्क भैंस उपलब्ध कराए जायेंगे, जिससे बैगा परिवार भी दुग्ध उत्पादन कर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर गांव में साफ-सफाई नियमित रूप से रखने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम कुम्हर्रा की पहचान आदर्श ग्रामों में हो सके। गांव के युवाओं को नशाबंदी से दूर रहकर नशामुक्त रहने को कहा। जिससे युवा वर्ग सही दिशा की ओर आगे बढ़ सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इसके बाद पशुधन सेवा केन्द्र कुम्हर्रा का निरीक्षण किया। पशुधन सेवा केन्द्र में मुर्गी, बकरी और मछली के लिए पोषण आहार तैयार किया जाता है, जो कि उनके पोषण एवं स्वास्थ्य केन्द्र लाभदायक होता है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम संगठन की महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे पोषण आहार की प्रशंसा की और इसकी व्यवस्थित रूप से मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम आकिप खान सहित ग्राम संगठन की महिलाएं, आजीविका मिशन के अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आईटीआई भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद पंचायत मोहगांव में 11 करोड़ 61 लाख की लागत से निर्माण किए जा रहे 60 सीट वाले लड़के और लड़कियों के छात्रावास के साथ 6 ट्रेड आईटीआई भवन, दो एफ टाईप का क्वार्टर और चार आई टाईप आवासीय क्वार्टरों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में व्यय राशि और मजदूरी का भुगतान 15-15 दिवस में करने के निर्देश दिए। जिससे कार्यों के आधार पर ठेकेदार द्वारा देयक प्रस्तुत किया जा सके और उसका भुगतान हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आईटीआई के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आईटीआई के निर्माण कार्यों का कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री नियमित रूप से निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकिप खान, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री जीपी पटले सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।