मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट

मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग की ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया-श्रीमती संपतिया उइके

  • मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट

मंडला महावीर न्यूज 29. नरेंद्र मोदी सरकार के 2025-26 के बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था है। युवा अन्नदाता और नारी युवा, किसान, महिला, देश के गरीबों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है।

नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय अर्थात पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोडकऱ प्रति माह 1 लाख रुपये की औसत आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाता को कर में 80,000 रुपये का लाभ मिलेगा। 16 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 50,000 का लाभ मिलेगा। वही 18 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 का लाभ मिलेगा। 20 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 90,000 रुपये का लाभ मिलेगा। वही 25 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

मंत्री उइके ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना शुरू करेगी। इस योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिले शामिल होंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। तुअर, उड़द और मसूर जैसे कृषि उत्पाद पर विशेष ध्यान देते हुए दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह ऐतिहासिक बजट है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला महामंत्री नीरज मरकाम और सीए धीरज अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment