सकारात्मक के साथ कार्य शैली में किया जा सकता है सुधार

Advertisements
  • सकारात्मक के साथ कार्य शैली में किया जा सकता है सुधार
  • एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में आत्म शुद्धि, अल्पविराम, चिंतन पर की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा जनपद पंचायत नारायणंज के सभा कक्ष में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड के समस्त विभागों से करीब 60 अधिकारी, कर्मचारी इस कार्यशाला में उपस्थित रहें। कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान से मास्टर टेनर श्रीमती रश्मि पाठक, श्रीदा पाठक एवं आनंद विभाग से जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर द्वारा कार्यशाला में सत्रों का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मॉ सरस्वती की पूजन अर्चन से सत्र की शुरूआत की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।

सत्र का आरंभ जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर द्वारा राज्य आनंद संस्थान का परिचय के साथ किया, जिसमें गठन एवं इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमती रश्मि पाठक ने आयोजित सत्र के दौरान बताया कि सकारात्मक के साथ कार्यशैली में सुधार किया जा सकता है और प्रशन्न चित्त रहकर किस भी प्रकार का कार्य किया जा सकता हैं। इसके बाद श्रीदा पाठक द्वारा सत्र संचालन के दौरान आत्म शुद्धि, अल्पविराम, चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर विस्तार से बताया।

नारायणगंज सीईओ गौरीशंकर डेहरिया ने दैनिक कार्य के दौरान प्रशन्न चित्त मन से कार्य करने के सुझाव देते हुए कहां कि सभी प्रतिभागी कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगन शीलता और सकारात्मकता के साथ कार्यालयीन व दैनिक कार्यो को करना चाहिए, इसके लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने सदैव दूसरों की मदद करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में आनंदम संस्थान के स्थापना के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर इसकी स्थापना के लिए सभी से सुझाव मांगे गये।


कार्यशाला में अगामी जनवरी माह में संपूर्ण ब्लॉक में आनंद उत्सव के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई और कलस्टर वाईंज वृहद रूप से आनंद उत्सव मनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आंकाक्षी विकासखण्ड फेलो हेमंत चन्द्रोल द्वारा किया गया। आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में जनपद पंचायत नारायणगंज से सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles