गिद्ध गणना, धर्म कर्म, राजनीति, अपराध, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
गिद्धों के संरक्षण की कवायद, बैठे गिद्धों की होगी गणना
- शीतकालीन गणना 17 फरवरी से, ग्रीष्मकालीन गणना 29 अप्रैल को
- विगत वर्ष दिखे फरवरी में 185 और अप्रैल में 238 गिद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. पूरी दुनिया में गिद्धों को विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है। शेष बचे गिद्धों को संरक्षित करने संबंधित विभाग पुरजोर प्रयास कर रहा है। भारत देश में घटती गिद्धों की जनसंख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश में 2015 से इनके संरक्षण के उपाय किये जा रहे हैं। तब से हर दो वर्ष में इनकी गणना की जाती है। गिद्धों की गणना दो चरणों में होती है। एक चरण ठंड के मौसम में और दूसरा गर्मी के मौसम में की जाती है। जिससे देश में गिद्धों को संरक्षित करके इन्हें विलुप्त प्रजाति की श्रेणी से अलग किया जा सके।
जानकारी अनुसार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला साल, सागौन समेत अनेक वनोषौधियों की खूबसूरती से यहां की प्राकृतिक में चार चांद लगा रहे है। अनेक वनांचल क्षेत्रों में प्राकृतिक के अद्भूत नजारे के साथ अनेक प्रकार के वन्य प्राणी, पक्षी की भी भरमार है। जिसके लिए जिले की पहचान है। यहां देशी, विदेशी पर्यटकों की आमद साल भर होती है। मंडला जिला प्राकृतिक रूप से समृद्ध है और यहां बाघ, तेंदुआ, बारासिंघा, चीतल, हाथी, हिरण समेत अनेक प्रकार के वन्य प्राणियों और पक्षियों की कमी नहीं है। जिले में विलुप्त होने वाले वन्य प्राणियों और पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष उनकी गणना की जाती है।
बताया गया कि मंडला जिले में भी विलुप्त होते गिद्धों का प्रवास है। जिनके संरक्षण के लिए वन विभाग, कान्हा प्रबंधन कवायद कर रहा है। वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश में शुरू हुई गिद्धों के संरक्षण की पहल के बाद मंडला जिले में भी वर्ष 2016 से गिद्धों के संरक्षण के लिए योजना बनाकर प्रयास किया जा रहा है। विगत वर्ष फरवरी 2024 में हुई तीन दिवसीय गिद्ध गणना में कान्हा पार्क क्षेत्र में 185 गिद्ध देखे गए हैं, जो विगत चार वर्ष पूर्व हुए गणना के मुताबिक उल्लेखनीय रहा।
बैठे गिद्धों की होगी गणना
बताया गया कि जिले में विलुप्त प्रजाति के गिद्धों के संरक्षण के लिए प्रयास किये जा रहे है। देश में वर्ष 2000 से लेकर 2015 तक अधिकांश गिद्ध विलुप्त हो गये थे। इन्हीं गिद्धों के संरक्षण के लिए मंडला जिले में वर्ष 2016 से इनकी गणना की कार्ययोजना बनाई गई। जिसके बाद हर दो साल में गिद्ध गणना की जा रही है। गिद्धों की गणना इस वर्ष 2025 के प्रथम चरण में तीन दिवसीय 17 से 19 फरवरी तक की जाएगी। जिसमें कान्हा नेशनल पार्क, पूर्व सामान्य वनमंडल, पश्चिम सामान्य वनमंडल में गिद्धों की गणना होगी। जिसमें विभागके वनकर्मी चिन्हित आवास स्थल पर पहुंचकर उन्होंने दूरबीन कैमरे की मदद से घोंसले, चट्टान और पेड़ पर बैठे गिद्ध की गणना करेंगे। वहीं उड़ते हुए गिद्ध को गणना में शामिल नहीं किया जाएगा।
गिद्धों की गणना की ये है कार्ययोजना
बताया गया कि गिद्धों की गणना इस वर्ष दो बार की जाएगी। जिसमें शीतकालीन गणना तीन दिवसीय 17 से 19 फरवरी और दूसरी गणना एक दिवसीय 29 अप्रैल को की जाएगी। गिद्धों की गणना बीट प्रभारी और मैदानी अमला सुबह अपने बीट पहुंचकर सुबह सात बजे से गणना शुरू कर 8 बजे गणना समाप्त करेंगे। इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां चट्टान है वहां 9 बजे तक गणना की जाएगी। तीन दिनों तक चिन्हित आवास स्थलों पर गिद्धों की गणना की जाएगी। यहां प्रशिक्षित मैदानी अमला पेड़ और चट्टानों पर बैठे गिद्धों को गणना में शामिल करेगा। उड़ते हुए गिद्ध गणना में शामिल नहीं किए जाएंगे। गिद्ध और आवास स्थल की गणना के दौरान प्रपत्र भरे जाएंगे। तीन दिन में जिस दिन सबसे ज्यादा गिद्ध गणना में आएंगे, वही संख्या गिद्धों की मानी जाएगी। गिद्धों के गणना की जानकारी एकत्र कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेजी जाएगी।
गिद्धों के संरक्षण के लिए शुरू की गणना
देश में विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण के लिए वर्ष में दो बार इनकी गणना शुरू की गई है। गिद्ध प्राकृतिक सफाई करने वाला पक्षी है। मरे हुये पशु को गिद्ध खाते है। इसका पाचन तंत्र बहुत मजबूत होता है। मवेशियों को बीमार होने की स्थिति दर्द निवारक दवा डाइक्लोफेनिक दी जाती थी। गिद्ध द्वारा मरे मवेशियों को खाने के कारण उनकी भी मौत हो जाती थी। इससे लगातार गिद्ध विलुप्त होते गए। इसके बाद सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए गणना शुरू की है। पहले गणना एक दिवसीय होती रही है अब इसे बढ़ाकर तीन दिवसीय कर दिया गया है। गिद्ध की गणना दो चरणों में की जा रही है। इसी के आधार पर गिद्ध के संरक्षण की पूरी कार्य योजना बनाई गई है। मंडला जिले में देशी गिद्ध और सफेद गिद्धों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस गणना में भी सभी वनमंडल में इसी प्रजाति के गिद्ध दिखते है।
विगत वर्ष दिखे 423 गिद्ध
विगत वर्ष फरवरी और अप्रैल में गिद्धों की गणना की गई। जिसमें कान्हा पार्क के 33 आवास स्थलों में मुख्यत: 4 प्रजाति के गिद्ध मिले हैं। बताया गया कि विगत चार वर्ष पहले 2021 में हुए सर्वेक्षण में गिद्धों की संख्या 98 थी, जो विगत वर्ष सर्वेक्षण में बढ़कर 185 हो गई है। इसके साथ ही विगत वर्ष प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना 28 अप्रेल से एक मई तक की गई। जिसमें कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 238 गिद्ध मिले हैं। गणना के बाद कान्हा नेशनल पार्क में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 17 फरवरी से शुरू होने वाली गिद्धों की गणना में इस वर्ष भी गिद्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। गिद्ध गणना के बाद इसकी सही जानकारी मिल सकेगी।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी निकला करोड़पति
- ईओडब्ल्यू जबलपुर की कार्रवाई में 3 करोड़ 5 लाख की संपत्ति जप्त
- नगर परिषद बिछिया में गबन के आरोप में जमानत पर है आरोपी
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिला मुख्यालय में ईओडब्ल्यू जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और चिटफंड कंपनी के संचालक के घर पर छापामार कार्रवाई की गई। बिछिया नगर परिषद में कार्यरत पूर्व कर्मचारी शिव झारिया लाखों के गबन मामले में जमानत पर हैं। शिव झारिया द्वारा शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी किया जा रहा है। ईओडब्ल्यू जबलपुर द्वारा दस्तावेजो की जांच करते हुए कार्रवाई की। कार्रवाई में वेतनभोगी कर्मचारी के घर कुबेर का खजाना मिला।
जानकारी अनुसार नगर परिषद बिछिया में पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिवकुमार झारिया के घर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की 17 सदस्यी टीम सुबह 6 पहुंची। जहां जांच करते हुए पूर्व वेतन भोगी कर्मचारी के घर से 3 करोड़ 5 लाख की चल अचल संपत्ति मिली है। शनिवार को सुबह से शाम तक की ईओडब्ल्यू टीम की जांच चली। आरोपी के निवास एवं व्यवसायिक स्थानों पर सर्चिंग के दौरान मकान, वाहन, बैंक खाते, कम्पनियों के संबंध में जानकारी ली। मिली जानकारी एवं दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद करीब 3 करोड़ 5 लाख की संपत्ति के होने का अनुमान है।
1200 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली
बताया गया कि शिव कुमार झारिया दैनिक वेतन भोगी नगर पालिका बिछिया में पदस्थ रहा है। जहां पर करीब 30 लाख के गबन का आरोप लगा जिसका मामला न्यायालय में लंबित है। वर्तमान में जमानत में जेल से बाहर है। इसके पूर्व शिव कुमार कैशियर मनरेगा मोगांव जनपद के पद पर रहते हुए आर्थिक अनियमितताएं भी की थी। शिकायत है कि यहां कार्य के दौरान आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गई। डीएससपी एवी सिंह ने बताया कि आरोपी शिवकुमार की जांच के दौरान वैधानिक आय से 1200 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति पाये जाने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी के निवास स्थान एवं व्यवसायिक स्थलों पर सर्च किया गया। आरोपी और उसके परिजनों के नाम से चल-अचल सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त हुई। जिसमें 1 भवन तथा 4 रहवासी प्लॉट कुल कीमत लगभग 50 लाख 57 हजार 858 रुपए के साथ 29 लाख 72 हजार रुपएकी बीमा पॉलसी, पांच लाख की एफडीआर की जानकारी मिली है।
करोड़ो का असामी है आरोपी
बताया गया कि आरोपी शिवांगी ट्रेवल्स का डायरेक्टर है, जिसकी कम्पनी दिल्ली में 4 ईनोवा किस्टा वाहनों का संचालन कर रही है। वाहनों की कुल कीमत एक रोड़ 5 लाख रुपए है। आरोपी के नाम से एमजी हेक्टर ग्लोस्टर वाहन कीमत 45 लाख 23 हजार 768 रुपए है। आरोपी के विभिन्न कम्पनी की भी जांच की जा रही है। आरोपी शिवांशी ग्रीन सॉल्यूशन और शिवांशी इंडिया निधी प्रायवेट लिमिटेड में डायरेक्टर है। शिवांशी ग्रीन सॉल्यूशन सोलर पेनल लगाने का कार्य करती है। शिवांशी इंडिया निधी प्रायवेट लिमिटेड बैंकिग व्यवसाय का कार्य करती है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है। इसके अलावा 32 लाख 85 हजार की नगद और ज्वेलरी मिली है। सर्च कार्रवाई में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर से डीएसपी मंजीत सिंह, डीएसपी एवी सिंह, डीएसपी एस एस धामी, डीएसपी लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रेरणा पाण्डेय, इंस्पेक्टर मोमेन्द्र मर्सकोले, इंस्पेक्टर छविकांति आर्को, इंस्पेक्टर किर्ति शुक्ला, सब इंस्पेक्टर विशाखा तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।
सह आरोपी हैं शिवकुमार
शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वे बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। यहां पर शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षो के लेखा जोखा की जाँच की थी। इस जांच में करीब 37 लाख रुपयों का गबन सामने आया जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।
एएनसी पंजीयन अनमोल एप में करने के दिए निर्देश
- स्वास्थ्य सेवाओं का किया जाए सफल क्रियान्वयन
- नारायणगंज सेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत नारायणगंज सेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण समेत अन्य संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नारायणगंज सेक्टर की सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। नारायणगंज सामुदायिक केन्द्र में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएचओ खुशबू मरकाम, शाहिद हुसैन, एएनएम राजकुमारी आर्मो, माधुरी सोनी, योगिता नागवंशी, नीलम ठाकुर, सावित्री मरकाम, सुपरवाईजर मदनलाल परते मौजूद रहे।
आयोजित समीक्षा बैठक सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में सुपरवाईजर मदनलाल परते ने उपस्थित सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर से स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई। बैठक में कहां कि अनमोल एप में एएनसी पंजीयन करना अनिवार्य है, एएनसी की प्रथम त्रिमाही में एण्ट्री, एएनसी चौथी जांच की एण्ट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीआर, सीडीआर की जानकारी सभी उपस्थित कर्मचारियों से ली गई।
गंभीर गर्भवती केस समय में रैफर करें
समीक्षा बैठक में घर में होने वाले प्रसव की जानकारी ली गई। इसके साथ ही वीएचएनडी सत्रों में औषधी एवं वैक्सीन की सूची मांगी गई। बैठक में सभी सीएचओ, एएनएम को निर्देशित करते हुए कहां कि ग्राम के गंभीर गर्भवती केस समय रहते उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में रैफर करें, जिससे उन्हें समय में उपचार मिल सके। इसके साथ ही बाल मृत्यु की समीक्षा की गई। एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए गृह भेंट करने, आरबीएसके मोबाईल टीम द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्य में प्रगति लाने के निर्देश
स्वास्थ्य कर्मचारियों की साप्ताहिक कार्य की समीक्षा करते हुए मलेरिया प्रभारी एससी जैन के द्वारा 70 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले गांवो की जानकारी दी गई। जिसमें शंकरगंज, सलैया, कछारी, बरौंची, ग्वारा माल में 70 प्रतिशत से कम कार्य किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए है कि कार्य में प्रगति लाए। समय सीमा में अपना कार्य पूर्ण करें। नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी के द्वारा उपस्थित सीएचओ एवं एएनएम को मिशन नेत्र ज्योति की जानकारी के साथ गूगल मेप में एंट्री करने के निर्देश दिए गए।
प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का लिया निर्णय
- नेशनल लोक अदालत की तैयारी के लिए बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर भुआबिछिया में बैठक आयोजित की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भुआबिछिया मीनल गजबीर ने न्यायालय में लंबित एवं राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिवक्तागणों से चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से चैक बाउंस एवं आपराधिक व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर प्री सिटिंग बैठक आयोजित कर निराकरण कराने के संबंध में निर्णय लिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्तागणों से अपील की कि वे अपने अपने पक्षकारों को लोक अदालत आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराएं और लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय चौरसिया, सचिव पीयूष पांडेय, बलराम शर्मा, जेपीएन मिश्रा, आरपी नंदा, दिलीप कोर्वे, रक्षा कोष्ठा, विनय यादव, नीलेश गिरी, नंदलाल झारिया, थानेश्वर तेकाम, योगेश तेकाम, रामकुमार यादव अधिवक्तागण उपस्थित थे।
कार्यकर्ता भाजपा के लिए हमेसा देव तुल्य है
- नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद कुलस्ते
मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय जनता पार्टी मंडला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रफुल मिश्रा का भाजपा मंडल बीजाडांडी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीजाडांडी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए।
स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रफुल मिश्रा का जोरदार स्वागत किया। बैंड बाजे के साथ रैली निकालते हुए बीजाडांडी क्षेत्र का भ्रमण कराया। इसके बाद रैली सभा का रूप ली।
बताया गया कि आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वं केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कार्यकर्ता रीड की हड्डी होते है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कार्यकर्ता भाजपा के लिए हमेशा देव तुल्य है।
जहां शिवजी की कृपा है, वहां बैर भाव हो ही नहीं सकता
- नीमवाली माता मंदिर प्रांगण में श्री शिवपुराण का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. नीमवाली माता मंदिर प्रांगण हनुमानजी वार्ड में नीमवाली महिला मंडल समिति द्वारा नवदिवसीय श्री महापुराण का समापन कथा, हवन, पूजन, पूर्णाहूति, भंडारे के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर सुबह कथा का वाचन करते हुए आचार्य दिवाकर चौबे ने कहा कि शिव परिवार के चित्र को देखकर आप एक बात समझिए परिवार कितना प्रेम है। बैर भाव होते हुए भी सब लोग एक दूसरे के प्रेमी बने हुए हैं। शिवजी के परिवार में जितने भी हैं सब एक दूसरे से बैर रखते हैं। शिवजी का वाहन नंदी है, वहीं जगदंबा का वाहन सिंह है, सिंह गाय, बैल को देखकर खा जाता है। आज तक शिवजी के परिवार में ऐसा नहीं हुआ।
कथा में आगे बताया कि गणपति जी का वाहन मूसक है। शिवजी के गले में रहने वाला सर्प नागराज है। इनका भी बहुत बड़ा बैर है। लेकिन आज तक मूसक और नागराज का कोई युद्ध नहीं हुआ। गणेश जी वाहन मूसक है, ठीक वैसे ही कार्तिकेय जी का वाहन मोर है। शंकर जी के गले में रहने वाला सांप मोर का बहुत बड़े दुश्मन है। मोर सांप को मारके खा जाता है, लेकिन देखिए कितना प्रेम सभी में है। भगवान शिवजी के होने कारण बैर किसी के भीतर बढ़ा ही नहीं। जहां पर शिवजी है, जहां उनकी कृपा है वहां बैर भाव हो ही नहीं सकता। शिव महापुराण हमें यही सिखाती है।
काशी में हरीश्वर शिवलिंग के दर्शन जरूर करें
कथा में आचार्य दिवाकर चौबे ने बताया कि आप जब कभी काशी जाएं तो हरीश्वर शिवलिंग के दर्शन करने जरूर जाएं। हरीश्वर का मतलब भगवान हरी के ईश्वर। उनके प्रादुर्भाव के बारे में बताया। विष्णु जी ने शंकर जी से सुदर्शन चक्र की प्राप्ति की थी। शिवजी ने विष्णु जी को उपहार में सुदर्शन चक्र दिया था। प्राचीन समय में राक्षस बहुत बलवान हो गए थे, उन्होंने देवताओं को बहुत कष्ट पहुंचाया, प्रताडि़त किया। देवतागण यत्र तत्र भागे और अंत में भगवान नारायण की शरण में गए। नारायण सब देवताओं के रक्षक थे। देवता भगवान नारायण के पास जाकर प्रणाम किए बोल प्रभू आप ही हमारी रक्षा की जिए। भगवान नारायण सक्षम नहीं थे कि युद्ध कर सकें। तब भगवान नारायण ने विचार किया कि कोई अस्त्र मेरे पास आ जाए जिससे मैं राक्षसों का वध कर सकूं। उन्होंने सोचा कि यदि मुझे राक्षसों को मारना है तो शंकर जी की आराधना कर उनसे ही कोई अस्त्र लेना होगा। तब वह शक्ति संपन्न अस्त्र हमारी सहायता कर सकेगा। भगवान श्री नारायण ने काशी की भूमि में अर्चन करना प्रारंभ किया।
शंकर जी को चढाया एक नेत्र
शंकर जी को प्रसन्न करने वाला अर्चन करना प्रारंभ किया। भगवान शंकर जी को कमल प्रिय है। मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शंकर को कमल चढ़ाया जाए तो वह पूर्ण होती है। एक हजार की संख्या में कमल पुष्पों का अर्चन विष्णु जी कर रहे थे। गंगा तट में बैठकर पूजन किया और पूजन के दौरान एक हजार कमल पुष्प रखकर एक एक नम: करते हुए उन पुष्पों को चढ़ा दिए। 100, 200, 900 पुष्प् चढ़ा दिए। अंतिम बार पुष्प चढ़ाए तो उनकी संख्या 999 हो गई। एक पुष्प कम हो गया। मतलब सहस्त्र अर्चन नहीं हुआ। नारायण ने विचार किया कि कैसा करें, भगवान नारायण ने धर्मसंकट हो गया, भगवान नारायण का नाम है कमल नयन, भगवान के नेत्र कमल के पुष्पों के समान सुंदर नेत्र हैं, तो भगवान ने विचार करते हुए अपना दाहिना नेत्र निकाल लिया। ये सोचकर कि एक पुष्प कम है, तो मेरे नेत्र कमल की भांति है, तो कमल भांति पुष्प चढ़ा रहा हूं। जैसे ही शंकर जी को एक नेत्र चढाया, भूमि को विदीर्ण करते हुए भगवान भोलेनाथ प्रगट हो गए। प्रगट होकर भोलेनाथ ने विष्णु जी को नेत्र वापस दिया। तब विष्णु जी को भगवान भोले नाथ ने शत्रुओं के वध करने के लिए सुदर्शन चक्र भगवान नारायण को प्रदान किया। कथा समाप्ति के बाद हवन किया गया और फिर बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी पाई।
सब्जी मंडी के लिए नगर पालिका में जगह नहीं, व्यापारी किसानों को नुकसान
- थोक व्यापारियों ने चटूआमार में सब्जी मंडी के लिए मांगी जगह
- बाहर के व्यापाािरयों को नहीं मिल रही जगह, सड़क में ही सीमटा पूरा व्यापार
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी बाजार के लिए कोई चिन्हित स्थान नहीं हागगंज बाजार में 1980 के आसपास पान व्यापारियों के लिए शेड का निर्माण किया गया था। वहीं कुछ व्यापारी सब्जी की दुकान लगा रहे हैं। शेष व्यापारी सड़क में व्यापार करने को मजबूर हैं। यहां तक की थोक व्यापारियों के लिए भी जगह उपलब्ध नहीं है। जिसका असर किसानों की आय पर भी पड़ रहा है। व्यवस्थित सब्जी मंडी की मांग को लेकर थोक सब्जी व्यापारी कलेक्टर को मंगलवार को आवेदन देने पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि शहर का सब्जी बाजार आम जन के साथ व्यापारियों के लिए भी मुसीबत है। 70 फीसदी सब्जी बाजार सड़क में संचालित हो रहा है। जिससे स्थाई व्यापारी भी परेशान है। यहां तक की थोक व्यापार के लिए भी जगह की कमी है। थोक व्यापारी सुबह 4 बजे से 10 बजे तक ही व्यापार कर पा रहे हैं। जगह न होने के कारण उन्हें अपना पूरा माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 4 बजे से 10 बजे तक 6 घंटे में करना पड़ता है। 10 बजे के बाद 60 प्रतिशत सब्जी का थोक व्यापार बंद हो जाता है। जिसका नुकसान किसानों को भी हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सब्जी बाजार में बडे वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं है। सड़क में दूसरे दुकानो के सामने वाहन लगाकर लोडिंग अनलोडिंग करनी होती है। जैसे ही दूसरे दूकानो का खुलने का समय होता है वैसे ही काम बंद करना पड़ता है। जिससे थोक व्यापारियों के साथ उनके कर्मचारी भी परेशान है। पैकिंग व अन्य कार्य के लिए जगह न मिलने के कारण बाहर के व्यापारी भी बाजार नहीं पहुंचते हैं। किसान जल्द बाजी में स्थानीय व्यापारियों को ही ओने पौने दाम में उपज बेंचकर चले जाते हैं।
चाटूआमार में जगह की मांग
थोक व्यापारी सब्जी के थोक व्यापार के लिए शहर से बाहर नेशनल हाइवे के समीप जगह की मांग कर रहे हैं। चाटूआमार में कृषि उपज मंडी के लिए प्रस्तावित स्थान में ही सब्जी बाजार के लिए जगह निर्धारित की गई। लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंधिया का कहना है कि चाटूआमर में लगभग १५ एकड़ शासकीय जमीन है। जहां १२ एकड़ कृषि उपज मंडी व तीन एकड़ थोक सब्जी व्यापारियों के लिए जगह दी जा रही है। जो की पर्याप्त नहीं है। शासन से मांग की जा रही है कि सब्जी व्यापारियों के लिए पांच एकड़ की जगह दी जाए। ताकि कम से कम २०-२५ साल एक ही स्थान में रहकर व्यापार कर सकें। जगह कम होने पर भविष्य में फिर से थोक बाजार को स्थांतरित करना पड़ सकता है। इस प्रक्रिया से व्यापारी सिर्फ परेशान ही होते रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि नो एंट्री भी बाजार के लिए बाधा है। कुछ सब्जी एक या दो दिन ही स्टोर की जा सकती है। अगर बाहर से आने वाला वाहन नो एंट्री में फंस गया तो उसका एक दिन पूरा खराब हो जाता है। दिन में व्यापार की कोई संभावना नहीं रहती है।
हॉकर जोन का नहीं कर रहे उपयोग
वर्तमान में सब्जी बाजार सड़क में ही लग रही है। रेड़क्रास के सामने से जिला अस्पताल मार्ग में ३०० से अधिक व्यापारी दुकान लगाते हैं। बाजार ठेका लेने वाले ठेकेदार वसूली भी करते हैं। लेकिन नगर पालिका की तरफ से जो सुविधाएं व्यापारियों को मिलनी चाहिए उनसे व्यापारी वंचित हैं। खाई के समीप बनाए गए हॉकर जोन काभी व्यापारी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
इनका कहना
थोक विक्रेताओं के लिए चटूआमार में जगह की मांग की जा रही है। जिससे पूरे दिन व्यवस्थित रूप से व्यापार किया जा सकेगा। बाहर के व्यापारियों के आने से किसानों को भी अच्छे दाम मिल सकेंगे।
उमाशंकर सिंधिया, अध्यक्ष थोक सब्जी व्यापारी संघ
शहर के अव्यवस्थित होने का मुख्य कारण सब्जी बाजार है। थोक सब्जी बाजार के लिए शहर के बाहर जगह की मांग वर्षों से की जा रही है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। थोक मंडी के बाहर जाने से काफी समस्या दूर हो जाएगी।
थोक व्यापार सुबह से 4 बजे से शुरू हो रहा है। मजदूर, किसान व व्यापारी भी परेशान है। सड़क में वाहनो की कतार लग जाती है। सड़क में तोल पैकिंग सभी कार्य करना पड़ता है। सब्जी बाजार के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल की थीम पर शिविर
- जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक माह की 14 तारीख को एक साथ निर्धारित थीम पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। प्रत्येक माह 14 तारीख को आयोजित होने वाले शिविर की थीम भी आयुष विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई है। वर्ष 2024-25 में प्रत्येक माह की तय तिथि को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के परिक्षेत्र में शिविर का आयोजन कर जन समुदाय तक विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। जिससे उन व्यक्तियों तक विशेष स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सके, जो इन सुविधाओं से वंचित है।
जानकारी अनुसार मंडला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्वारी में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम ग्वारी में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला ग्वारी के छात्रों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। आयुष विभाग द्वारा 14 फरवरी को निर्धारित थीम के अनुसार शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर की थीम बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. प्रत्युष हर्मित, श्रीमति गौरा मरावी, श्रीमति सुलोचना साहू, श्रीमति रश्मि श्रीवास, अवध लाल रजक समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
शिविर में जांच कर दी दवाईयां
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आयुष चिकित्सक डॉ. प्रत्युष हर्मित ने बताया कि शिविर में आए छात्रों का जांच परीक्षण किया गया। सभी छात्रों का एचबी जांच, आंखो की जांच, दांतों की जांच समेत अन्य जांच की गई। इसके साथ ही छात्रों को पोषण युक्त भोजन करने की सलाह दी। जिन छात्रों का एचबी कम था, उन छात्रों को दवाईयां दी गई। इसके साथ ही शिविर में आए छात्रों का फॉलोअप भी इसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लिया जाएगा। आयोजित शिविर में छात्रों के अलावा ग्रामीणों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच करते हुए टीबी के लक्षणों की जांच की। स्त्री रोग, त्वचा रोग, मुख रोग आदि रोगों की जांच की गई। शिविर में आए लोगों को उचित सलाह देते हुए अपने दिनचर्या में योग अभ्यास, उचित खानपान, मानसिक स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों से बचाव औषधीय पौधों के प्रति जागरूक किया गया।
प्रत्येक माह इस थीम पर आयोजित होगे शिविर
बताया गया कि विगत 14 नबंवर से शुरू आयुष्मान आरोग्य शिविर में थीम के अनुसार शिविर आयोजित किये जा रहे है। नबंवर माह की थीम का विषय परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवायें और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवायें था। इसके बाद दिसंबर माह में महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित आयुष सेवाएं, जनवरी माह में गर्भावस्था, बच्चे के जन्म के समय देखभाल, फरवरी में बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, मार्च में नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, अप्रैल में गैर-संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन, मई में सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं के लिये देखभाल, जून में सामान्य मुख समस्याओं के लिये देखभाल, जुलाई माह में बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, अगस्त मे संक्रामक रोगों का प्रबंधन: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सितंबर में मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच और बुनियादी प्रबंधन और अक्टूबर में मौसमी बीमारियो में आयुष सेवायें की थीम पर शिविर आयोजित करने के निर्देश आयुष विभाग से मिले है।
एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकमियों को किया पुरस्कृत
- पुलिस लाईन मंडला ग्राउंड में आयोजित हुई पुलिस की साप्ताहिक जनरल पेरड
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुशासन अच्छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ भी रहते है। साप्ताहिक जनरल परेड के क्रम में शुक्रवार को सुबह पुलिस लाईन मंडला स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा द्वारा परेड की सलामी एवं निरीक्षण के बाद प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा एवं अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्कृत कर प्रोत्साहित किया। इसके बाद प्लाटून कमांडर द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया। परेड निरीक्षण के बाद एसपी द्वारा पुलिस बैंड का निरीक्षण व विभिन्न एक्टिविटी अंतर्गत रस्सी खींच का आयोजन किया गया।
पुलिस की साप्ताहिक जनरल पेरड के दौरान डेली फिजिकल एक्टिविटी व योगाभ्यास, पीटी आदि को दिनचर्या में शामिल करने के महत्व पर चर्चा की। परेड के बाद एसपी द्वारा क्वार्टर गार्ड, पुलिस लाईन के ऑफिस के रजिस्टर के संधारण का निरीक्षण किया गया। अलग अलग शाखाओं दिशा लर्निंग सेटर, वाहन शाखा व वाहनों के रखरखाव का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, निरीक्षक प्रदीप पांडेय, सुबेदार गेलेन्द्र नागवंशी व अधिकारियों सहित अन्य करीब 100 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण शामिल हुए।
महिलाओं ने नशा मुक्त गांव बनाने लिया संकल्प
- नारायणगंज के चिरईडोंगरी में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज सेक्टर दो चिराईडोंगरी में ग्रामीणों से नशा मुक्ति पर चर्चा की गई। बताया गया कि नारायणगंज के चिरईडोंगरी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मझगांव के द्वारा समस्त समिति सदस्यों और ग्राम की महिलाओं के साथ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां उपस्थित समिति की महिलाओं को नशा मुक्त गांव बनाने शपथ दिलाई गई।
प्रस्फुटन समिति मझगांव की अध्यक्ष इंद्रा उइके ने बताया कि उपस्थित महिलाओं के साथ नशा मुक्ति के लिए विस्तार से चर्चा की। इस दौरान महिलाओं के द्वारा अलग अलग तरह से आने वाली समस्याओं को साझा किया। महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ ली। महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम न घर में शराब बनाएंगे और आसपास के लोगों को भी शराब ना बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
केवल भाजपा कर रही आदिवासी कल्याण का कार्य
- जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा का नारायणगंज में हुआ स्वागत
- श्रीमद् भागवत के सफल आयोजन के लिए महिला मंडल को दी बधाई
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला भाजपा अध्यक्ष के पद पर प्रफुल्ल मिश्रा को बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद नारायणगंज में नव भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गय। हनुमान मंदिर बस स्टैंड में तिलक वंदन से स्वागत करते हुए बजरंगबली का पूजन किया। इसके बाद स्वागत रैली का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम भ्रमण कराया। जिसके बाद रैली सभा के रूप में संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान राम रामायण महिला मंडल को विगत वर्ष आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी। महिला मंडल द्वारा विगत वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था। यह धार्मिक आयोजन महिला मंडल द्वारा किया गया था, जो सफल रहा। इस सफल आयोजन के लिए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने महिला मंडल को मंच में बुलाकर बधाई दी।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने स्वागत, अभिवादन करते हुए भाजपा को मजबूत करने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं से आव्हान किया। इसके साथ ही नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष का सहयोग कर मंडल नारायणगंज में भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया। स्वागत कार्यक्रम में भगवान सिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा ने जो आदिवासी समुदाय के लिए किया है वह किसी ने नहीं किया। हम सभी को योजनाओं के बारे में लोगों को बताना चाहिए। भाजपा सच्ची शुभचिंतक है, इस बात को पूरे वजनदारी के साथ हमें गांव में रखना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने संबोधित करते हुए कहां कि गोंडवाना और कांग्रेस आदिवासी समुदाय को भ्रमित करने का कार्य कर रही है, वह रावेन और रावण को एक ही बता कर हिंदू और आदिवासी को टकराने का काम कर रही है। जिसके लिए हमें प्रचार प्रसार की आवश्यकता है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए की आदिवासी कल्याण का कार्य केवल भाजपा ही कर रही है।
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहां कि आदिवासी कल्याण विभाग बनाने वाले अटल बिहारी वाजपेई थे और प्रथम कैबिनेट मंत्री फगन सिंह कुलस्ते आदिवासी कल्याण विभाग का कार्य देखा था, तब से आज तक आदिवासियों के हित में बात की जा रही है। इसके पहले आदिवासियों की चिंता करने वाला कोई नहीं था, आज मकान, जल, अनाज सभी की चिंता भाजपा कर रही है। इसलिए हमें बीजेपी को मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम प्यारे कुलस्ते ने सभी कार्यकर्ताओं को एवं पदअधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजित कार्यक्रम में संदीप नामदेव, वेद प्रकाश कुलस्ते, विकास यादव, राजेश सोनी, विनोद अग्रवाल, संतोष सोनी, हंसी लाल साहू, मनोज मिश्रा, बकोरी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, बावलिया मंडल अध्यक्ष संदेश जायसवाल, जनपद अध्यक्ष आसाराम भारतीय, जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, चौधरी गया चक्रवर्ती, दीपक पदम, वीरेंद्र अग्रवाल, सुशांत अग्रवाल, सुंदर सोनी, मृदु किशोर साहू, भगवान मिश्र एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने किया।
विश्व में मंगलनाथ उज्जैन के बाद एकमात्र द्वितीय सिद्ध मंदिर स्वयंभू श्री मंगलेश्वर महादेव-आचार्य दिवाकर
- मंगलवार को पूजन, अभिषेक करने से मनवांछित इच्छा होती है पूरी
- महाराजपुर के मंगलेश्वर मंदिर में होती है मंगल दोष निवारण पूजा
- नीम वाली माता मंदिर प्रांगण में शिव पुराण कथा का हुआ समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. हनुमान जी वार्ड महाराजपुर में नीम वाली माता महिला मंडल समिति द्वारा नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। नीम वाली माता मंदिर प्रांगण में शिव पुराण कथा के विश्राम दिवस में आचार्य पंडित दिवाकर चौबे महाराज ने बताया कि महाराजपुर स्थित मंगलेश्वर मंदिर एक मात्र ऐसा मंदिर है। जहां उज्जैन मंगलनाथ की तरह ही मंगलदोष निवारण पूजन संभव है। स्वयंभू मंदिर होने की वजह से पूजन का लाभ सामान्य से अधिक मिलता है। मां नर्मदा जी के उत्तर तट में स्थित इस मंदिर में नर्मदा पुराण के अनुसार मंगलग्रह द्वारा पूजन होने पर स्वयंभू रूप में शिवलिंग विराजमान हैं। विवाह संबंधित समस्याओं के लिए यह मंदिर एक वरदान है। ऐसे सैकड़ों श्रद्धालू हैं, जिनका विवाह ना होने के कारण परेशान हुए और इस मंदिर से उन्हें अतिशीघ्र लाभ मिला।
कथा का वाचन करते हुए आगे बताया कि वैसे तो शिवजी के लिए सोमवार पूजन सर्व उचित है, लेकिन इस मंदिर में मंगलवार को पूजन, अभिषेक करने से मनवांछित ईच्छा पूर्ति होती है और मंगलदोष निवारण के लिए भात पूजन भी मंदिर में होता है। कथा में पंडित दिवाकर जी ने आगे बताया कि ऐसे ही नर्मदा तट में अनेकानेक शिवलिंग है, जो कि सामान्य लोगों के लिए अज्ञात बने हुए हैं। जैसे सहस्त्रधारा में रावण के द्वारा स्थापित शिवलिंग है, जो नदी के मध्य में दर्शन देते हैं और वहीं राजा सहस्त्रार्जुन द्वारा स्थापित शिवलिंग नदी के बाहर दर्शन देते हैं। दोनो मंदिर जिनका उल्लेख नर्मदा पुराण में भी है जो कि पूर्व काल में देवशिल्प विश्वकर्मा के द्वारा बनाए गए हैं। इसके बाद में इन मंदिरों का जीर्णोद्धार समयानुसार होता गया। वहीं सहस्त्रधारा से आगे चलने पर जलहरी घाट में भी जो शिवलिंग हैं। वे जिलेहरी सहित मां नर्मदा जी से स्वयं प्रगट हैं। ऐसे बहुत से शिवलिंग नर्मदा खंड में दर्शन देते हैं। कथा में द्वादश ज्यद्योर्तिलिंग की महात्मय कथा भी बताई गई।
ग्राम बिनैका में श्रीमदभागवत पुराण 17 से
मंडला शहर से नजदीक बिनैका ग्राम पंचायत के दुर्गा मंदिर स्थित महान चौक प्रांगण में 17 फरवरी से श्रीमदभागवत पुराण का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन आचार्य पंडित दिवाकर चौबे के द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी। जिसमें आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से इस 7 दिवसीय आयोजन में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
वकीलों की दबंगई, दबाव बनाकर बदलवाना चाहते थे एमएलसी रिपोर्ट
- वकीलों और चिकित्सक में विवाद, मामला पहुंचा एसपी के पास
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। मामला विगत तीन दिन पुराना 11 फरवरी का है, जब एक दुर्घटना पीडि़ता महिला के साथ एक वकील अस्पताल पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए चिकित्सक से अभद्रता करने लगा। मामला तीन दिन बाद मीडिया के सामने आया जब चिकित्सकों ने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत संबंधित वकील पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडला के पास पहुंचे।
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को करीब 12 बजे जिला चिकित्सालय मंडला जब एक दुर्घटना पीडि़त महिला श्रीमति सुशीला चौरसिया के साथ एक वकील अस्पताल पहुंचा। जहां वकील के अनुसार एमएलसी रिपोर्ट बनाने डॉ. प्रशांत बड़ेरिया से कहां गया। इसके लिए ड्यूटी में कार्यरत डॉक्टर द्वारा इनकार किया गया, लेकिन उपचार के लिए आई पीडि़त महिला के साथ आए वकील ने दबाव बनाते हुए धमकी देने लगा। पीडि़त महिला के साथ आए वकील द्वारा चिकित्सकों और अस्पताल के स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। जिसके कारण अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शासकीय कार्य में डाली बाधा
बताया गया कि चिकित्सक और महिला के साथ आए वकील में विवाद होने लगा। इस दौरान वकील ने चिकित्सक से धमकी देते हुए कहां कि अब यहां ड्यूटी नहीं कर पाओगे। जिसके बाद वह वहां से चलेगा। थोड़ी देर बाद करीब 12.30 बजे फिर उक्त व्यक्ति पांच छह लोगों को लेकर अस्पताल पहुंच गया और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में आकर चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत बड़ेरिया के साथ विवाद करने लगा और कहां कि एमएलसी मेरे अनुसार बनाओं। पदस्थ डॉ. प्रशांत बड़ेरिया ने उक्त व्यक्ति से कहां कि एमएलसी जांच के आधार पर ही बनाई जाएगी। जिस पर उक्त व्यक्ति विशाल चौरसिया ने कहां कि इस तरह तुम यहां ड्यूटी नहीं कर पाओंगे। इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा चिकित्सीय स्टाफ और डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए विवाद उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा डाली।
एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
बताया गया कि सिविल सर्जन के साथ जिला चिकित्सालय मंडला में पदस्थ चिकित्सक पुलिस अधीक्षक मंडला कार्यालय पहुंच कर मंडला एसपी रजत सकलेचा को घटना की पूरी बात बताते हुए शिकायत की है। बताया गया कि जिला चिकित्सालय मंडला में पूर्व में भी आसामाजिक तत्वों द्वारा ड्यूटी के दौरान कार्यरत चिकित्सकों व स्टाफ के साथ झगड़ा और विवाद की घटनाएं हो चुकी है। जिसके संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचित भी किया जा चुका है। बार-बार जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों और स्टाफ के साथ होने वाली घटनाओं के कारण चिकित्सकों और स्टाफ में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक से चित्सिकों ने मांग की है कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई की जाए। जिससे चिकित्सक व स्टाफ निर्भिक होकर मरीजों का उपचार कर सके।
इनका कहना है
सिविल सर्जन के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक शिकायत करने पहुंचे थे। शिकायत करने पहुंचे चिकित्सकों ने बताया कि मामला 11 फरवरी का है, जब एक मरीज के साथ कुछ वकील भी आए थे और अभद्रता करते हुए विवाद करने लगे। जिसका सीसीटीबी और मोबाईल रिकार्ड इनके द्वारा दिया गया है। सभी बिन्दुओं की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला
विवाद 11 फरवरी का है, एक वकील साहब के परिचित का एक्सीडेंट हो गया था, कुछ वकील लोग उसके साथ अस्पताल गए हुए थे, वहां कुछ वाद विवाद हुआ है, इसकी जानकारी लगी है, इस मामले के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा हुई है। जहां वकीलों को समझाईश देने की बात चिकित्सकों ने कहीं। अस्पताल में निश्चित रूप से जो हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा वाक्या नहीं हो चाहिए था।
रामेश्वर झारिया, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, मंडला
कोतवाली पुलिस ने किया बैटरी चोरी का खुलासा
- 24 घंटे के अंदर चोरी की 10 बैटरी एवं मारूती वेन जब्त
- चौकी लिंगा पोंडी थाना कोतवाली मंडला की कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस की सख्त गश्ती के बाद चोरों के हौंसले बुलंद है। चोर, पुलिस के खेल में चोर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है, बावजूद इसके चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को डायल 100 और चौकी लिंगा पोंडी को टावर में बैटरी चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू की। चोरी के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने अज्ञात चारों को चोरी की गई बैटरी के साथ पकड़ लिया।
जानकारी अनुसार चौकी लिंगापौंडी के मोहगांव चक में मोबाईल टॉवर लगा हुआ है। जहां अज्ञात चोरों ने बुधवार को वहां रखी बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। इस टॉवर में टैक्निशियन शुभम हरदहा निवासी ग्राम मधुपुरी पदस्थ है। बैटरी चोरी की जानकारी लगते ही टैक्निशियन शुभम हरदहा ने बैटरी चोरी रिपोर्ट चौकी लिंगापौंडी पुलिस को की। टैक्निशियन शुभम हरदहा ने बताया कि ग्राम मोहगांव चक में लगे टावर के सेक्टर में अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी की है। चोरी की सूचना पर चौकी लिंगापौंडी पुलिस तत्काल मौका मोबाईल टावर मोहगांव चक पहुँची जहाँ सेक्टर का दरवाजा खुला था।
बताया गया कि अंदर रखी 24 बैटरियों में से 10 बैटरियां (सैल) एवं कनेक्ट करने वाले कनेक्टर को चोरों ने चोरी कर ले गए। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि एक मारूती वैन क्रमांक एमपी 53 एलए 0366 से 02 बजे कुछ लोग टावर में आयें और उसी वाहन से ही बैटरियां चुराकर ले गये हैं। लोगों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान प्राप्त तथ्यों एवं वैन की डिटेल आदि के आधार पर धनेश्वर बैरागी पिता शम्भू दास बैरागी 25 साल निवासी ग्राम छपरा निवास पूछताछ की गई। जिसने एक नाबालिक के साथ उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त आरोपी एवं मामले के विधि से संघर्षरत् बालक से चोरी किया हुआ बैटरी एवं घटना में मारूती वैन जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। चोरी का खुलासा एवं मसरूका की जब्त करने में चौकी प्रभारी लिंगा पोंडी उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा, आरक्षक युवराज कुलस्ते, धनंजय वल्के की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
ध्वनि प्रदूषण कर रहे डीजे संचालक पर वैधानिक कार्रवाई
- साउंड बॉक्स, मिक्सर मशीन समेत अन्य उपकरण किये जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. भुआबिछिया थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकली बिछिया पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 5 बिछिया में एक व्यक्ति द्वारा अत्यधिक साउंड पर डीजे बजाया जा रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर गश्त टीम रात्रि 1.30 मौके पर पहुंची, जहां संतोष उईके पिता कमल द्वारा बारसा कार्यक्रम में डीजे संचालक महेंद्र मरावी पिता पंचम सिंह मरावी 26 साल निवासी पड़रिया द्वारा डीजे बॉक्स से ध्वनि प्रदूषण कर रहा था।
बताया गया कि मौके पर पुलिस ने कार्यक्रम एवं डीजे संचालक से डीजे संचालन करने की अनुमति दस्तावेज मांगी गई, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर 03 बड़े साउंड बॉक्स 03 मिक्सर मशीन व डीजे बजाने के अन्य उपकरणों को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 कायम वैधानिक कार्यवाही की गई।
बताया गया कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थानों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान व किसी भी माध्यम से कोल्हाहल आदि की सूचना पर कार्यवाही की जाएगी, आमजन डीजे आदि कोल्हाहल की सूचना डायल 100 पर भी दे सकते हैं। इसके साथ ही मंडला पुलिस द्वारा दिन के समय साऊंड लिमिट और रात्रि में शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय का ध्यान रखने की अपील की गई।
110 डिब्बे में एक लाख 10 हजार की महुआ लहान जब्त
- पांच ज्ञात, अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
- आबकारी विभाग मंडला की अवैध शराब के विरुद्ध की कार्यवाही
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में अवैध शराब विक्रय और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत दो दिनों में आबकारी पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, विक्रय पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि बुधवार गुरुवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में मंडला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
बताया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बुधवार रात्रि में हागगंज बाजार में प्रकाश परते के कब्जे से 10 पाव प्लेन 06 पाव गोआ जप्त किया गया। ग्राम सिंगारपुर में महेन्द्र कुशराम से आईबी व्हिस्की के 04, पाव, जीनियस व्हिस्की के 26 पाव जप्त किये गए। देशी मंदिरा प्लेन के 14 पाव , गोआ व्हिस्की के 06 पाव जप्त किया। गुरूवार को की गई कार्यवाही में ग्राम जंतीपुर में घरों एवं ग्राम के निकट स्थित नाले के समीप मदिरा निर्माण करने वाले अड्डो पर दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमें विभिन्न अड्डो से 110 डिब्बा महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त लहान की अनुमानित मूल्य 1 लाख 10 हजार रुपए का जप्त कर लहान को घटना स्थल में नष्ट किया गया। इसके साथ ही 85 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। जिसकी अनुमानित मूल्य 12 हजार 750 रूपए है।
अवैध शराब के विरूद्ध कुल पांच प्रकरण मदिरा विक्रय करने वाले ज्ञात, अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक गिरिजा धुर्वे, शैली सैयाम, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसाम, दुर्जन कुलेश, हरे सिंह उइके आरक्षक नेतराम ककोटिया, शकुंतला सैयाम, प्रिया नायडू, महेश पटेल, बिहारी साहू उपस्थित रहे।
विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर व संगोष्ठी आयोजित
- हितग्राहियों को दी पशुपालन योजना और अनुदान की जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. एक माह तक मनाए जाने वाले पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अभियान अंतर्गत विकासखंड घुघरी के ग्राम पीपरदोन पशु चिकित्सा शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ यूएस तिवारी उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशन में सरपंच श्रीमती देवीन कुशराम ग्राम पंचायत पीपरदोन की उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सा उपचार, टीकाकरण, बधीयाकरण एवं औषधि वितरण भी किया गया। इसके साथ ही विकासखंड स्तरीय शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी विस्तार से बताई। अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को बताया गया कि फारेस्ट राईट ऐक्ट पट्टाधारी आदिवासी हितग्राहियों के लिए पशुपालन गतिविधियां 90 प्रतिशत अनुदान पर संचालित बकरी पालन योजना, मुर्गी पालन योजना एवं सुकर पालन योजना के संबंध में विस्तार से पशुपालकों को जानकारी दी गई।
शिविर में डॉ आरएम भुरमुदे पशु चिकित्सालय घुघरी, डॉ दुरपत मरावी पशु चिकित्सालय मोहगांव, एसएल पन्द्रो पशु चिकित्सालय घुघरी, विरेन्द्र नरते पशु चिकित्सालय घुघरी, डॉ जितेन्द्र कुमार प्रजापति पशु चिकित्सालय घुघरी, पुष्पेन्द्र झारिया पशु चिकित्सालय घुघरी उपस्थित रहे।
45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों की आंखों की जांच
- पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिशन नेत्र ज्योति शिविर घुघरी में आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी ग्राम पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिशन नेत्र ज्योति शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज राज के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में आए लोगों के आंखों का जांच परीक्षण किया गया। शिविर में सीएचओ डॉ. कमलेश जंघेला एवं स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।
आयोजित शिविर में ग्रामीणों के आंखो की जांच की गई। शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो की जांच की गई। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ टीबी स्क्रीनिंग एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इसके साथ ही विकासखण्ड घुघरी के प्रत्येक पंचायत स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम के माध्यम से शिविर का आयोजन सोमवार, बुधवार और गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। शिविर में ग्राम रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर, कोटवार का सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️