साप्ताहिक बाजार अवैध वसूली की जांच कार्रवाई अटकी

  • साप्ताहिक बाजार अवैध वसूली की जांच कार्रवाई अटकी
  • बाजार वसूली का मामला नगर लोगों में बना चर्चा का विषय

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस नगर परिषद बम्हनीबंजर की साप्ताहिक बाजार की अवैध वसूली की शिकायत बम्हनी थाना में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद जांच का आश्वसन दिया गया थ, लेकिन आज दिनांक तक जांच नहीं कराई गई। जिसके कारण साप्ताहिक बाजार में होने वाली अवैध वसूली पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जांच कार्रवाई ना होने से भविष्य में अवैध वसूली पर रोक नहीं लग पायेगी।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा साप्ताहिक बाजार की वसूली के लिए लगाए गए कर्मचारी द्वारा मनमानी वसूली की जा रही थी। इसकी जानकारी होने बाद ठेकेदार ने अपने ही कर्मचारी की शिकायत एक सप्ताह पहले दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक जांच की प्रक्रिया अटकी हुई है। जिससे साप्ताहिक बाजार की अवैध वसूली का खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है। वहीं ठेकेदार ने एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मुझे ब्लेकमेल किया जा रहा है और शिकायतकर्ता आशीष वरकडे के द्वारा 423 क्रमांक की किसी अन्य ठेका की रसीदें में मनचाहा शुल्क लिखकर ठेकेदार को बदनाम किया जा रहा है जबकि 422 और 423 रसीद क्रमांक मेरे नाम से इशू नहीं हुई है। नगर परिषद का कहना है कि ठेकेदार को वसूली के लिए 430, 431, 432 और 433 क्रमांक की रसीदें दी गई है। और आगे की जांच की जा रही है। जिसके बाद अब नगर में अवैध वसूली की चर्चाओं का विषय बना हुआ है। मांग की गई है कि इस मामले की जल्द जांच कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles