राइजिंग भारत के मंच पर बोले एस. जयशंकर, इस तरह दिख रही दक्षिण भारत में बदलाव की लहर 

Advertisements

नई दिल्‍ली. न्यूज18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 के मंच से विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले कि दक्षिण में राजनीतिक राय बदल रही है. भाजपा कभी सभी राज्‍यों के लिए नई पार्टी थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है.  अभी कोयंबटूर और पलक्‍कड़ में हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के रोड शो मौजूद लोगों की भीड़ यह साबित कर रही है कि दक्षिण भारत में बदलाव ही लहर है.

विदेश मंत्री बोले पिछले पांच वर्षों में पूरे देश का भ्रमण किया है. मैंने पाया कि देश के आम लोग खुश हैं. उसके कई कारण हैं. पहला देश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने लगी हैं. गांव-गांव में पानी हो, बिजली हो, सड़कें हो या फिर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सेवाएं हों. सभी सुविधाएं आम आदमी को मिल रही हैं. देश में यह बड़ा बदलाव हुआ है.

दूसरा एक बड़ा कारण जी 20 समिट भी रहा है. इसे दिल्‍ली के बाहर छोटे छोटे शहरों में ले जाया गया. इस तरह देश के साथ साथ छोटे शहरों को विश्‍व स्‍तर पर पहचान मिली है. विश्‍व में भारत को अलग पहचान दी है. इसके अलावा कोरोना के दौरान दूसरे देशों में वैक्‍सीन देना हो या आक्‍सीजन पहुंचाना हो. भारत के इस पहल से दूसरे देशों के साथ संबंध बेहतर हुए हैं. जी 20 एक तरह से जन भागीदारी की तरह रहा है. कोराना से पूरे विश्‍व का विकास प्रभावित हुआ है, लेकिन जी20 समिट ने विकास को दोबारा गति देने का काम किया है.

Tags: Rising Bharat Summit, Rising India

Source link

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles