दूसरी पत्नि को पुत्री बताकर कराई रजिस्ट्री

  • दूसरी पत्नि को पुत्री बताकर कराई गई रजिस्ट्री
  • कर्ज अदा करने व फौती कटवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप
  • महिलाओं से अंगूठा लगवाकर भूमि की हुई रजिस्ट्री

मंडला महावीर न्यूज 29. भूमि के क्रय विक्रय मामले में रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी सजग रहते हैं कि कोई फर्जीवाड़ा ना हो। वैंसे तो माना जाता है कि यहां गलतियां नहीं होती, लेकिन एक मामला जिले के निवास रजिस्ट्रार ऑफिस का सामने में आया है। यहां कालपी भैंसवाही की 90 वर्षीय बद्धो बाई गौंड़ एवं इनकी दो पुत्री रनिया बाई व सुमंत्री बाई गौंड़ के द्वारा कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया गया कि 14 सितंबर 2024 को मिहीलाल गौंड़ की मृत्यु हो गई है। जिससे अब मृतक की भूमि खसरा नवंबर 182 रकबा 0.2100, खसरा नं.155 रकबा 1.1800, खसरा नं.357 रकबा 0.0900, खसरा नं.447 रकबा 0.5000 हेक्टेयर के हकदार पत्नि बद्धो बाई एवं इनकी दो पुत्री हैं।

बताया गया कि सहकारी बैंक में मृतक का 63 हजार रुपए कर्ज था जिसे अदा करने की बात नगरार पौंडी बीजाडांडी निवासी रिटायर्ड टीचर मयूर सिंह गोठरिया द्वारा कही गई थी। इसके एवज में मृतक के दामाद मंगल सिंह, मयूर सिंह गोठरिया के घर काम करता था। इसी दौरान दिनांक 24.10.2024 को रिटायर्ड टीचर ने फौती कटवाने एवं कर्ज अदा करने के नाम पर उपरोक्त लोगों को निवास बुलाया और उक्त खसरे की भूमि को 3 लाख 25 हजार रुपए में अपने पुत्र कुलदीप गोठरिया आयु 34 वर्ष एवं अपनी दूसरी पत्नि सविता गोठरिया आयु 29 वर्ष के नाम विक्रयनामा की रजिस्ट्री करा ली गई है।

जिम्मेदारों से कर रहे शिकायत 

रजिस्ट्री पत्र के अनुसार पत्नि सविता 29 वर्षीय को पुत्री बताकर रजिस्ट्री करायी गई है। तीनों विक्रेता एवं एक गवाह मंगल सिंह निरक्षर एवं अनपढ़ हैं। अब ये अपने आप को ढगा हुआ महसूस करते हुए अनेक जिम्मेदारों से शिकायत कर रहे हैं। मामले का खुलासा तहसील न्यायालय निवास में उक्त भूमि के प्रमाणीकरण के दौरान हुआ।

रजिस्ट्री को निरस्त कराने की मांग 

जानकारी के अनुसार क्रेता एवं विक्रेता दोनों पक्ष आदिवासी समाज के हैं और क्रेता पक्ष ने इसाई धर्म अपना लिया है। शिकायत पत्र में उक्त रजिस्ट्री को निरस्त करने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इन निरक्षर महिलाओं को कौन और कैंसे न्याय दिलाता है, फिलहाल तो रजिस्ट्री हो चुकी है, आरोप कितना सहीं व गलत है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, अब पीडि़त लोगों को ग्राम के मुकद्दम सुरेश मरावी साथ दे रहे हैं।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles