- पाठशालाओं के बच्चों में दिखा धर्म के प्रति उत्साह, की सराहना
- चातुर्मास के मध्य दो दिवसीय ज्ञान का यज्ञ पाठशाला अधिवेशन संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. निर्यापक मुनिश्री समतासागर महाराज के सानिध्य में ब्रती नगरी पिंडरई में चातुर्मास के मध्य दो दिवसीय ज्ञान का यज्ञ पाठशाला आयोजित किया गया। जिसमें देश के लगभग 45 पाठशालाओं के करीब 350 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुये। इस अवसर पर पाठशालाओं के बच्चों ने धार्मिक एवं राष्ट्रीय चेतना को जगाने वाली प्रस्तुतियां दी, जिसकी सभी ने सराहना की। समिति द्वारा उन सभी पाठशालाओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर निर्यापक श्रमण मुनिश्री समतासागर महाराज, ऐलक श्री निश्चयसागर महाराज एवं ऐलक श्री निजानंदसागर महाराज संघस्थ अनूप, मनोज, कार्यक्रम में सहयोगी भरत सागर, वीरेंद्र शास्त्री, अजय का सहयोग रहा।
आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन आचार्य गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन व मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन कटनी की उपस्थित रही। उन्होंने प्रत्येक पाठशालाओं को प्रभावना के लिये अपनी ओर राशि देते हुए घोषणा की जो भी पाठशाला आगे बढ़कर धर्म की प्रभावना करेंगे, उनको आगे भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पुण्यार्जक के रुप में सिंघई प्रद्युम्न कुमार जैन, दीपक कुमार जैन, मुकेश जैन ने पाठशालाओं के बच्चों की प्रस्तुतियों पर अपना संतोष जाहिर किया। कार्यक्रम में बच्चों में धर्म के प्रति उत्साह के लिए उत्साहवर्धन किया।
साधु सेवा समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र, मप्र के कई नगरों की पाठशाला के साथ पिंडरई व कटनी की पाठशालाओं ने विशेष प्रस्तुतियां दी। इसके बाद रैली के रुप में सभी पाठशालाओं के बच्चों ने पथ संचालन किया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष चौधरी कैलाश चंद जैन द्वारा सभी पाठशालाओं के बच्चों द्वारा अधिवेशन के द्वितीय दिवस में सुबह संत निवास से प्रभात फेरी निकाली गई जो कि नगर भ्रमण करते हुए श्री विद्या स्वभाव भवन पहुंची जहां पर पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।