- देवउठनी एकादशी से प्रारंभ होगी पंचचौकी महाआरती
- महिष्मति घाट में पंचचौकी महाआरती की रिहर्सल
मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा नदी के महिष्मति घाट में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष शनिवार को महिष्मति घाट में पुजारियों के द्वारा पंचचौकी महाआरती का रिहर्सल किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा जी की महाआरती की गई।
पंच चौकी महाआरती के द्वारा माँ नर्मदा जी के समक्ष सावधान मुद्रा में होकर आरती उतारी गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, समाजसेवी उमाशंकर सिंधिया, पुहुप सिंह भारत सहित पुजारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post Views: 300