नेशनल लोक अदालत में करें ज्यादा प्रकरणों का निराकण

Advertisements
  • नेशनल लोक अदालत में करें ज्यादा प्रकरणों का निराकण
  • नेशनल लोक अदालत के लिए बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देशन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मार्गदर्शन में आगामी 14 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश मनोज कुमार लडिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकरण के लिए आयोजित की गई थी।

बैठक में पद्मिनी सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास, उज्ज्वला उइके सहायक अभियोजन अधिकारी जीपी रजक, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बृजेश कुमार दुबे, सचिव अधिवक्ता संघ राजेश जैन, दुलारे दुबे, आनंद पाठक, नितेश चौरसिया, सौरभ राज कुशवाहा, विभा जैन इंद्रमणि दुबे मौजूद रहे।

बैठक में अध्यक्ष मनोज कुमार लडिया ने उपस्थित अधिवक्तागणों से कहा कि नेशनल लोक अदालत में पक्षकार को सुलह समझौते के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रेरित करें और 14 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण के निराकरण में सहयोग करें।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles