- ड्रेसर रघुराज सिंह को दी भावभीनी विदाई
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया में थे पदस्थ
मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया विकासखंड के अंजनिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर ग्रेट-1 के पद पर पदस्थ रघुराज सिंह परिहार ने 44 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। श्री परिहार ड्रेसर के पद में अपनी 44 वर्ष की कर्तव्य निष्ठ सेवा को पूर्ण करने पर पीएससी अंजनिया के स्टॉफ व ग्रामीणो नें उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान रघुराज सिंह परिहार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया में निस्वार्थ भाव से अपने कार्य को निभानें पर ग्रामीणों ने उनकी सराहना की।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
Post Views: 145