- माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंच चौकी महाआरती
मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में शुक्रवार को संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया। पंचचौकी महाआरती माहिष्मती घाट के मेकलसुता चौक, शंकरी चौक, अमृता चौक, रेवा चौक और नर्मदा चौक में संपन्न हुई। पंचचौकी महाआरती में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार, छात्र-छात्राएं और नागरिकगण शामिल हुए। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के आयोजन के अवसर पर दीपदान कर नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया।
नर्मदा अष्टक गान कर नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ऊँ जय जगदा नंदी आरती गाया गया। जय नर्मदे, जय जगदम्बा, जय नर्मदा की जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला विनोद मरावी, जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी, प्रफुल्ल मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।