जिले में गोप्रेनयोरशिप को दिया जाएगा बढ़ावा

Advertisements
  • गौ आधारित कृषि और गोसंवर्धन को जानने के लिए अध्ययन भ्रमण आयोजित
  • गौवंश रक्षा वर्ष अंर्तगत एक अभिनव पहल
  • जिले में गोप्रेनयोरशिप को दिया जाएगा बढ़ावा

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश शासन के द्वारा गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल 2024 से 29 मार्च 2025 तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाने के साथ ही गौवंश और गौरक्षा से संबंधित घोषणाएं की गईं हैं। जिसके तहत वर्ष 2024-25 को गौ रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गौ रक्षा वर्ष में जिले में गोआधारित कृषि और गोसंवर्धन को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक उद्यमी और कार्यकर्ताओं ने पहल की है। इसी कड़ी में गोआधारित कृषि और गोसंवर्धन के विभिन्न आयामों को जानने के लिए एक अध्ययन दल विगत दिवस गो-विज्ञान अनुसंधान केन्द्र, देवलापार प्रवास पर गया।

अध्ययन दल ने गौ शाला प्रबंधन, गौआधारित कृषि और पंचगव्य उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। गो-विज्ञान केन्द्र में देशी नस्ल के गायों का संरक्षण कार्य किया जा रहा है। यहां पुंगनूर गाय का भी संरक्षण किया जा रहा है। अध्ययन दल में गजेन्द्र गुप्ता, सौरभ चटर्जी, रेनु कछवाहा और राजा शुक्ला शामिल रहे। अध्ययन दल गो-विज्ञान केन्द्र में आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में भी शामिल हुआ।

गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गौवंश रक्षा वर्ष में जिले में गोप्रेनयोरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। गोप्रेननयोरशिप में पंचगव्य उत्पादों के निमार्ण एवं विपणन तथा गौआधारित कृषि और गोसंवर्धन के लिए वर्ष भर विशेष प्रयास किया जाएगा।


 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles