- खलिहान में आग लगने से धान की खरी व पैरा जलकर खाक
- ग्राम पंचायत बरबटी के पोषक ग्राम गाड़ा देवरी की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत बरबटी के पोषक ग्राम गाड़ा देवरी में विगत दिवस अचानक आग लगने से लाखों रुपए की फसल खाक हो गई। जिसमें कुछ पैरा एवं धान की खरी जल गई। बताया गया कि ग्राम के किसान चेतसिंह पिता डुमरा को नुकसान हुआ है। जो कि घटना के दिन घर में नहीं था। रिश्तेदारी में बनौची गया हुआ था।
ग्राम गाड़ादेवरी के रघुवीरसिंह पिता खेतूसिंह ने घटना की जानकारी चेतसिंह की पत्नी जो खेत में कार्य कर रही थी उसको दी। ग्राम के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया और फसल एवं पैरा जल कर खाक हो गए। जिसकी सूचना समाजसेवी प्रमोद यादव व फसल मालिक चेतसिंह ने निवास थाने में जाकर दी है।
Post Views: 25