औचित्यहीन, अनुपयोग, धर्म कर्म, हादसे, अपराध, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
औचित्यहीन, अनुपयोगी स्थल पर बना 10 लाख 50 हजार का स्टॉप डेम
- ♦ ना खेत ना बसाहट, फिर भी बना दिया साढ़े दस लाख का स्टॉप डेम
- ♦ संबंधित विभाग और अधिकारियों ने दे दी आंख बंदकर तकनीकि स्वीकृति
- ♦ नियमों को ताक में रख औचित्यहीन स्टॉप डेम के लिए राशि कराई स्वीकृत
- ♦ वॉटर केचप एरिया का नहीं रखा ध्यान
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शासकीय निर्माण कार्यो में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा जिले के वंशिदों को भुगतना पड़ता है। यदि शासन की राशि का सद्उपयोग लोगों को ना मिल सके तो, ऐसे में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे संभव होगा। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत शासकीय राशि का ऐसे बंदरबांट करते नजर आते है, जिसका लाभ तो क्षेत्रवासियों को नहीं मिलता, लेकिन यह लाभ उनके हित में जरूर होता है। ऐसे ही अनेक मामले जिले में देखने मिल जाएगे। जहां शासकीय निर्माण कार्यो में जमकर गुणवत्ताविहीन, औचित्यहीन और अनुपयोगी कार्य कर शासकीय राशि की होली खेली जाती है।
जानकारी अनुसार औचित्यहीन और अनुपयोगी कार्य का एक ऐसा ही मामला एक बार फिर मंडला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुभरिया का सामने आया है। जहां औचित्यहीन स्थान पर स्टाप डेम निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिया बनाकर राशि भी स्वीकृत कराकर हजम कर ली गई। वहीं क्षेत्र के आसपास ऐसे कई स्थान है, जहां बारिश का पानी एकत्र करने यह स्टाप डेम बनाया जा सकता था। ऐसे स्थानों को छोड़कर स्वयं के लाभ के लिए औचित्यहीन स्थान पर निर्माण कार्य की स्वीकृत कराकर अनुपयोगी स्टाप डेम बनाकर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
औचित्यहीन, अनुपयोगी स्टाप डेम मामले में समाजसेवी अखिलेश सोनी ने बताया कि तकनीकि अधिकारियों को सांसद, विधायक, मंत्रियों द्वारा अनुशंसित निर्माण कार्यों का धरातल में जाकर अवलोकन करने के बाद स्वीकृति प्रदान करनी चाहिए, लेकिन जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा है। अपने जेब भरने की नीयत से उपयोगी व आवश्यक निर्माण कार्यों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हुए अनुपयोगी स्थलों पर निर्माण कार्य कर शासकीय राशि की होली खेली जा रही है।
जनहित के लिए होती है शासकीय राशि
बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला भी शासकीय राशि के दुरूपायोग के मामले में हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। प्रत्येक निर्माण कार्य के पीछे जनहित का ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जानी चाहिए। शासकीय निर्माण कार्यो में शासन जो राशि खर्च करता है, वह राशि अप्रत्यक्ष रूप से जनता के हित के लिए ही होती है। इसका दुरूपयोग न हो, इसके लिए स्थानीय स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को तैनात भी किया जाता है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन आंखे बंद कर सब कुछ देखते ही रहता है। यहां जिम्मेदारों द्वारा मनमाने ढंग से शासकीय राशि का बंदर बाट कर निर्माण कार्य के दस्तावेजों पर कुछ और उल्लेख करके राशि का आहरण किया जाता है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है।
तकनीकी अधिकारियों ने दे दी स्वीकृति
बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अनेक स्टॉप डेम और अमृत सरोवर इसके शिकार हुए हैं। जहां जमकर शासकीय राशि की दुरूपयोग किया गया है। वहीं जनपद पंचायत मंडला की ग्राम पंचायत सुभरिया में बने स्टॉप डेम को अनुपयोगी स्थान पर बनाकर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। यहां आरईएस विभाग के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत द्वारा गिट्टी क्रेसर के पास जनपद निधि के 15 वें वित्त से 10 लाख 50 हजार का औचित्यहीन, अनुपयोगी स्टॉप डेम बना दिया गया। जिसका लाभ ना तो क्षेत्र के लोगों को मिल सकेगा, ना ही किसानों को। स्टॉप डेम का निर्माण कार्य पहाड़ी के बीचों बीच बना दिया गया है। जिसमें एक बूंद पानी नहीं रूकता। इस स्टाप डेम के आसपास ना तो खेत है ना ही यहां कोई बसाहट हैं। इसके साथ ही इस स्टॉप डेम के आसपास से कोई आवागमन मार्ग भी नहीं है। इस स्टॉप डेम का उपयोग ना तो इंसान कर सकता है, ना ही मूक मवेशी, फिर भी संबंधित तकनीकी अधिकारियों द्वारा विगत 14 जून 2021 को इस निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी गई। स्टॉप डेम निर्माण कार्य के दौरान यहॉ वॉटर केचप एरिया का ध्यान नहीं रखा गया। जबकि तकनीकि स्वीकृति प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि इस स्टॉप डेम के निर्माण से वर्षा का पानी रोककर ग्रामवासियों द्वारा निस्तार किया जायेगा एवं मवेशी पानी पी सकेंगे लेकिन यहां ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
हस्ताक्षर में दिख रही भिन्नता
बताया गया कि निर्माण किये गए स्टॉप डेम में करीब 4 लाख रूपये ही खर्च हुए होंगे, लेकिन 10 लाख 50 हजार रूपये का मूल्यांकन कर शासकीय राशि हजम कर ली गई। समाजसेवी अखिलेश सोनी का कहना है कि ग्राम पंचायत के चंद लोग यदि प्रस्ताव में हस्ताक्षर करके हवाई अड्डे की मॉग करेंगे तो क्या हमारे तकनीकि अधिकारी हवाई अड्डे की स्वीकृति दे देंगे। ठीक ऐसे ही इस स्टॉप डेम का हाल है। अनुपयोगी स्थल पर इस स्टॉप डेम का बनाया जाना इतनी बड़ी राशि के दुरूपयोग का पर्दाफाश कर रहा है। वहीं सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी में उक्त निर्माण कार्य के दस्तावेजों में उपयंत्री और एसडीओ के हस्ताक्षर में भी भिन्नता दिखाई दे रही है। मूल तकनीकि स्वीकृति में किसी और के हस्ताक्षर हैं और वर्किंग स्टीमेट फोर स्टॉप डेम कम रपटा कंस्ट्रक्शन में किसी और के हस्ताक्षर कराकर ग्राम पंचायत द्वारा स्टॉप डेम बना दिया गया। इस मामले की उच्च स्तरीय जॉच की मांग की गई है। ग्रामीणों ने कहां है कि संबंधित जिम्मेदार उक्त निर्माण कार्य की राशि वसूल कर उपयोगी स्थल पर निर्माण कार्य कराया जाये, जिससे निर्माण के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
20 ग्रामों की 80 महिला किसानों ने सीखा जैविक खेती के गुर
- जैविक कृषि एवं बाजारीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अब महिलाएं भी किसी से कम नहीं है। जिले की चाहे आदिवासी महिला हो या अन्य सब पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। महिला और पुरूषों के बीच का भेद दूर होते जा रहा है। जिला मंडला भी कृषि प्रधान बनता जा रहा है। यहां खेती को बढ़ावा देने के साथ आधुनिक तरीके से खेती यहां के किसानों को सिखाई जा रही है। जिससे यहां के किसान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके। इसके साथ ही यहां की महिला किसानों की भी रूचि कृषि की तरफ पुरूषों से कम नहीं है। यहां की अधिकत्तर महिला किसान पुरूषों के साथ मिलकर कृषि कार्य करती है। कृषि को बढ़ावा देने में यहां की महिला किसान का योगदान सराहनीय है।
जानकारी अनुसार जिला मंडला के किसानों का आधुनिक खेती की ओर रूझान बढ़ता जा रहा है। खेती की नई तकनीकी सीखकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ कृषि कार्य को बढ़ावा दे रहे है। जिले में एक बड़े क्षेत्रफल में खेती का कार्य किया जाता है। जैविक खेती को बढ़ावा देने मंडला के अंतिम छोर में बसा वनांचल मवई विकासखंड में उद्योगिनी संस्था आगे आई है। संस्था द्वारा महिला किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने लगातार प्रयास कर रही है। समय-समय पर महिला किसानों को जैविक खेती के प्रेरित करने के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी कर रही है।
बताया गया कि मवई जनपद मुख्यालय में उद्योगिनी संस्था द्वारा जैविक कृषि प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मवई जनपद अध्यक्ष श्रीमति मनीषा मरकाम एवं उद्योगिनी संस्था राज्य समन्वयक श्रीमति छिप्री गुप्ता उपस्थित रही। आयोजित तीन दिवसीय जैविक कृषि कार्यशाला में 20 ग्रामों की 80 महिला किसानों ने सहभागिता की। जैविक खेती में रूचि लेने वाली महिला किसानों को तीन दिनों तक प्रशिक्षित किया गया। इन्हें प्रशिक्षण देने रायपुर छत्तीसगढ़ से विशेषज्ञ डॉ. शुभेंदु राय, भोपाल से आन मोहम्मद एवं अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा बहुत ही विस्तार पूर्वक जैविक खेती कैसे की जाती है, जैविक खेती के फायदे, जैविक खेती का प्रमाण पत्र इन सब की बारीकियां के बारे में महिलाओं को विस्तार से समझाया।
जैविक खेती के लिए करें प्रेरित
आयोजित प्रशिक्षण में एफपीओ गठन पर चर्चा की गई। जिसमें बाजारीकरण पर चर्चा करते हुए कहां कि कहां-कहां इनके बाजार उपलब्ध है और आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही प्रशिक्षण के अंतिम दिन मवई जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मरकाम द्वारा प्रशिक्षण में आई महिला किसानों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशिक्षण में सीखी हुई बातों को गांव में जाकर अमल करने की बात कही। इसके साथ ही जैविक खेती के लिए गांव में और भी किसानों को प्रेरित करने के लिए कहां। प्रशिक्षण के अंत में महिला किसानों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
विलुप्त हो रहे बीजों को संजोकर रखने बताए तरीके
प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी महिला किसानों से तीन दिनों में जैविक खेती के विषय में सीखी जानकारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उपस्थित महिला किसानों को बताया कि रासायनिक खादों का उपयोग खेतों में बहुत ज्यादा किया जा रहा है। हमें धीरे-धीरे जैविक की ओर अपना कदम बढ़ाना होगा। प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षकों ने बहुत ही विस्तार पूर्वक जैविक खेती करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही इस जैविक खेती से उत्पादन को हम बाजार में कैसे उचित मूल्य पर बाजारीकरण करेंगे इसकी जानकारी भी दी गई है। इसके साथ ही महिला किसानों से कहां कि गांव में बीज बैंक बनाना है, जो हमारे पूर्वजों ने बीज संजोकर रखे हैं, वह अब धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। हमें इन बीजों को संजोकर रखना है, इस पर विस्तार से चर्चा की। महिला किसानों को बीज संजोकर रखने के तरीके बताते हुए बताया कि घर में बीज उपचार, जीवामृत, बीज अमृत, चटनी जैविक, खाद बनाने की विधि सिखाई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उद्योगिनी संस्था से परियोजना समन्वयक शुभम झा, संदीप श्रीवास, सरोज पड़वार, भारती धुर्वे, नरेश गायकवाल समेत समूह की महिलाओं का सहयोग रहा।
एक सप्ताह में जिले भर में 415 वाहन चालकों पर कार्रवाई
- 01 लाख 79 हजार 800 रूपए का वसूला समन शुल्क
- मॉडीफाई साइलेसर के विरूद्ध एक सप्ताह में 12 वाहनों पर कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में दो पहिया और चौपहिया वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही इस समय जिले के युवाओं में बुलेट व मोडिफाई बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा बुलेट खरीदकर उसके ऑरिजनल साइलेंसर को हटवा कर पटाखे या गोलियों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवा लेते है, जिससे कान फोडू आवाज निकल रही है, इससे राहगीर, आमजन परेशान हो रहे है। ऐसे तेज आवाज करने वाले साइलेंसरो पर पाबंदी लगाई गई है, बावजूद इसके जिले के युवा बाज नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही पूरे जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाने वाले ऐसे 415 वाहन चालकों पर एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए 01 लाख 79 हजार 800 रूपए का समन शुल्क मंडला पुलिस द्वारा वसूला गया।
जानकारी अनुसार लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन इन सबका इन युवाओं पर कोई असर दिखाई नहीं देता है। युवा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। चालानी कार्रवाई के बाद भी जिले के कई क्षेत्रों में कान फोड़ू साइलेंसर की आवाज से लोग परेशान है। जिले के कई क्षेत्रों में तेज रफ्तार और कान फोडू फटाखे की आवाज निकालते, शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे जा सकते है। जिसके कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान का सामना भी करना पड़ता है।
बताया गया कि जिले के कई क्षेत्र में इन दिनों बुलेट बाइक समेत मोडिफाई बाईक से पटाखे वाली आवाज से आमजन को परेशान करने का सिलसिला जारी है। बुलेट के पटाखे बजाने वालों की शिकायतें आती है, जिन पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कुछ बाईकर्स पुलिस को देखकर ये गली, कूचो से भाग जाते है। स्थानीय पुलिस की नरमी के चलते ये बाईकर्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। एक तरफ यातायात पुलिस इन बाइकर्स को समझाईश दे रही है कि अपने दोपहिया वाहन में तेज आवाज करने वाले साइलेंसर ना लगाए। लेकिन कई बाईक सवार मानने को तैयार नहीं है।
तेज आवाज साइलेंसर पर वैधानिक कार्रवाई
तेज आवाज करने वाले अमानक कान फाडू सायलेंसर लगे दो पहिया वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही मंडला यातायात पुलिस द्वारा की गई है। बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा शहर में तेज आवाज वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलेट मोटर सायकिल चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत एक सप्ताह में कान फाडू, तेज आवाज सायलेंसर वाले 12 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके सायलेंसर निकाले गये है एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।
नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही
मंडला पुलिस द्वारा जिलें में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रहीं हैं। जिसमें एक सप्ताह में संपूर्ण जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया एवं अन्य नियमों का उल्लघंन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें तीन सावारी वाले दो पहिया चाहन चालक, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले समेत 415 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 01 लाख 79 हजार 800 रूपये समन शुल्क मंडला पुलिस द्वारा वसूल किया गया।
शिवजी को अर्पित किया जा सकता है तुलसी दल-आचार्य दिवाकर चौबे
- नीमवाली माता में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा
मंडला महावीर न्यूज 29. उपनगर महाराजपुर के हनुमानजी वार्ड नीमवाली माता मंदिर प्रांगण में श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के सातवे दिन कथा का वाचन करते हुए आचार्य पंडित दिवाकर चौब ने बताया कि आज के समय में भक्त इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि शंकर जी को तुलसी वर्जित है। परंतु यह केवल मिथ्या है। वास्तविकता तो यह है कि शिव पुराण में वर्णित रूद्रसंहिता के सृष्टिखंड के 14वें अध्याय के 28 श्लोक में लिखा हुआ है भुक्तिमुक्ति फलं तस्य तुलस्या पूज्येद्यदि अर्थात तुलसीदल शिव जी पर अर्पित करने से भोग व मोक्ष दोनों ही प्राप्त हो जाते हैं। इसीलिए शिवजी में तुलसीदल बिना किसी दोष के अर्पित कर सकते हैं। इसलिए भगवान नारायण की तरह शिव जी को तुलसी दल अवश्य अर्पित करना चाहिए।
भगवान का भजन करें
महाराजश्री दिवाकर चौबे ने कथा में बताया कि आप पूजा कर रहे हैं,कथा सुन रहे हैं यह धर्म नहीं है,यह आपका कर्तव्य है। ये आपका नियम है,आपको करना चाहिए। जिस तरह आप भोजन करते हैं,नहीं करेंगे तो क्या होगा। पहले बिस्तर पर पड़ेंगे उसके बाद आप चिता तक पहुंच जाएंगे। भजन ही साथ जाता है। आपने जितना सत्कर्म किया है,भजन किया है केवल वही हमारे पास बचता है। इसीलिए भगवान का भजन करो।
तुलसी ने दिया था भगवान को श्राप
शंखचूर्ण की मृत्यू के बाद तुलसी ने भगवान नारायण को श्राप दिया था कि भगवान आपके ह्दय में तनिक मात्र भी विनम्रता नहीं है। तुलसी ने भगवान नारायण को श्राप दिया था कि जैसे आपका ह्दय पाषाण की भांति हो गया,वैसे आप स्वयं पत्थर हो जाओ। खुद जलती हुई तुलसी शांत हो गई। सती धर्म को अपनाते हुए तुलसी जलकर राख हो गई। शंकर जी प्रगट हुए। शंकर जी ने भगवान तुलसी और नारायण को वरदान दिया। पूर्व जन्म में तुलसी वृदावन में रहा करती थी। राधा जी से झूठ बोलने के कारण तुलसी को शंखचूर्ण की पत्नी बनना पड़ा। कृष्ण जी ने पहले ही तुलसी को वरदान दिया था कि राधा के श्राप के कारण तुम्हें शंखचूर्ण की पत्नी बनना पड़ेगा। परंतु बाद में तुम मुझे शालिगराम रूप में प्राप्त करोगी।
शिक्षा और सांस्कृतिक विकास का महोत्सव का वार्षिक समारोह
- ब्रेन चाइल्ड एकेडमी का वार्षिकोत्सव उड़ान 2025 धूमधाम से संपन्न
- मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा हुए शामिल
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्रेन चाइल्ड एकेडमी स्कूल में वार्षिक उत्सव उड़ान 2025 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव कर्यक्रम विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा, सांस्कृतिक धरोहर और देशभक्ति की भावना का उत्सव था, जिसमें विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, आईएएस का विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अभिभावकों को सकारात्मक और सहयोगी अभिभावक बनने की सलाह दी। उनकी प्रेरणादायक बातें सभी के लिए उपयोगी और मार्गदर्शक रहीं।
मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के साथ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कला और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश की विविधता को समेटे अतुल्य भारत की लोक संगीतमाला में विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। वहीं भगवान गणेश वंदना ने आध्यात्मिकता का रंग बिखेरा। संगीत और नाटक का सुंदर समावेश 2024 में भारत की उपलब्धियों पर सूफियाना कव्वाली में देखने को मिला, जिसने दर्शकों को देश की प्रगति पर गर्व करने का अवसर दिया। इसी क्रम में महाकुंभ 2025 आस्था और आध्यात्म का संगम, नृत्य-नाटिका ने भारतीय परंपराओं की भव्यता को मंच पर जीवंत कर दिया।
एनसीसी कैडेट्स ने दर्शकों में देश भक्ति का भर दिया जोश
भारतीय सिनेमा के महान शोमैन राज कपूर की जन्मशती को समर्पित एक विशेष नृत्य प्रस्तुति भी हुई, जिसमें उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का शानदार मंचन हुआ, जिसमें विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया। पौराणिक कथाओं पर आधारित लव-कुश रामायण राग और शक्ति स्वरूप नृत्य ने भारतीय संस्कृति और नारीशक्ति की महत्ता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। मस्ती और मूव्स और एवेंजर्स, विश्व के रक्षक जैसी आधुनिक प्रस्तुतियों ने युवाओं को भी भरपूर मनोरंजन प्रदान किया। वहीं, संगीतात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों को संगीतमय वातावरण में सराबोर कर दिया।
विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव
आज के डिजिटल युग की सुरक्षा पर आधारित साइबर शील्ड नामक नाटक ने साइबर अपराधों से बचने के प्रति जागरूकता बढ़ाई। हास्य और मनोरंजन का तड़का हेरा फेरी, एक हास्य नृत्य नाटक ने लगाया, जिससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में रतन टाटा के प्रेरणादायक जीवन पर विशेष प्रस्तुति भी शामिल थी, जिसमें देश के प्रति उनके योगदान को शानदार तरीके से दर्शाया गया। उड़ान 2025 ने यह साबित कर दिया कि ब्रेन चाइल्ड एकेडमी के छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि संस्कृति, कला और देशभक्ति में भी निपुण हैं। यह वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जो आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में ब्रेन चाइल्ड एकेडमी के संचालक निशांत शुक्ला, प्राचार्या डॉ दिव्या शुक्ला एवं समस्त शिक्षकों बहुमूल्य योगदान रहा। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका राजुल सिहानी और सोनिया जैन ने कलात्मक शैली से किया।
विरले संतों में एक हैं दादा गुरु भैया जी सरकार
- मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू पहुंचे ग्राम भलवारा
- आज पहुंचेगे शहपुरा के विछिया, होगा भव्य स्वागत
मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा की गोद में बसे मंडला जिला में अनेक महात्माओं का वर्णन मिलता है। अनेकों साधु, संत माँ नर्मदा के किनारे सिद्धियां प्राप्त करने साधनाएं भी की है। वहीं माँ नर्मदा की कृपा पाने इनके भक्त माँ नर्मदा की परिक्रमा कर इनका आशीष लेते है। चर्तुमास समाप्त होने के बाद नर्मदा परिक्रमावासी एक बार फिर मंडला जिले से गुजरे नर्मदा परिक्रमा पथ पर दर्शन दे रहे है। वहीं मां नर्मदा परिक्रमा पथ के उत्तर तट में बसे विकासखंड निवास मार्ग से गुजरने वाले संत महात्माओं सहित अनेकों विभूतियों के दर्शन लाभ का मौका निवासवासियों को मिल रहा है। माँ नर्मदा के भक्तों में एक ऐसे ही संत, महात्मा है जो न केवल महाकौशल, प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में अपने तप और मां नर्मदा के प्रति समर्पण के कारण अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं। उन्हीं विरले संतों में से एक हैं दादा गुरु भैया जी सरकार, जो वर्षों से केवल मां नर्मदा का जल ग्रहण कर माँ की भक्ति करने के साथ मां नर्मदा और पर्यावरण की सेवा में जीवन समर्पित कर चुके।
जानकारी अनुसार दादा गुरु भैया जी सरकार न केवल आध्यात्मिक अपितु वैज्ञानिक महत्व को अपने अनुयायियों सहित जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिसके लिये दादा गुरू कई बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं, बल्कि नर्मदा जल ग्रहण कर जीवित रहने का जीवंत उदाहरण पेश कर रहे है। ऐसे संत का पावन सान्निध्य निवास अंचल के नर्मदा भक्तों को मिल रहा हैं। बताया गया कि गुरुवार को बरेला के पहाड़ी खेड़ा से मेढ़ी, मनेरी कोहानी, भदारी, सकरी, हरदुली मार्ग होते हुए दादा गुरु निवास के ग्राम भलवारा पहुंचे।
आज शहपुरा के विछिया में होगा भव्य स्वागत
बताया गया कि नर्मदा यात्रा में सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े समेत अनेकों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व नर्मदा भक्त शामिल हुए। ग्राम भलवारा में यात्रा का रात्रि में विश्राम हुआ। भलवारा में नर्मदा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वही रात्रि में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा शुक्रवार को ग्राम भलवारा से शुरू होकर ग्वारा, हाथीतारा, गुंदलई, भीखमपुर, बिझौली, अमगांव, बिसौरा, मानिकपुर होते हुए डिंडोरी जिले में प्रवेश करेगी। शुक्रवार को बिझोली माता की मढिय़ा में भोजन व यात्रा का अल्प प्रवास होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड के ग्राम बिछिया में किया जाएगा। जहां दादागुरु के अनुयायियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया जायेगा।
वर्षो से कर रहे माँ नर्मदा की परिक्रमा
करीब 11 वर्षों से भैया जी सरकार जिन्हें दादागुरु के नाम से भी जाना जाता है, माँ नर्मदा के भक्त है, और नर्मदा से जुड़े विषयों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही भैया जी सरकार ने कुछ दिन पहले ही नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के खिलाफ एक याचिका भी लगाई थी और नर्मदा शुद्धि को लेकर सड़कों पर कई आंदोलन भी किए हैं। इसके साथ ही वे नर्मदा में हो रहे अवैध खनन को लेकर आगे खड़े रहते हैं। आम जनमानस को जीवित रहने के लिए खाना और पानी चाहिए, इसके बिना आदमी का जीवन संभव ही नहीं है। लेकिन इस दावे को भैया जी सरकार ने झूठा साबित कर दिया है। अनेकों वर्षों से भैया जी सरकार बिना भोजन के रह रहे हैं। केवल नर्मदा जल ग्रहण कर ही जीवित हैं और पूरे तंदुरुस्त व्यक्ति की तरह दिन भर दौड़ भाग करते हुए माँ नर्मदा की पद यात्रा कर रहे है।
परिक्रमा का आज 85 वां दिन
नर्मदा मिशन के संस्थापक और मां नर्मदा के संरक्षण के लिये सतत् तपरत दादा गुरु वैसे तो अनेकों परिक्रमा और पद यात्राएं कर चुके हैं। इस परिक्रमा का यह 85 वां दिन है। दादागुरु के साथ लगभग पांच सौ भक्त मंडली समेत अनेकों संत महात्मा और परिक्रमावासी परिक्रमा कर रहे हैं। वही यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
ज्ञान देने वाली है श्री शिव पुराण की पावन कथा
- दिव्य ग्रंथ है श्री शिव महापुराण
- नीम वाली माता प्रांगण महाराजपुर में शिव महापुराण प्रारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. नीम वाली माता मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा आयोजित नीमवाली माता मंदिर हनुमान जी वार्ड महाराजपुर प्रांगण में गुरुवार से शिव पुराण का आयोजन प्रारंभ हुआ। कथा का वाचन पंडित दिवाकर चौबे के मुखारबिंद से किया जा रहा है। कथा प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर प्रांगण से भव्य कलश व शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जो उपनगर महाराजपुर के प्रमुख मार्गों से विभिन्न मंदिरों में देवी देवताओं के पूजन के बाद मंगलेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पूजन भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया। जिसके बाद पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने से होते हुए मुख्य मार्ग थाने के सामने से गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए महिलाएं वापस नीमवाली मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां व्यासपीठ देवताओं का पूजन के बाद शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ हुआ।
कथा का प्रारंभ करते हुए पंडित दिवाकर चौबे ने कहा कि श्री शिव महापुराण दिव्य ग्रंथ है। श्री शिवपुराण की पावन कथा ज्ञान की देने वाली है। शिवपुराण के श्रवण करने से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवजी भगवान ऐसे देवता है,जिनकी आराधना करने मात्र से अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है। ये काशी के मुख्य देवता हैं और कैलाश जिनका वास है। ऐसे शिव महापुराण का आयोजन नीमवाली महिला मंडल महाराजपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है।
आज के समय में कथा का अर्थ मनोरंजन
कथा के प्रथम दिवस शिव पुराण क्या है, इसके बारे में विस्तार से बताया। पुराण क्रम में यह पांचवी कथा है। जब वेदव्यास जी ने इसे रचा। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण अन्य चरित्रों से हटकर मिलेगा। आज के समय में कथा का अर्थ मनोरंजन हो गया है। कथा का मूल उददेश्य को हमें नहीं भूलना चाहिए। यह संकल्प करके हम पूरे नौ दिवस कथा ध्यान पूर्व सुनें। कथा से हमें क्या प्राप्ति हो रही है, हमें लाभ क्या मिल रहा है। हमारा ध्यान कहीं भटके नहीं। कहीं हम अपने आप को इस चरित्र से दूर न कर लें। इस कथा में केवल शिवजी की भक्ति लिखी हुई है। ऐसे चरित्र हुए हैं। जिन्हें हम कभी जानते ही नहीं हैं। एक मात्र पुराण जो भोग और मोक्ष देता है वह शिव महापुराण है। हाथ के दो भाग हैं, अग्र भाग और पृष्ठ भाग। मगर जब आप देखों तो सामने वाला भाग दिखेगा, पीछे वाला भाग नहीं दिखेगा। इसी तरह एक तरफ भोग है और एक तरफ मोक्ष है। जब आप भोग के तरफ देखोगे तो मोक्ष नहीं दिखेगा। यानि आप संसाररत रहोगे, जब आप मोक्ष की ओर देखोगे तो आपको सुध नहीं होगी केवल परमात्मा के दर्शन होंगे।
मेगा नेत्र शिविर में 91 मरीजों के आंखो की जांच
- मिशन नेत्र ज्योति के तहत 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के आंखो की जांच
- जांच परीक्षण में 51 मरीज मिले निकट दृष्टिदोष
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर उपचार के साथ चश्में दिए जा रहे है। मिशन नेत्र ज्योति अभियान केंद्र सरकार का एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत मंडला जिले के करीब 2 हजार स्कूलों में 4 लाख से ज्यादा बच्चों के आंख की जांच कर चश्मा वितरित किये जाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की भी जांच इस अभियान के अंतर्गत की जानी है। 6 फरवरी को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थिति में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आंखों की जांच के लिए मेगा नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ जिला प्रशासन मंडला द्वारा भेजा गया था। यह प्रचार रथ नारायणगंज क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करते हुए अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे लोग अपनी आंखों की जांच कराने के लिए जागरूक हो सके। शासन का उद्देश्य है कि इस मिशन के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दृष्टि दोष मुक्त करने का है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज में लगातार शिविर लगाकर लोगों के आंखो की जांच कर चश्में के नबंर दिए जा रहे है। चिन्हित आंखों के मरीजों को शासन की ओर चश्में दिए जाएंगे।
बताया गया कि आयोजित मिशन नेत्र ज्योति शिविर में नारायणगंज क्षेत्र के 91 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, सदन अहिरवार, श्रीमति अनीता तेकाम द्वारा आने वाले मरीजों के आंखों की जांच की। मेगा नेत्र जांच शिविर में अलग-अलग नेत्र रोग के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें 51 मरीज निकट दृष्टिदोष, 15 मोतियाबिंद, 4 रेटिनोपैथी, 5 दूर दृष्टिदोष, 2 मरीज कार्निया ओपरसिटी, 5 मरीज नाखूना रोग समेत 9 अन्य नेत्र के संबंधित मरीज चिन्हित हुए। शिविर में आंखो की जांच के लिए आए मरीजों का जांच परीक्षण कर सभी को चश्में के नंबर दिए गए। चश्में के नंबर के लिए चिन्हित मरीजों को शासन की ओर से चश्में दिए जाएगे।
नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी ने बताया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नेत्र रोग की जांच करने के लिए विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया गया । जिसके लिए प्रचार रथ द्वारा नारायणगंज क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही मिशन नेत्र ज्योति के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज में विद्यालयों के छात्र, छात्राओं के आंखो की जांच की जा रही है। आयोजित मिशन नेत्र ज्योति शिविर में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, उपप्रबंधक अंधत्व हीरानंद चंद्रवंशी, नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, सदन अहिरवार, श्रीमति अनीता तेकाम, संजय भोयर, सीएचसी नारायणगंज का स्टाफ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
औघड़ संत दादा धनीराम जी की 55 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई
- भक्तों ने संत दादा धनीराम का लिया आर्शीवाद
- सुबह से देर शाम तक चलता रहा विशाल भंडारा
मंडला महावीर न्यूज 29. दादा धनीराम की 55 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को मनाई गई। इस दिन महाराजपुर के दादा धनीराम आश्रम में सुबह से शाम तक भंडारा चलता रहा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भी औघड़ संत श्री दादा धनीराम जी की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि में दूर-दूर से इनके भक्त दादा के दरबार में पहुंचे। सुबह से शाम तक भक्तों का तांता दादा के दरबार में लगा रहा।
दादा धनीराम आश्रम में दादाजी की 55 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। रविवार को दादा धनीराम आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे कि सुबह दादाजी का पूजन अर्चन और अभिषेक किया गया। नर्मदाजी एवं दादाजी को भोग लगाने के बाद भंडारा प्रारम्भ किया गया। भंडारा सुबह लगभग 11 बजे से शुरू हुआ, जो कि देर शाम तक चलता रहा। दूर-दूर आए भक्त भंडारे में शामिल हुए और भोजन प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही दादा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पुण्यतिथि की पूर्व संध्या में महाआरती की गई।
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि दादा धनीराम जी की पुण्यतिथि पर दूर दूर से दादा के भक्त आए। पुण्यतिथि पर रायपुर, मुम्बई, नागपुर, बालाघाट, सिवनी सहित अन्य जिले के आसपास के ग्राम एवं शहरों से बड़ी संख्या में दादा के भक्त इस अवसर पर पहुंचे। भक्तों ने बताया कि दादा जी के समक्ष सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मनोकामनाएं पूर्ण होने के बाद यहाँ भंडारा कराने की मान्यता है। यहाँ माता अन्नपूर्णा का वास है। दादा के दरबार से भक्तों की मुराद पूरी होती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि दादाजी के भक्त जिले के साथ ही रायपुर, मुम्बई, नागपुर, बालाघाट, सिवनी सहित कुछ विदेशों में भी है, जो समय समय पर आश्रम पहुंचते हैं। दादा धनीराम औघड़ संत थे। उन्होंने 1927 से 1970 तक महाराजपुर में रहकर मानव कल्याण के लिए कार्य किया। उनकी गालियां लोगों के लिए आशीर्वाद होती थी। दादा ने अनेक चमत्कार किए, जिनके अनुयायी आज भी उन्हें पूरी श्रद्धा और विश्वास से मानते हैं।
दादा की गालियां भक्तों पर आर्शीवाद बनकर बरसती थी
- मानव कल्याण के लिए समर्पित थे संत दादा धनीराम
- श्रृद्धा और विश्वास से मानते है इनके अनुयायी
- दादा की गालियों भक्तों पर आर्शीवाद बनकर बरसती थी
- एक हाथ में हमेशा बंधा रहता था हसियां,दादा के दरबार में होती है मनोकामना पूर्ण
- दादाजी की 55 वीं पुण्यतिथि आज
मंडला महावीर न्यूज 29. महिष्मती नगरी मंडला आस्था की नगरी है। यहां एक से बढ़कर एक संत है, जिन पर लोगों की आस्था है। जिले के सैकड़ों धार्मिक स्थल भी आस्था का केन्द्र है। इन्हीं में एक ऐसे औघड़ संत जिले में थे, जिनकी प्रसिद्धी चहुंओर फैली हुई है। जिले में ये संत एक लौते थे, जो गालियां देकर लोगों को आर्शीवाद देते थे और उनके एक हाथ में हमेशा हंसिया रहता था। बता दे कि मंडला के उपनगर महाराजपुर में नर्मदा नदी के दूसरे तट पर इस औघड़ संत का आश्रम था। ये संत दादा धनीराम के नाम से प्रसिद्ध है।
बता दे कि उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर में नर्मदा किनारे दादा धनीराम की समाधी आस्था का केन्द्र है। मंडला में औघड़ संत दादा धनीराम के प्रति लोगों में काफी आस्था है। मंडला में दादा के कई चमत्कार भी है, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। दादाजी के भक्त देश विदेश तक हैं। हजारों भक्त आज भी उनकी सामधी स्थल पर पहुंचकर माथा टेकते हैं। कहा जाता था कि दादा जी के गालियां भक्तों के लिए वरदान साबित होती थी। गालियां खाने के बाद भक्त खुशकिस्मत समझते थे।
दादा के है अनेक चमत्कार
बताया गया कि संत धनीराम दादा ने अपना जीवन मानव कल्याण के लिए समार्पित कर दिया। वे शिवशंकर और मां नर्मदा के परम भक्त थे। उनके चमत्कार और हठी तपस्या के कारण लोग उनसे जुड़ते गए। उनके निधन के 54 साल बाद भी हजारों भक्त उनसे जुड़े हुए हैं। उनकी समाधी दादा धनीराम आश्रम के नाम से पहचानी जाती है। आश्रम का संचालन ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि दादाजी के भक्त जिले के साथ ही रायपुर, मुम्बई, नागपुर, बालाघाट, सिवनी सहित कुछ विदेशों में भी है, जो समय समय पर आश्रम पहुंचते हैं। दादा धनीराम औघड़ संत थे। उन्होंने 1927 से 1970 तक महाराजपुर में रहकर मानव कल्याण के लिए कार्य किया। उनकी गालियां लोगों के लिए आशीर्वाद होती थी। दादा ने अनेक चमत्कार किए, जिनके अनुयायी आज भी उन्हें पूरी श्रद्धा और विश्वास से मानते हैं।
माँ नर्मदा के थे परम भक्त
उपनगर महाराजपुर के नर्मदा के किनारे बने दादा धनीराम महाराज का आश्रम पहले एक छोटी सी कुटिया के रूप में थी। यहीं कुटिया के पास इमली का पेड़ और पेड़ के नीचे कुत्तों के साथ खाते खेलते थे, जिन्हेें देखकर नहीं लगता था कि वे एक महान संत हैं। दादा औघड़ संत थे। दादा धनीराम को औघड़दानी भगवान शिवशंकर का आशीर्वाद प्राप्त था। इसके साथ ही दादा धनीराम मां नर्मदा के परम भक्त भी थे। लोगों के रोग, दुख तकलीफ दूर करना दादा का काम था। दादा की भद्दी और अश्लील गालियां भक्तों के लिए आशीर्वाद बनकर बरसती थी। लोग बताते है कि दादा जिसे भी गालियां दे देते थे, समझो वह धन्य हो गया।
महान तपस्वी और औघड़ संत थे दादा
दादा के भक्त बताते है कि दादा धनीराम बहुत ही तपस्वी और हठी संत थे। दादा का मनाना था कि वे जीवन पर्यंत जो भी काम करेंगे, एक हाथ से ही करेंगे और इसलिए उन्होंने अपने एक हाथ में हंसिया बांध रखा था। यहीं दादा का तप था। उनके हठ और तप के कारण ही उनके एक हाथ में हमेशा हंसिया बंधा रहता था। दादा धनीराम एक महान तपस्वी और औघड़ संत थे। दादा धनीराम मंडला ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों व अन्य प्रांतों में भी प्रसिद्ध थे। दादा के चमत्कार से लोग उनसे प्रभावित थे। दादा के भक्त दादा की समाधि स्थल पर साल भर आते रहते है। दादा ने जन कल्याण और मानव सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। दादा के भक्त आज भी इनकी समाधि स्थल पर आते हैं।
दादाजी की 55 वीं पुण्यतिथि आज
दादा धनीराम जी की 55 वीं पुण्यतिथि दादा धनीराम आश्रम में आज 06 फरवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि सुबह दादा जी का अभिषेक, पूजन, हवन, आरती की जाएगा। नर्मदाजी को प्रसाद चढ़ाया जाएगा। 11 बजे से भंडारा प्रारंभ किया जाएगा जो कि शाम 05 बजे तक चलेगा। ट्रस्ट ने सभी भक्तों से आयोजन में आने की अपील की है। भक्तों ने बताया कि दादा जी के समक्ष सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मनोकामनाएं पूर्ण होने के बाद यहाँ भंडारा कराने की मान्यता है। यहाँ माता अन्नपूर्णा का वास है।
जबलपुर को करारी शिकस्त देकर मंडला बना चैम्पियन
- संभाग स्तरीय महिला, पुरूष पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में संभाग स्तरीय महिला एवं पुरुष पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग में मंडला चैंपियन बना। वहीं पुरुष वर्ग में जबलपुर चैंपियन बना। इससे पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ विजेंद्र कुमार चौरसिया एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
महिला वर्ग में प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच डिंडोरी जिला का मुकाबला मंडला जिला से हुआ, जिसमें मंडला जिला ने डिंडोरी को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच जबलपुर जिला एवं नरसिंहपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर जिला ने नरसिंहपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच जबलपुर जिला का मुकाबला मंडला जिला के मध्य हुआ जिसमें मंडला जिला ने जबलपुर जिला को एक तरफा मुकाबले में 42/113 अंकों से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच डिंडोरी जिला का मुकाबला मंडला जिला के मध्य खेला गया जिसमें मंडला जिला ने मुकाबला को एक तरफा करते हुए डिंडोरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कटनी और जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर में कटनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जबलपुर और मंडला के मध्य खेला गया जो अत्यंत रोमांचकारी रहा। इस कड़े मुकाबले में मंडला को 75/78 से हराकर जबलपुर चैंपियन बना। फाइनल मैच के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने दोनों चैंपियन एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों को शुभकामना दी।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ टीपी मिश्रा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ एसएस जोशी, डॉ एसआर बघेल डॉ अर्जुन बघेल, डॉ डीके रोहतास, डॉ बी टेमरे, डॉ पीएल झरिया, डॉ बीएल झरिया, विभिन्न जिलों के महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी डॉ रमेश शुक्ला, डॉ आदित्य गढेवाल, डॉ अर्पित सक्सेना, डॉ. हरीश दुबे, डॉ आमिर खान, डॉ अलका अवस्थी, डॉ मनोज खारोले डॉ जुगल किशोर मेवाड़ी व मंडला जिला के जिलाधिकारी डॉ विवेक जायसवाल, डॉ अनूप परिहार, डॉ आशीष चतुर्वेदी, डॉ प्रशांत यादव, डॉ देवेंद्र बघेल, डॉ रवि यादव, डॉ निलेश चौरे ने प्रतियोगिता में विशेष भूमिका निभाई। महाविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कोच व अंतराष्ट्रीय ऑफिशल खेल अधिकारी डॉ गुलबहार खान ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ी कोच, मैनेजर, ऑफिशल एवं सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर
- संविदा नीति 2023 के प्रावधान नहीं हुए लागू
- मांगे पूरी ना होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
मंडला महावीर न्यूज 29. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक साथ बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसके विरोध में प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एनएचएम के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय अवकाश की सूचना पहले ही अपने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को दे दिए थे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मंडला के जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश झारिया ने बताया कि कैबिनेट द्वारा संविदा नीति 2023 को बहुत पहले ही मंजूरी दे दी गई है। मंत्रि परिषद ने इसे जल्द लागू करने के निर्देश विभागों को दिए थे। दो वर्ष बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र द्वारा संविदा नीति 2023 के प्रावधान लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 32 हजार एचएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर एनएचएम भोपाल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। जहां अपनी मांगों को लेकर एनएचएम भोपाल कार्यालय में एमडीएनएचएम को ज्ञापन दिया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगे
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा नीति 2023 के प्रावधान लागू करने के साथ मांग की है कि उन्हें पांच लाख रुपए का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा संविदा कर्मियों और परिवार को उपलब्ध कराया जाए, ग्रेच्यूटी, अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, प्रतिवर्ष सीपीआर दर के अनुरूप इंक्रिमेंट, शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश, शासकीय भर्तियों में संविदा कर्मियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ, ऐसी सुविधाएं है जो मानव संसाधन नीति के द्वारा स्पष्ट तौर पर लागू होगी जिसे जारी करने में एनएचएम ने कोई संज्ञान अब तक नहीं लिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द मांगे पूरी की जाए, नहीं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करने विवश होना पड़ेगा।
मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ पहुंचा नारायणगंज
- आज होगी 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के नेत्रों की जांच
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर इलाज किया जा रहा है। यह अभियान केंद्र सरकार का एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसे देश के दो जिले मंडला और वाराणसी (उप्र) में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के करीब 2 हजार स्कूलों में 4 लाख से ज्यादा बच्चों की आंख की जांच कर चश्मा वितरित किये जाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की भी जांच इस अभियान के अंतर्गत की जानी है।
जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ जिला प्रशासन मंडला द्वारा भेजा गया। यह प्रचार रथ नारायणगंज क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करते हुए अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे लोगों को इस नेत्र जांच कराने के लिए लोग जागरूक हो सके। शासन का उद्देश्य है कि इस मिशन के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दृष्टि दोष मुक्त करने का है।
नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी ने बताया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 फरवरी को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आंखो की जांच के लिए विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्रचार रथ लोगों को शिविर का लाभ लेने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके साथ ही मिशन नेत्र ज्योति के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज में विद्यालयों के छात्र अपने आंखों की जांच कराने पहुंच रहे है। जहां सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी द्वारा छात्र, छात्राओं के आंखों की जांच की जा रही है।
त्रिपुरारी मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित
- पूजन हवन और भण्डारा आज
मंडला महावीर न्यूज 29. शहर के आजाद वार्ड के बाबाघाट में त्रिपुरारी मंदिर में आज पूजन, हवन एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। पुजारी पं.संतोष महाराज ने बताया कि मंदिर में माता महाकाली और भगवान काल भैरव की प्रतिमा स्थापना की गई है।
प्रतिमा स्थापना के तहत पिछले तीन दिनों से यहां प्रतिमा स्थापना विधान किया जा रहा था। आज गुरूवार को मंदिर परिसर में पूजन, हवन के बाद भण्डारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन, लगाई डुबकी, नर्मदे हर से गूंजा नगर
- माँ नर्मदा के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
- जिले भर में हुए विविध धार्मिक आयोजन और भंडारा, अर्पित की माँ को चुनरी
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला से कलकल करती जाती मां नर्मदा के सभी तटों में नर्मदे हर के जयकारों से गुजायमान रहा। मां नर्मदा जन्मोत्सव में पूरे जिले के सभी नर्मदा घाटों में हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कहते हैं कि माँ नर्मदा का हर कंकर शंकर होता है और माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पुण्य फल प्राप्त होता है। कलयुग में माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही तीन जन्मों और नर्मदा स्नान से हजार जन्मो के पापों से मुक्ती मिलती है। जिला मुख्यालय के नर्मदा घाटों समेत अन्य क्षेत्रों में भक्तों ने माँ रेवा का दुग्धाभिषेक, पूजा, अर्चन किया।
माँ नर्मदा की महाआरती की, नर्मदा अष्टक व भजनों पर हजारों श्रृद्धालु झूमते नजर आए। मंडला माहिष्मती घाट और महाराजपुर संगम में भक्तों के सैलाब का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। जहां माँ नर्मदा के भक्त माँ नर्मदा की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान भक्तों द्वारा माँ का दुग्धाभिषेक कर चुनरी सहित नारियल माँ नर्मदा को अर्पित किए और नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। माँ नर्मदा जयंती महोत्सव पर नर्मदा तट में श्रृद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा।
जिला मुख्यालय में माँ नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। नर्मदा जयंती के अवसर पर दूर-दूर से हजारों श्रृद्धालु पहुंचे। श्रृद्धालुओं ने नर्मदा तटों पर पूजन पाठ किया। विभिन्न समितियों ने प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया। वहीं माँ नर्मदा को नगर सहित आसपास के नर्मदा घाट में चुनरी चढ़ाई गई। पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये थे। माहिष्मती घाट, महाराजपुर संगम व जिले के अन्य घाटों में पुलिस बल को तैनात रहा। नर्मदा तटों में यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। जिससे नर्मदा तट आने वाले श्रृद्धालुओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ी। नर्मदा जयंती के अवसर पर सुबह ही श्रृद्धालु पूजन पाठ करने पहुंचे। जहां लोगों ने माँ नर्मदा जी का अभिषेक व विशेष पूजन किया गया।
दिन भर चला पूजन पाठ का दौर
प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए श्रृद्घालु आस्था के साथ जुटे रहे। नगर के पीपलघाट, रपटा घाट, सूर्यकुण्ड, रंगरेज घाट, नाना घाट, बाबा घाट, सहस्त्रधारा, गऊ घाट एवं नगर में स्थित मां नर्मदा का मंदिर आदि नर्मदा तटों में पूजा पाठ का सिलसिला सुबह से जो शुरू हुआ व देर शाम तक चलता रहा है। वहीं कई घाटों पर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। सुबह से ही माता के श्रृंगार के लिए नगर में जगह-जगह पूजन सामग्रियां बहुतायत में बिक्री हुई। भक्तों ने अल सुबह उठ नर्मदा में स्नान करने का पुण्य लाभ लिया। जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। माता के दर्शन को दूर-दराज क्षेत्रों से भक्तों का जत्था उमड़ा। जिला मुख्यालय पर नर्मदा जयंती महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। जयंती के एक दिन पूर्व से ही घाट-घाट पर धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे। नर्मदा तटों पर हवन पूजन व कथा पाठ का दौर भी जारी रहा।
कन्या भोज व भंडारे का आयोजन
जिले में विभिन्न स्थलों व नर्मदा घाटों में कन्या भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह विशाल भंडार दिन भर चलता रहा। संगम घाट, रपटा घाट, पीपल घाट स्थित मंदिर के साथ-साथ घाटों पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में भव्य भंडारा का आयोजन दिन भर चलता रहा। मां नर्मदा को इस अवसर पर जगह-जगह चुनरियां चढ़ाई गई।
नर्मदा आश्रम पीपल घाट में आयोजन
पीपल घाट नर्मदा आश्रम में जगदीश दास जी महाराज के सानिध्य में माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा का पूजन, चुनरी अर्पण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष नर्मदा आश्रम में भक्तों का हुजूम लगता है। यहां लोग दूर दूर से आते है और नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होते है। नर्मदा आश्रम में लगभग डेढ़ सैकड़ा साडिय़ों की चुनरी माँ नर्मदा को चढ़ाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन नर्मदा तट में उपस्थित रहे।
सूर्यकुण्ड में हुआ भव्य आयोजन
माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नर्मदा घाटों में भक्तों का हुजूम माँ नर्मदा की पूजा, अर्चना व माँ को चुनरी अर्पण करने लगा रहा। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सकवाह में स्थित सूर्यकुण्ड धाम में माँ नर्मदा जी को चुनरी भेंट की गई। यहां भी बड़ी संख्या में भक्त दूर दूर से पहुंचे। सूर्यकुण्ड धाम में माँ नर्मदा को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया।
माँ नर्मदा को चढ़ाई चुनरी
नर्मदा जयंती पर माँ नर्मदा के तटों पर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। सभी प्रमुख नर्मदा तटों पर माँ की पूजा अर्चना, अनुष्ठान और दान व भंडारे दिन भर होते रहे। लोगों ने अपनी आस्था और भक्ति प्रदर्शित करते हुये शोभा यात्रा के साथ माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित की। साथ ही हजारों लोगों ने नर्मदा स्नान कर दान और पूजन किया। सुबह से शाम तक नर्मदा तटों में भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर चुनरी अर्पित करने का सिलसिल चलता रहा।
विशाल भंडारे का आयोजन
मां खोडियार सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मां नर्मदा जयंती के अवसर पर रपटा घाट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,आयोजन की शुरुआत में मां नर्मदा में पूजन अर्चन किया गया, सभी परिवारों की सुख शांति के लिए कामना की गई,माता को प्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमियों ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाओं का सहयोग रहा।
झंडा चौक हनुमान मंदिर से निकाली चुनरी यात्रा
राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर से महिला मंडल द्वारा माँ नर्मदा के प्रकटोत्सव पर भजन कीर्तन किया गया। माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित करने विशाल 111 साढिय़ों की चुनरी यात्रा निकाली गई। करीब दो किलोमीटर पद यात्रा करते हुए जिला मुख्यालय के माहिष्मती घाट पहुंची। चुनरी यात्रा में शामिल सभी भक्तों ने माँ नर्मदा का पूजन, अर्चन कर माँ नर्मदा को चुनरी भेंट की। इसके बाद सभी भक्त लौटकर मंदिर मेंं विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन नर्मदा तट में उपस्थित रहे।
अपनी मां की तरह सेवा करना चाहिये मां नर्मदा जल एवं तटों की-अमृत देवानंद जी महाराज
- चुनरी यात्रा में बच्चों और महिलाओं में दिखा भारी उत्साह
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास नगर सहित समूचे निवास अंचल में नर्मदा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। धूनी वाले दादा दरबार दीपक पहाड़ लधाटोला निवास से मां नर्मदा जी की झांकी, आतिशबाजी और शहनाई की धुन पर थिरकते हुए विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती हैं। बता दे कि 16 वें वर्ष 51 मीटर की चुनरी यात्रा नंगे पैर पैदल चलकर करीब 20 किमी की यात्रा कर नर्मदा तट बालपुर सिवनी में माता नर्मदा को चुनरी भेंट की गई। प्रात: 10 बजे स्वामी अमृत देवानंद महाराज के सानिध्य में धूनीवाले दादा दरबार से चुनरी यात्रा निकाली गई, जो 20 किमी ऊंचे नीचे व पथरीले रास्ते से नर्मदा तट सिवनी माल पहुंची। जहां पूरे विधि विधान से चुनरी नर्मदा मैया को अर्पित की गई।
स्वामी अमृतस्वरूप महाराज ने कहा कि मां नर्मदा तटों एवं नर्मदा जल की पवित्र और स्वच्छता की चिंता उसी प्रकार करती है जैसे हम सभी अपनी माता की करते हैं, तब ही मां नर्मदा से पुत्रवत आशिर्वाद और दुलार मिलेगा। मां नर्मदा को भेंट की जाने वाली चुनरी और आस्था के साथ मात्र कुछ कदम चल लेने से मां को वस्त्र अर्पित करने जैसा पुण्य प्राप्त होता है। मां नर्मदा इतनी पवित्र हैं कि इनके दर्शन मात्र से पाप तट जाते हैं। नर्मदा जन्मोत्सव पर निवास नगर के मुख्य बस स्टैंड में माता रानी का पूजन अर्चन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
अमृत देवानंद जी महाराज ने उपस्थित भक्तों से कहा कि हम सभी को मां रेवा के तटों को न केवल साफ रखना है, बल्कि गंदा होने से भी बचाना है। नर्मदा जल को प्रदूषित होने से बचाना भी हमारा परम कर्तव्य है। ऐसा न हो कि हम यहां आते तो पुण्य कमाने हैं लेकिन हमारे द्वारा नर्मदा जल प्रदूषित न हो और हम पाप के भागी ना बनें। इस दौरान सभी को मां नर्मदा को स्वच्छ रखने की शपथ लोगों की दिलाई गई।
निवास विधायक ने किया स्वागत
चुनरी यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के दौरान बस स्टैंड निवास में क्षेत्रीय विधायक चैनसिंह बरकड़े ने पूजन अर्चन किया और यात्रा में सम्मिलित नर्मदा भक्तों का स्वागत करते हुए उनके साथ यात्रा में शामिल होकर अमृत देवानंद जी महाराज का आशिर्वाद लिया.
जगह-जगह हुआ स्वागत
चुनरी यात्रा निवास से होते हुए पाडरपानी, कटंगसिवनी, उमराह टोला, मवई माल, सिवनी आदि ग्रामों से होते हुए नर्मदा तट पहुंची। रास्ते में समस्त ग्राम वासियों ने इस विशाल चुनरी यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। रास्तों में पडऩे वाले समस्त मंदिरों में अमृत देवानंद महाराज के द्वारा पूजन अर्चन किया गया। प्रत्येक मंदिर में पूज्य महाराज द्वारा भक्तों का उत्साह वर्धन करने के लिए नर्मदा भजनों का गायन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और नर्मदामय हो गया।
बिसौरा में हुई नर्मदा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
ग्राम बिसौरा की अजगर टौरिया की तराई में नवनिर्मित मंदिर में नर्मदा जन्मोत्सव पर्व पर ग्राम वासियों के द्वारा मां नर्मदा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान से की गई और कन्याभोजन भंडारे का आयोजन किया गया.इसी तरह निवास तहसील के सामने एवं बस स्टैंड निवास में नर्मदा भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
एक फेरे के लिए नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाएगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
मंडला महावीर न्यूज 29. महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ, सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली एक फेरे के लिए 05 फरवरी को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 01201 नागपुर-दानापुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। बताया गया कि इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 06 फरवरी को दानापुर से चलने वाली गाड़ी 01202 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा रेलवे स्टेशनों में रूकते हुए जाएगी। यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू कम एसी प्रथम, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 09 थ्री, एसी थ्री, 04 स्लीपर, 02 एसएलआरडी सहित 20 कोच के साथ चलेगी।
बताया गया कि यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी निर्धारित की गई है। जिसमें 01201 नागपुर-दानापुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर 12 बजे रवाना होकर गोंदिया 01.55 से 02 बजे, बालाघाट 02.38 से 02.40 बजे, नैनपुर 04.33 से 04.35 बजे, घंसौर 05.03 से 05.05 बजे, जबलपुर 08.40 से 08.50 बजे, कटनी 11.25 से 11.30 बजे, मैहर 12.38 से 12.40 बजे, सतना 01.15 से 01.20 बजे, माणिकपुर 03 से 03.02 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 05.10 से 05.15 बजे, मिर्जापुर 06.23 से 06.25 बजे, चुनार जंक्शन 07.10 से 07.12 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 08.25 से 08.35 बजे, बक्सर 09.40 से 09.42 बजे, आरा 10.28 से 10.30 बजे और दानापुर रेलवे स्टेशन 11.50 बजे पहुचेगी।
बताया गया कि यह कुंभ स्पेशल ट्रेन पहुंचने के बाद विपरित दिशा में लौटने के लिए ट्रेन नंबर 01202 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर से 02.30 बजे रवाना होकर आरा 03 से 3.02 बजे, बक्सर 03.55 से 3.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 05.30 से 05.40 बजे, चुनार 07.28 से 07.30 बजे, मिर्जापुर 08 से 08.02 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 09.25 से 09.30 बजे, माणिकपुर 12.13 से 12.15 बजे, सतना 01.25 से 01.30 बजे, मैहर 01.58 से 02 बजे, कटनी 02.45 से 02.50 बजे, जबलपुर 04.05 से 04.15 बजे, घंसौर 05.28 से 05.30 बजे नैनपुर 06.13 से 06.15 बजे, बालाघाट 07.27 से 07.30 बजे, गोंदिया 08.55 से 09 बजे और नागपुर 11.40 बजे पहुचेगी।
सदाव्रत आश्रम में हवन, पूजन के साथ नर्मदा जन्मोत्सव का समापन
- बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ हुआ भव्य भंडार
मंडला महावीर न्यूज 29. मां नर्मदा अंचल के दक्षिण तट में स्थित ग्राम हिरदेनगर के ऊँ श्रीं माँ रूकमणि देवी सदाव्रत आश्रम सिद्धपीठ दरबार माँ नर्मदा मंदिर में 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व आचार्य संतोष महाराज के सानिध्य में मनाया गया। जन्मोत्सव पर्व में विविध आयोजन किए गए। जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में जप यज्ञ, रामधुन संर्कीतन, माँ नर्मदा अभिषेक, रामधुन समापन, कन्या भोज, मुण्डन संस्कार समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व 1 से 4 फरवरी तक नर्मदा जयंती के अवसर विविध धार्मिक आयोजन किये गए। जिसमें 1 फरवरी को जप यज्ञ, 2 व 13 फरवरी को अखंड रामधुन संर्कीतन तारक मंत्र किया गया।
4 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में अखंड रामधुन का समापन, पूर्णाहूति, कन्या पूजन, संध्या आरती वंदना, माँ नर्मदा जी का अभिषेक, पूजन हवन, कन्या भोज, मातृ पितृ गुरू अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे से बच्चों के मुंडन संस्कार कार्यक्रम अयोजित किया गया। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।