किड्जी प्ले स्कूल में आयोजित दीवाली सेलिब्रेशन में छात्र-छात्राओं एवं माताओं ने हाथों से बनाया तोरण, लैंप, फोटो फ्रेम, वाल हेंगिंग, सजाई पूजा की थाली
- दीपवाली महोत्सव के माध्यम से दिया पर्यावरण के लिए जागरुकता संदेश
मंडला महावीर न्यूज 29. किडजी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स में सोमवार को दीपावली सेलिब्रेशन विशेष रूप से मनाया गया। दीपावली महोत्सव के अवसर पर खास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर आनंदपूर्वक भाग लिया, इस अद्भुत आयोजन में प्ले गु्रप के छात्र छात्राओं ने माताओं के साथ तोरण बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं नर्सरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने माताओं के साथ पूजन थाली सजाई।
इसी क्रम में जूनियर केजी के बच्चों ने माताओं के साथ लैंप बनाने में अपनी रचनात्मकता कला प्रदर्शित की और सीनियर केजी वर्ग की माताओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें अनुपयोगी सामग्री से अपनी कला दिखाते हुए उपयोगी वस्तु बनाने पर विशेष फोकस रहा। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण को रोकना रहा। इस समारोह के आयोजन से पहले पूरे सप्ताह विभिन्न कक्षाओं में दीपावली महोत्सव से संबंधित अनेको गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें मिट्टी के दिए, शुभ लाभ, वॉल हैंगिंग, दीपावली शुभकामनाएं कार्ड, फैमिली फोटो फ्रेम, दीपावली स्पीच, कविता पाठ आदि प्रमुख हैं।
इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य स्कूल के नन्हें बच्चों को भारत की संस्कृति, पर्व की परंपराओं और दीपावली के महत्व से परिचित कराना रहा। इन गतिविधियों ने बच्चों की रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति, सहयोग कौशल, फाइन मोटर स्किल्स, संज्ञानात्मक कौशल और व्यक्तिगत सामाजिक भावनात्मक कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास को और भी मजबूत बनाने में दृढ़ता और प्रबलता उत्पन्न होती है जो कि नन्हें बच्चों के सुनहरे भविष्य की मजबूत नींव साबित होगी। किड्जी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स के इस अनूठे आयोजन ने न केवल छात्र छात्राओं बल्कि मां अभिभावक के लिए भी दीपावली का पर्व विशेष बना दिया। आयोजन में अभिभावकों को सरप्राइज उपहार भी दिए गए। दीपावली सेलिब्रेशन के आयोजन में स्कूल प्राचार्या शालिनी शुक्ला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी, टीचर्स एवं स्कूल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
दीपावली थीम पर किया डेकोरेशन
दीपावली के अवसर पर इस अद्भुत आयोजन में स्कूल को आयोजन के अनुसार विभिन्न कलर और दीपों, विभिन्न तरह के फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया,इस अवसर पर दीपावली से संबंधित पूजन सामग्री के साथ डेकोरेशन काफी मनमोहक रहा, इस अवसर पर अभिभावकों को टीका वंदन एवं फूलों से स्वागत अभिनंदन किया गया। जिससे अभिभावक अभिभूत हुए, इसके बाद अभिभावकों को आयोजन में शामिल करके रोचक बनाया गया।
अभिभावकों ने उत्साह के साथ दिखाई अपनी कला
दीवाली सेलिब्रेशन के आयोजन पर छात्र-छात्राओं के साथ मां अभिभावकों को शामिल होने का अवसर मिला,अभिभावकों ने बताया कि आज अपने बच्चों के कारण हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, इसको लेकर हम काफी उत्सुक रहे और अपनी बेहतर कला के साथ बच्चों को भी विभिन्न एक्टिविटी और दीपावली पर्व से संबंधित सामग्री डेकोरेशन के निर्माण में सहयोग किया, बच्चों के साथ हमको भी शामिल किया गया उसको लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
मोंटफोर्ट विद्यालय में मनाया दीपोत्सव
प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विद्यालय में दीवाली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन उप प्राचार्य ब्रदर आनंद कोर्डिनेटर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं द्वारा भगवान राम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी की छात्राओं ने संयुक्त रूप से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं तथा पांचवी के छात्र छात्राओं ने सुंदर और मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा आठवीं की छात्राओं ने दीपावली पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन ने अभिभाषण में सर्वप्रथम सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और बताया की दीपावली अंधेरे पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार है जिस प्रकार दिया अंधेरे में प्रकाश फैलता है वैसे ही सभी छात्र अपने ज्ञान से इस समाज में प्रकाश फैला सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन उप प्राचार्य ब्रदर आनंद कोर्डिनेटर एवंजीलीन कुशराम, राहत कुरेशी, प्रीति राय, शाला प्रबंधन, समस्त शाला स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।