श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर सामूहिकता का अद्भुत दृश्य

Advertisements
  • श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर सामूहिकता का अद्भुत दृश्य
  • भक्तिभाव से मनाया श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव, भंडारे का हुआ आयोजन
  • 122 वर्षों से जारी है परंपरा, महाराष्ट्र समाज के लिए आस्था का केंद्र

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के नानाघाट स्थित श्री दत्तात्रेय मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 दिसंबर को श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित इस पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने भगवान दत्तात्रेय की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

बताया गया कि श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव के अवसर पर दूसरे दिन रविवारको समस्त गोलवलकर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में महाराष्ट्र समाज के सभी सदस्य व अन्य श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किए। आयोजन के दौरान भक्ति भाव और सामूहिकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

122 वर्षों से कायम है परंपरा 

श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव की परंपरा पिछले 122 वर्षों से लगातार जारी है। यह पर्व महाराष्ट्र समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। समाज के सभी सदस्य पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाते हैं। श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव न केवल महाराष्ट्र समाज के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि यह पर्व मंडला के सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करने का माध्यम भी बनता है। वर्षों से चली आ रही यह परंपरा समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है।

आयोजन समिति की सराहना 

इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी गई। लोगों ने सुबह से ही मंदिर में आकर भगवान दत्तात्रेय के दर्शन किए। भंडारे के दौरान भक्तों ने आपसी सौहार्द और धार्मिक आस्था का परिचय दिया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और महाराष्ट्र समाज ने अहम भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भव्यता और धार्मिक वातावरण की सराहना की।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles