माँ नर्मदा प्रकटोत्सव, धर्म कर्म, हादसे, अपराध, अवैध शराब, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
हिन्दू धर्म में नर्मदा का विशेष महत्व, धूमधाम से मनाएंगे जन्मोत्सव
- जिले भर में होंगे विविध धार्मिक आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. नर्मदा जयंती भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक त्यौहार है। यह अमरकंटक में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि यह माँ नर्मदा का जन्म स्थान है। इसके अलावा यह पूरे मप्र में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को माँ नर्मदा का जन्म हुआ था, इसलिए यह हर साल इस दिन माँ नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भारत में 7 धार्मिक नदियाँ हैं उन्हीं में से एक है माँ नर्मदा है। हिन्दू धर्म में इसका बहुत मह्त्व है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने देवताओं को उनके पाप धोने के लिए माँ नर्मदा को उत्पन्न किया था और इसलिए इसके पवित्र जल में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते है। नर्मदा महोत्सव को हिंदुओं द्वारा पर्व के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष नर्मदा जयंती आज 04 फरवरी को मनाई जाएगी।
मां नर्मदा जयंती पर्व पर जिले के नर्मदा मंदिर, नर्मदा घाटो में विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे हैं। इसी तारतम्य में मुख्यालय से पांच किमी दूर मां नर्मदा अंचल के दक्षिण तट में स्थित ग्राम हिरदेनगर के ऊँ श्रीं माँ रूकमणि देवी सदाव्रत आश्रम सिद्धपीठ दरबार माँ नर्मदा मंदिर में 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व कार्यक्रम बसंत पंचमी से शुरू हो गया है। जिसका समापन आज नर्मदा जयंती पर किया जाएगा।
जिले भर में होंगे विविध आयोजन
नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले के सभी नर्मदा घाटो में माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित की जाती हैं। बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त जयंती पर्व पर नर्मदा घाट पहुंच कर पूजन, अर्चन, चुनरी भेंट करेंगे।
अखंड रामधुन संकीर्तन का समापन आज
जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में जप यज्ञ, रामधुन संर्कीतन, माँ नर्मदा अभिषेक, रामधुन समापन, कन्या भोज, मुण्डन संस्कार समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व चार दिवसीय नर्मदा जयंती के अवसर विविध धार्मिक आयोजन शुरू हो गए है।
जिसमें 01 फरवरी को जप यज्ञ, 02 फरवरी को अंखड रामधुन और कीर्तन शाम 8 बजे से अगले दिन तक। 3 व 4 फरवरी को अखंड रामधुन का समापन, पूर्णाहूति, कथा पूजन पाठ, संध्या आरती वंदना, माँ नर्मदा जी का अभिषेक, पूजन, हवन, कन्या भोज, मातृ पितृ, गुरू अभिषेक पूजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से बच्चों के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 04 फरवरी को दोपहर 02 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक किन्नर चांदनी दीदी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।
10 वर्षो से मनाया जा रहा नर्मदा जन्मोत्सव पर्व
- नर्मदा जयंती पर शिवनंदन सेवा समिति द्वारा विविध कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज शिवनंदन सेवा समिति का प्रकल्प नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार बस स्टैंड नारायणगंज में मां नर्मदा जन्म उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मां नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित कर भजन कीर्तन पूरी रात किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन में आसपास की भजन मंडली की सहभागिता रहती है। रात भर आसपास के क्षेत्र वासियों के सहयोग से भजन कीर्तन मां नर्मदा जयंती के अवसर किया जाता है।
प्रतिवर्ष अनुसार मां नर्मदा प्रकट उत्सव का कार्यक्रम नर्मदे हर कीर्तन 3 फरवरी को सुबह 10 बज से 24 घंटे का शुरू किया गया है, जो 4 फरवरी दिन मंगलवार सुबह 10 बजे समाप्त किया जाएगा। इसके बाद हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन कर मूर्ति विसर्जन कूम्हा घाट में किया जाएगा। विसर्जन से पहले शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में भक्तों से शामिल होने की अपील की है।
धूनीवाले दादाजी दरबार निवास से निकलेगी चुनरी यात्रा
- प्रतिवर्ष धूनीवाले दादा दरबार से निकाली जाती है 18 किमी दूरी चुनरी यात्रा
मंडला महावीर न्यूज 29. नर्मदा जन्मोत्सव पर जिलेभर में विविध प्रकार के आयोजन किए जाते हैं इसी तरह धूनीवाले दादा दरबार सिध्द क्षेत्र दीपक पहाड़ लधाटोला निवास से चुनरी पद यात्रा वर्षों से निकाली जाती है। इस वर्ष भी 4 फरवरी को नर्मदा जन्मोत्सव है जिसमें सुबह 9 बजे से नर्मदा तट बालपुर सिवनी के लिए चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें निवास सहित आसपास के ग्रामों से सैकडों की संख्या में नर्मदा भक्त शामिल होंगे। जिसकी तैयारी आयोजन समिति के द्वारा पूर्ण कर लीं गईं हैं। चुनरी यात्रा धूनीवाले दादा दरबार निवास से पूजन अर्चन के साथ आरंभ होगी। नगर भ्रमण के बाद पद चुनरी यात्रा रेवा तट बालपुर सिवनी के लिए आगे बढ़ेगी। यात्रा में बैंड बाजे और डीजे में धार्मिक गानों की धुन में भक्तजन थिरकते हुए नर्मदा तट की ओर प्रस्थान करेंगे। जिनका जगह-जगह पर स्वागत वंदन भी किया जाएगा। लगभग 18 किमी की दूरी तय करने के बाद नर्मदा तट बालपुर सिवनी में पूजन अर्चन और महाआरती के बाद नर्मदा मैया को चुनरी अर्पित की जाएगी। धूनीवाले दादाजी दरबार के संत अमृत देवानंद जी महाराज ने बताया कि नर्मदा जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा का यह 16वां वर्ष है। इस वर्ष भी पूरी भव्यता और गरिमामयी तरीके और भक्तिभाव से चुनरी यात्रा कर नर्मदा माई को चुनरी भेंट की जाएगी।
टूरिस्ट टैक्सी और बाईक की टक्कर, दो घायल
- एक घायल गंभीर, जबलपुर रैफर
मंडला महावीर न्यूज 29. इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों का कान्हा एवं बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान आना जाना लगा हुआ। सोमवार को राष्ट्रीय उद्यान कान्हा से बांधवगढ़ लेकर जा रही टूरिस्ट टैक्सी और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही जा गिरी। जिसमें महिला सोमवती बाई पति पंचू विश्वकर्मा 27 वर्ष को मामूली चोट आई तो वहीं बाइक चालक पंचू विश्वकर्मा पिता पतनू विश्वकर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष को गंभीर चोट आई है। जिसे एंबुलेंस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने पति की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। बताया गया कि विश्वकर्मा दंपति गृह ग्राम छपरा जा रहे थे वही टूरिस्ट टैक्सी जिसमें इंग्लैंड के पर्यटक सवार थे जो कुछ देर के लिए सहम गए और गाड़ी में बैठने तक को तैयार नहीं थे और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की गई तब जाकर ये पर्यटक बांधवगढ़ के लिए रवाना हुए। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
सरोज कुलस्ते को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड
- बबलिया में बसंत पंचमी और 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम
- विद्यार्थियों को प्रत्येक शिक्षक का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए-डी के सिंगौर
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया में 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मूलचंद कुर्राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। कक्षा 9, 10 और 11के विद्यार्थियों ने कक्षा 12, के विद्यार्थियों को तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
विदाई समारोह में 11वीं कक्षा की छात्राओं ने जहां शास्त्रीय कला पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं विदाई गीत और विद्यार्थियों के उद्बोधनों से माहौल गमगीन हो गया। कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय जीवन के खट्टे मीठे अनुभव साझा किए, शिक्षकों के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परंपरानुसार वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
इनको दिया अवार्ड
अवार्ड ऑफ दी बेस्ट प्लेयर इन स्पोर्ट्स कु. धनेश्वरी धुर्वे कक्षा 11वी को, अवार्ड ऑफ दी बेस्ट स्टूडेंट कुमारी सरोज कुलस्ते कक्षा 12वी, अवार्ड ऑफ द बेस्ट अटेंडेंस देवेंद्र कुलस्ते 12वी, अवार्ड ऑफ दी बेस्ट स्टूडेंट इन एकेडमिक साइड रवि वरकड़े कक्षा 10वी, अवार्ड ऑफ़ बेस्ट रेडक्रॉस वॉलिंटियर कुमारी गंगोत्री वरकड़े कक्षा 12वी, अवॉर्ड ऑफ द बेस्ट स्टूडेंट इन कल्चरल इवेंट कुमारी सुरक्षा देवी 12वी, अवार्ड ऑफ़ द बेस्ट गु्रप लीडर निखिल उइके कक्षा 12वी, अवार्ड ऑफ़ द बेस्ट स्काउटर, गाइडर श्रवण कुमार भारतीया कक्षा 12वीं, अवार्ड ऑफ द बेस्ट डिसीप्लीन्ड स्टूडेंट लामू सिंह वरकड़े कक्षा 11वी को दिया गया। शिक्षकों ने अपने उद्बोधनों में विद्यार्थियों को आगे बेहतर कैरियर बनाने के लिए कई टिप्स दिए।
विद्यार्थी को शिक्षकों का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए
इस अवसर पर प्राचार्य डीके सिंगौर ने विद्यार्थियों से कहा कि जो विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उनके अनुभवों का अनुसरण करते हैं वे अवश्य सफल होते हैं। विद्यार्थी को हमेशा सभी शिक्षकों का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए इससे उसके अंदर तमाम खूबियां विकसित होंगी और वह अपने जीवन में अवश्य ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा। कक्षा 12के छात्र छात्राओं ने अपनी तरफ से विद्यालय को एक्वागार्ड का वाटर प्यूरीफायर विद्यालय को स्मृति स्वरूप भेंट किया।विदाई समारोह उपरांत सभी विद्यार्थी व शिक्षक स्कूल में विराजित व प्राण प्रतिष्ठित सरस्वती प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर हवन में शामिल हुए और महाप्रसाद प्राप्त किया।
सन् 1925 से शुरू हुई भारतीय रेलवे विद्युतीकरण की यात्रा
- भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जश्न
मंडला महावीर न्यूज 29. सन् 1879 में जर्मनी में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली, लेकिन भारत को इस तकनीक को अपनाने में 46 वर्ष लगे। 1925 में मुंबई से कुर्ला के बीच 1500 वोल्ट डीसी प्रणाली पर पहली विद्युत रेल सेवा शुरू हुई, जिससे भारत एशिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश बना। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कुर्ला तक पहली विद्युत चालित ट्रेन के परिचालन के साथ रेल परिवहन के क्षेत्र में भारत ने 3 फरवरी 1925 को एक नया अध्याय जोड़ा था। भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित हुआ। अब 2025 में भारतीय रेल अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है।
जानकारी अनुसार 1931 में चेन्नई और 1957 में कोलकाता में विद्युतीकरण की शुरुआत हुई। 1959 में भारत ने 25 केवी एसी प्रणाली को अपनाया, जिससे विद्युतीकरण को गति मिली। 1966 तक पूर्वी रेलवे में आधे से अधिक माल परिवहन इलेक्ट्रिक इंजन से होने लगा। 2014 तक भारतीय रेल का 21,801 रूट किलोमीटर विद्युतीकृत था, जबकि 2024 तक यह संख्या 44,199 तक पहुंच गई।
बताया गया कि 3 फरवरी 1925 को भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण की शुरुआत को गई थी, जिसके आज 100 साल पूरे होने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नैनपुर विद्युत (ओपी), विद्युत ( टीआरडी )और विद्युत ( सामान्य) द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया।
इस मौके पर श्री पीपी सरकार ADEE(TRD&GENRAL), कुलवंत कछवाहा(CCC), रवि कांत रंजन SSE (TRD), उमेश चंद्राकर SSEE(G), बाबुलाल घारपुरे (CLI), निर्मल शुक्ला ‘(प्रधानाध्यापक ) गौरव बिसेन SSE(TRD) , रुपेश कहार(JEE) आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छ नर्मदा, पवित्र नर्मदा अभियान का शुभारंभ
- नगरपालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने किया लोगो का विमोचन
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला प्रशासन की अभिनव पहल के अंतर्गत नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने स्वच्छ नर्मदा, पवित्र नर्मदा अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगो का विमोचन किया। यह अभियान नर्मदा तटों की स्वच्छता और संरक्षण हेतु प्रशासन और जन सहयोग की संयुक्त पहल से संचालित किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएम वर्मा, श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ एवं आशुतोष ठाकुर, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी श्री आकिप खान, निवास एसडीएम श्री शाहिद खान तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने कहा कि हम सब स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। हम सब मिलकर इस अभियान के तहत माँ नर्मदा तटों के साथ-साथ शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करें। उन्होंने आग्रह किया कि सभी अधिकारी गंदगी फेलाने वालों पर कार्यवाही कराएं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि नर्मदा नदी के घाटों में कचरा, गंदगी न फैलाएँ, नहाने व कपड़ा धोने हेतु साबुन इत्यादि का उपयोग न करें। कचरे को डस्टबीन में ही डालें। नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा श्री आशुतोष ठाकुर नेे प्रेजेन्टेशन के माध्यम से स्वच्छ नर्मदा, पवित्र नर्मदा अभियान की विस्तार से जानकारी दी।
29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव पर्व प्रारंभ
- भक्तों ने किया महायज्ञ, अखंड रामधुन प्रारंभ
- किन्नर चांदनी दीदी देंगी भजन संध्या की प्रस्तुति, नर्मदा जयंती पर होंगे विविध आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. पूरे मप्र में नर्मदा जयंती धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को माँ नर्मदा का जन्म हुआ था, इसलिए यह हर साल इस दिन माँ नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भारत में सात धार्मिक नदियाँ हैं उन्हीं में से एक है माँ नर्मदा है। हिन्दू धर्म में इसका बहुत मह्त्व है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने देवताओं को उनके पाप धोने के लिए माँ नर्मदा को उत्पन्न किया था और इसलिए इसके पवित्र जल में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते है। नर्मदा महोत्सव को हिंदुओं द्वारा पर्व के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष नर्मदा जयंती 04 फरवरी को मनाई जाएगी।
जानकारी अनुसार मां नर्मदा अंचल के दक्षिण तट में ह्रदयशाह राजा की पावन नगरी हिरदेनगर के ह्रदयस्थल पर स्थित ऊँ श्रीं माँ रूकमणि देवी सदाव्रत आश्रम सिद्धपीठ दरबार माँ नर्मदा मंदिर में 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व आचार्य संतोष महाराज व पंडित विजय उपाध्याय के सानिध्य में सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है। धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत माँ नर्मदा जन्मोत्सव पर्व में चार दिवसीय विविध धार्मिक आयोजन शुरू किये गए है। पंडित मनीष उपाध्याय द्वारा प्रथम दिवस जप यज्ञ, द्वितीय दिवस एक कुण्डीय महायज्ञ किया गया। इसके साथ ही शाम को रामधुन प्रारंभ किया गया। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।
आचार्य संतोष महाराज ने बताया कि माँ नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में जप यज्ञ, रामधुन संर्कीतन, माँ नर्मदा अभिषेक, रामधुन समापन, कन्या भोज, मुण्डन संस्कार समेत विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष 29 वां माँ नर्मदा जन्मोत्सव महापर्व में चार दिवसीय विविध धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 01 फरवरी को जप यज्ञ, 02 फरवरी को अंखड रामधुन और कीर्तन शाम 8 बजे से अगले दिन तक। 3 व 4 फरवरी को अखंड रामधुन का समापन, पूर्णाहूति, कथा पूजन पाठ, संध्या आरती वंदना, माँ नर्मदा जी का अभिषेक, पूजन, हवन, कन्या भोज, मातृ पितृ, गुरू अभिषेक पूजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से बच्चों के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 04 फरवरी को दोपहर 02 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक किन्नर चांदनी दीदी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।
बताया गया कि विगत वर्षो में ऊँ श्रीं माँ नर्मदा सिद्धपीठ दरबार में सैकड़ों नि:संतान दंपतियों की मनोकामना पूर्ण हुई है। इस वर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर मुण्डन संस्कार किया जाएगा। आचार्य संतोष महाराज जी ने सभी भक्तों, श्रृद्धालुओं से नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर इन नवरत्नों को शुभाशीष देकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
वैदिक मंत्र के ज्ञान से बढ़ती है मेधा क्षमता
- अंबा सरस्वती का वैदिक मंत्र सिखाएंगे नीलू महाराज
- बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए वैदिक मंत्र
- नीलू महाराज बसंत पंचमी में बच्चों को पिलाएंगे सरस्वती जल
मंडला महावीर न्यूज 29. बसंत पंचमी के दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। माँ सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान, और शिल्प-कला की देवी माना जाता है। यह दिन विद्या आरम्भ या अक्षर अभ्यास्यम के लिये काफी शुभ माना जाता है। इसलिए आज के दिन माता पिता अपने बच्चे को माता सरस्वती के आशीर्वाद के साथ विद्या आरम्भ कराते हैं। यह त्यौहार हिन्दू कैलेंडर में पंचमी तिथि को मनाया जाता है। पंडित नीलू महाराज ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष में बसंत पंचमी, सरस्वती जयंती और तक्षक पूजा का पर्व मनाया जाता है। पंचमी का प्रारंभ रविवार को 11.46 दिन से प्रारम्भ हुआ जो सोमवार को सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। बसंत पंचमी सरस्वती पूजा सोमवार को की जाएगी।
पंडित नीलू महाराज ने बताया कि षष्ठी की तिथि मंगलवार को प्रात:7.1 मिनिट पर समाप्त होगी, जिसके बाद सप्तमी लग जाएगी। माता नर्मदा का प्राकट्योत्सव सप्तमी मध्यान्ह में मनाया जाता है। बताया गया कि बसंत पंचमी के दिन सिद्ध घाट रेवा दरबार में सरस्वती नदी, बद्रीनाथ से लाया गया पवित्र जल जो हिमालय की विशिष्ट जड़ी, बुटियों से मिलकर प्रवाहित होता है। इस पवित्र जल को 15 वर्ष तक के बालक, बालिकाओं को चाहे किसी भी वर्ण के हों सभी को नि:शुल्क सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शुभ योग में पिलाया जायेगा। इसके साथ ही सैकड़ों वर्ष पुराना अंबा सरस्वती का वैदिक मंत्र जो गुरु कुल परंपरा में ऋषि मुनियों के द्वारा अक्षर ज्ञान कराने से पहले दिया जाता था, वह पुरातन मंत्र सिखाया जायेगा। वैज्ञानिक विश्लेषण में आया है कि यहं मंत्र हमारे मस्तिष्क के दोनों तंतु कॉरटेक्स और सेरीबेलम दोनों को जगाता है, जो सकारात्मक असर कारक है।
अध्यात्म विज्ञान का अद्भुत प्रयोग
बताया गया कि पुरातन गुरु कुल परंपरा में अक्षर ज्ञान कराने के पहले जिस वैदिक मंत्र का ज्ञान ऋषि मुनि मेधा क्षमता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को देते थे। यह मंत्र 57 डिग्री में मस्तिष्क के पिरामिड पर असर करता है। बीज मंत्र श्रीं 43 डिग्री पर असर करता है। गुरूओं द्वारा दिया जाने वाला मंत्र 57 डिग्री पर मस्तिष्क की पिट्यूटरी और पीनियल ग्लैंड पर प्रभाव डालकर मेधा क्षमता को अद्भुत रुप से विकसित करता है। अध्यात्म विज्ञान का यह अद्भुत प्रयोग सभी बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए उत्तम है। जिसे सभी को अपने बच्चों को इस मंत्र का ज्ञान कराना चाहिए। जिससे बच्चे सनातन धर्म को बढ़ाने के साथ अपना एक अच्छा भविष्य बना सके।
15 पैकेट में 15 किलो 621 किलोग्राम गांजा जप्त
- थाना कोतवाली पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- गांजे की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये
मंडला महावीर न्यूज 29. आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय, विक्रय में संलिप्त व्यक्तियो पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थाना कोतवाली पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजे के क्रय विक्रय की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी से ट्राली बैग में 15 पैकेट में रखी 15 किलो 621 ग्राम गांजा जब्त किया है।
जानकारी अनुसार अवैध गांजे के संबंध में थाना कोतवाली को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैंड में ट्राली बैग जिसमें गांजा रखा हुआ हैं। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण उर्फ सोनू पिता अर्जुन सिंह तोमर 34 साल निवासी ग्राम कोथर खुर्द थाना पोरसा जिला मुरैना को घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्राली बैंग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन कुल 15 किलो 621 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक जग्गू बघाड़, सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक इसरार खान, हन्नू मार्को, राजकुमार, अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र कुर्वेती, सुरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
महिलाओं के भी बिजनेस, स्टार्टअप्स ने भी विकसित भारत में दिखाई अपनी साझेदारी
- स्टार्टअप को बढ़ावा देने युवा सोच बिजनेस मीटअप का आयोजन
नोएडा महावीर न्यूज 29. नोएडा सेक्टर 122 में युवा सोच आर्मी स्थित कार्यालय पर मोटिवेशन वेव्स द्वारा आयोजित युवा सोच बिजनैस मीट 2025 में उद्योग व्यापार से जुड़ी कम्युनिटी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर उन्हें नए आइडियाज और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है जिससे वे नए नए इनोवेशन स्टार्टअप करते हुए अपने आइडियाज को बिजनेस मॉडल मे कन्वर्ट कर सकें।
कार्यक्रम का आयोजन मोटिवेशन वेव्स और चौहान प्रॉपर्टी वाला के सहयोग से किया गया। इस मोके पर मुख्य अतिथि जगदीप सिंह चौहान रहे उन्होंने बताया कि मेरा बिजनेस घर देना ही नहीं उनको शांति प्रदान करना भी है विचार से व्यापार बनता है यह सिखना अवश्यक है, कैरियर जानो के संस्थापक और युवा सोच आर्मी के मेनटॉर डा. मोहित बंसल ने बताया कैसे केरियर काउंसलिंग के जरिए आंत्रप्रेन्योर्स एक छत के नीचे ही मिलकर बना सकते बड़ा व्यापार, युवा सोच बिजनेस मीटअप के बिजनेस स्टार्टअप कोच अश्विनी कुमार प्रजापति ने एक घंटे का एक का बिजनेस को एक रुपये से पचास करोड़ का बनाया जा सकता है इस सीजन में समझाया और बताया हम इस मीटअप से सीखें हुए हर स्किल्स से आगे ग्रोथ कर सकते है।
युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने एक दूजे का बन साथी बढ़ायेंगे एक दूसरे का व्यापार की टेग लाइन देते हुए बताया कि युवा सोच बिजनेस मीटअप आने वाले कुछ दिन मे 1000 हज़ार से अधिक नोएडा दिल्ली के युवा महिला आंत्र प्रेन्योर्स के साथ मिलकर इस उद्देश्य से आंत्र प्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगी, जिससे नेटवर्किंग और सहयोग को ख़ास मह्त्व दिया जाएगा। एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस क्लब पहल पर आयोजन केवल सफलता की कहानियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें साझेदारी, सहयोग और स्टार्ट-अप को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम संचालक प्रीति चौहान ने बताया युवा सोच बिजनेस मीट-अप से महिला आंत्रप्रेन्योर्स दिखाएंगी इनोवेशन महिलाओं के भी बिजनेस और स्टार्टअप्स ने भी विकसित भारत में अपनी साझेदारी दिखाई है इस लिए महिलाओ के साथ साझेदारी का सबसे बड़ा मंच यह होगा इस अवसर पर 30 से अधिक महिला, युवा, आंत्रप्रेन्योर्स ने भाग लिया सभी को मेटरशिप विशेष गाइडेंस का भी सहयोग मिलेगा।
ग्राम जंतीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल
- प्रगति का पारस शिक्षा है, जिससे समाज आगे बढ़ेगा – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
- जननायकों के सर्वस्व बलिदान से हम सीख लें-राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
मंडला महावीर न्यूज 29. पीएम जनमन योजना के तहत ग्राम जंतीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का स्वागत में स्थानीय चरगांव बीजाडांडी के लोक नर्तक दल ने सैला नृत्य की प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपतिया उइके, निवास विधायक श्री चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंडला श्री संतोष सोनू भलावी, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेष मिश्रा, श्री प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नागा बैगा-बैगिन प्रतिमा का अनावरण
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्राम जंतीपुर में मानव बैगा प्रतीक को समर्पित नागा बैगा-बैगिन प्रतिमा का अनावरण किया। उक्त प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार लक्ष्मी नारायण ने किया है। यह प्रतिमा स्थानीय लोककला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करती है। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों ने सैला नृत्य की प्रस्तुति दी एवं राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का स्वागत बीरन माला और बैगा पगड़ी पहनाकर किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित आंगनवाड़ी में बच्चों से चर्चा की।
ग्रामीणों के साथ किया जनसंवाद
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जनसंवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ग्राम जंतीपुर में मूर्तिकार श्री लक्ष्मी नारायण द्वारा निर्मित प्रतिमा का अनावरण एवं आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों के साथ संवाद कर आत्मीयता का अनुभव हुआ। जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ की गई ज्ञानरथ की पहल अनूठी है, जिसमें अच्छी पुस्तकों का भंडार है जो बच्चों को भविष्य में आगे बढऩे के लिए उपयोगी होंगी। ज्ञानरथ में क्रांतिवीरों के जीवन परिचय पर आधारित विभिन्न पुस्तकें हैं, जिसका लाभ उठाकर सभी बच्चे जीवन के मूल्यों की सीख ले सकते हैं। रानी दुर्गावती जी को आज 500 साल बाद भी उनके अच्छे कार्यों के लिए याद किया जाता है। हाल ही में हुए लोकरंग उत्सव में रानी दुर्गावती जी के कार्यों का सुंदर वर्णन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार भगवान बिरसामुंडा की 150वी जयंती पर स्मृति सिक्का जारी किया गया, यह जनजातीय गौरव के जननायक से हमें जीवन की सीख मिलती है। रघुनाथशाह, शंकरशाह, टंट्या मामा एवं अन्य मध्यप्रदेश के जननायकों को समर्पित विश्वविद्यालय बनाया गया है। जननायकों के सर्वस्व बलिदान से हमें सीख लेना है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समाज को उठाना है। इसके माध्यम से प्रदान की जाने वाली ग्यारह प्रकार की सुविधाएं जैसे आंगनवाड़ी निर्माण, शिक्षा उत्थान, रास्ता निर्माण, आयुष्मान कार्ड आदि की व्यवस्था के लिए 24 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट तीन साल के लिए बनाया गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से अच्छे कार्य हो रहे हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार इस पर क्रियान्वयन कर बैगा समुदाय का विकास किया जा रहा है। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए समाज के लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर जन भागीदारी सुनिश्चित करें।
हमारे समाज के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण शिक्षा की कमी है। इस दिशा में आज आंगनवाड़ी से लेकर महाविद्यालयों का निर्माण किया गया है। जिससे शिक्षा के स्तर में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ ज्ञानरथ अच्छी पहल है। शिक्षा के विकास से ही समाज की प्रगति संभव है। हमें इसे बढ़ाना है। बच्चों को शिक्षित कर प्रगति में बाधक व्यसन को हटाकर समाज को आगे बढ़ाना है। व्यसन से परिवार प्रभावित होते हैं एवं आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। इसलिए प्रगति का पारस शिक्षा है, जिससे समाज आगे बढ़ेगा।
2025 तक क्षय रोग का उन्मूलन करना है जिसके लिए 100 दिवसीय नि:क्षय अभियान चलाया जा रहा है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक कर क्षय रोग को पूर्णत: खत्म करना है। उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर में सुधार होकर क्षय रोग में कमी आई है। आगे भी क्षय रोग के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है। सिकल सेल एनीमिया के लिए चलाया गया अभियान भी लोगों को ठीक करने में उपयोगी है। सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग में मध्यप्रदेश अव्वल है। साथ ही सिकल सेल एनीमिया कार्ड का वितरण करने में भी मध्यप्रदेश प्रथम है। यह एक अनुवांशिक रोग है जो बच्चों में माता पिता के माध्यम से आता है। स्क्रीनिंग के बाद रोगियों का इलाज अच्छे से किया जा सकता है। विवाह के समय भी ध्यान दिया जाए कि सिकल सेल एनीमिया के दो वाहकों के मध्य विवाह न हो। आज गर्भावस्था के समय भी सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग कर समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश ने अच्छा कार्य किया है, इसे निरंतर रूप से जारी रखें।
केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपतिया उइके ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को डिजिटल गीता भेंट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बैगा क्षेत्रों के लिए माननीय राज्यपाल ने लगातार बेहतरी के कार्य किए हैं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक कल्याण के लिए जो कार्य किए गए हैं वो वंदनीय हैं। राज्यपाल श्री पटेल ने लगातार पिछड़े क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्र की समस्या का अध्ययन किया है जिस पर लगनशीलता से कार्य कर आज पूरे मध्यप्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को मार्गदर्शन मिला है। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को साकार करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मार्गदर्शन में बैगा समुदाय की स्थिति में सुधार हुआ है। ग्राम जंतीपुर में प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से पक्की सड़क, पक्के आवास सहित आदि सुविधाओं के प्राप्त होने से हर क्षेत्र में ग्रामीण आगे आए हैं। स्व सहायता समूह में जिले की सीता दीदी के नेतृत्व में आगे बढ़े हैं जिससे कृषि के अतिरिक्त भी आय के अन्य साधनों का विकास हो सका है। मध्यप्रदेश शासन बैगा समुदाय को सीधी भर्ती पर नियुक्त कर आगे बढ़ा रही है। सभी अपने बच्चों को शिक्षित कर उनको अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करें। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के नेतृत्व में सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों का उपचार अच्छे से हो रहा है जिसके लिए सभी उनके आभारी हैं।
जिला प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जिला प्रशासन के कल्याणकारी कार्यों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभागीय प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, आजीविका मिशन एवं वन विभाग की प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित नि:क्षय अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान एवं सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने शासकीय एकीकृत हाईस्कूल पटपरा रैयत के पांच विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिल का वितरण किया।
ज्ञानरथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल ज्ञानरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि ज्ञानरथ एक चलित पुस्तकालय है जिसे जिले के प्रत्येक विकासखंडों की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचाया जाएगा। ज्ञानरथ के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा, जीवन मूल्यों पर आधारित पुस्तकों सहित अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का लाभ मिल सकेगा, जिससे युवाओं को भविष्य के लिए एक सही दिशा प्राप्त हो सकेगी।
हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नि:क्षय अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान, सिकल सेल एनीमिया कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड, मेधावी छात्रों को हितलाभ वितरण किया।
राज्यपाल का हेलीपेड पर हुआ स्वागत
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के जंतीपुर में पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित बैगा समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल हेलीकॉप्टर द्वारा कटंगी मंडला हेलीपेड पहुंचे। हेलीपेड पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके भी शामिल हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, डीएफओ श्री नित्यानंद, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, एसडीएम बिछिया श्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री आकिप खान, एसडीएम मण्डला श्रीमती सोनाली सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रीन हाउस में आशुतोष से मुलाकात की
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 6 वर्षीय राज्य स्तरीय गोल्ड मैडल आशुतोष जायसवाल और माता पिता से मुलाकात की। राज्यपाल श्री पटेल ने आशुतोष से बात करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल श्री पटेल ने किया बैगा परिवार के साथ भोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम जंतीपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने पीएम जनमन आवास के तहत श्रीमती मुन्नी बाई भारतिया के नवनिर्मित आवास का फीता काटकर गृहप्रवेश कराया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पौधारोपण कर श्रीमती मुन्नी बाई के घर में भोजन किया। इस दौरान पीएचई मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, निवास विधायक चेनसिंह वरकड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित थे।
राज्यपाल ने श्रीमती मुन्नी बाई भारतीय से आत्मीय चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें मुन्नी बाई ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, आहार अनुदान, पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
महाकुंभ पहुंचे दो युवक कुंभ छोड़कर शुरू की माँ नर्मदा की परिक्रमा
- उत्तर तट से शुरू की माँ नर्मदा की परिक्रमा, अब दक्षिण तट में कर रहे यात्रा
- नर्मदा के प्रति ऐसी आस्था कि उत्तराखंड और हरियाणा के दो युवक निकल गये परिक्रमा में
मंडला महावीर न्यूज 29. महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे दो मित्रों का नर्मदा जी के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि दोनों कुंभ छोड़कर नर्मदा परिक्रमा में निकल गये। परिक्रमा के दौरान दोनों युवक अमरकंटक से अंजनियां पहुंचे। उत्तराखंड के ऋषिकेष निवासी आलोक सेमवाल और हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी विकास सिंह अपने मित्रों के साथ जनवरी में महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज आए हुए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात संत अभिराम दास और बाल किशन गोस्वामी से हुई।
दोनों युवकों की मुलाकात के दौरान संतों ने उन्हें बताया कि सभी धार्मिक यात्राओं का सार नर्मदा परिक्रमा है। आलोक सेमवाल ने बताया कि वे काफी वर्षों से धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं। बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान नर्मदा दर्शन हुए थे। आलोक ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने की उन्होंनें पूर्व से कोई रूपरेखा नहीं बनाई थी। महाकुंभ में संत अभिराम दास और बालकिशन गोस्वामी की प्रेरणा के बाद उनका और विकास का नर्मदा जी के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि परिक्रमा करने का प्रण प्रयागराज में ही ले लिया।
आलोक ने बताया कि परिक्रमा पर निकलने के लिए दोनों प्रयागराज से इंदौर आए और अपने भाई की मदद से रेल्वे पार्सल से अपनी बुलेट बाईक बुक करवाकर उत्तराखंड से मंगवाकर 17 जनवरी से ओमकारेश्वर से परिक्रमा प्रारंभ कर दी। परिक्रमा के दौरान वे प्रतिदिन लगभग 100 से 150 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। प्रतिदिन शाम को मार्ग में पडऩे वाले आश्रमों या मंदिरों में रूक जाते हैं और दूसरे दिन आगे के गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। आलोक ने बताया कि ओमकारेश्वर से मां नर्मदा के उत्तर तट से यात्रा शुरू कर अमरकंटक से तट परिवर्तन कर दक्षिण तट में यात्रा कर रहे हैं।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
आम बजट- महंगाई कम करने के साथ जिले में उद्योग लगाने की मांग
- मध्यम वर्गीय और गरीबों के हित में हो आने वाला बजट
मंडला महावीर न्यूज 29. दो दिन बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी और आम आदमी को हमेशा की तरह इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट को लेकर आमजनों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। सभी की आंखे इस वर्ष के बजट पर है। बताया गया कि 01 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के युवाओं को काफी उम्मीद है। इस बजट से आम लोग सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि पेश होने वाले इस बजट में महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पलायन को लेकर बजट होना चाहिए। जिले के हर क्षेत्र के लोग अपने नजरिए से इस बजट से उम्मीद लगाए हुए है। आम बजट से युवा वर्ग, व्यापारी समेत मध्यम वर्गीय अपने हित को लेकर बजट से उम्मीद लगाए हैं।
01 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के लिए मंडला जिले के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि इस वर्ष पेश होने वाले आम बजट से काफी उम्मीदें है। जिले के वरिष्ठजनों का कहना है कि इस बजट में युवाओं के बारे में सोचा जाएगा। पेश होने वाले बजट में महंगाई कम होने के साथ मंडला में उद्योग लगाया जाए। इसके साथ ही बजट में सरकार युवाओं के लिए रोजगार लाए, इसके साथ ही यह आम बजट व्यापारियों को राहत देने वाला होना चाहिए।
इनका कहना है
जिस अनुपात में मंहगाई बढ़ रही है, उसी अनुपात में लोगों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए मेहनत करना पड़ रहा है, लेकिन टैक्स का स्लैब नहीं बढऩे से लोगों की आमदनी का बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में चला जाता है। उम्मीद है कि इस बजट में सरकार टैक्स स्लैब को दस लाख तक बढ़ाएगी।
मंहगाई बढऩे से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। फ्री राशन के बावजूद दाल, तेल, मसाले आदि किराना समाग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के कारण खाना बनाने में कटौती करना पड़ रहा है जिसका सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। सीमित आय में घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस बार सरकार को बजट में मंहगाई कम करने का प्रावधान करना चाहिए।
आने वाले बजट में लोगों का भविष्य संवारने, उच्च शिक्षा के साथ बेहतर इलाज मिलना चाहिए। महंगाई से त्रस्त मध्यम वर्ग को बजट में राहत देनी होगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। इसके साथ ही जिले से पलायन रोकने के लिए मंडला में उद्योग स्थापित होना चाहिए।
मोहम्मतद आरिफ, सेवानिवृत्त कर्मचारी
इस आम बजट में गरीबों के हित के लिए सोचा जाएगा जिससे मध्यम वर्गीय लोगों को इसका फायदा मिल सके। इसके साथ ही महंगाई कम हो, रोजगार स्थापित किए जाए। मंडला में पलायन रोकने के लिए उद्योग स्थापित किए जाए। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।
चौथे बच्चे की डिलेवरी पर राज्य सलाहकार ने की काउंसलिंग
- राज्य सलाहकार ने सीएचसी की देखी स्वास्थ्य सेवाएं
- दवा की उपलब्धता, प्रसूति महिलाओं से की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएससी नारायणगंज स्टाफ समेत स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर कार्य कर रहा है। इन कार्यों का निरीक्षण करने मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज भ्रमण पर पहुंचे। सीएससी नारायणगंज में संचालित राष्ट्रीय मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी सीएससी नारायणगंज स्टाफ से ली। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ को एएनसी और पीएनसी को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने सीएससी नारायणगंज में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ की।
जानकारी अनुसार मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे नारायणगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करने पहुंचे। सीएससी नारायणगंज के निरीक्षण के दौरान सीएससी के सभी विभागों और वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य सलाहकार ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सेवा, प्रसूति महिलाओं से चर्चा की इसके साथ ही सीएचसी के दवा स्टोर के स्टाक की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, बीईई विजय मरावी, नर्सिंग आफिसर वर्षा तेकाम, ज्योति नंदवार, डॉ. प्रगति रोमडे, डॉ. मिताली डामोर समेत सीएससी का स्टाफ मौजूद रहा।
राज्य सलाहकार ने की प्रसूति महिला की काउंसलिंग
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान या बाद में सही देखभाल के लिए कांउसिलिंग की जाती है। जिससे गर्भवती महिला और नवजात शिशु की अच्छी देखभाल हो सके। सीएससी नारायणगंज नर्सिंग स्टाफ से एएनसी, पीएनसी की जानकारी लेते हुए राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने मेटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। जहां भर्ती प्रसूति महिलाओं से चर्चा की। राज्य सलाहकार ने महिलाओं से चर्चा करते हुए अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती एक प्रसूति से बात की जिसमें महिला ने बताया कि यह उसका चौथा बच्चा है। राज्य सलाहकार ने नर्सिंग स्टाफ से महिला की काउंसलिंग के विषय में पूछते हुए, महिला की काउंसलिंग की। उन्होंने कहा कि सीमित और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। हम दो हमारे दो की थीम में बच्चों का पालन पोषण के साथ उनकी शिक्षा भी बेहतर होती है।
निरीक्षण के बाद की कार्यक्रम की समीक्षा
मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने सीएससी नारायणगंज का निरीक्षण करते हुए एएनसी क्लीनिक, मेटरनिटी विंग, पैथोलॉजी लैब, लेवर रूम, एएनसी, पीएनसी वार्ड समेत अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग आफीसर से स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली। औषधी वितरण केन्द्र में उपलब्ध दवा की उपलब्ध की जानकारी ली। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।
भालू का शिकार कर नाखून किए गायब
- ग्राम कोहका नाले में मिला वन्यप्राणी भालू का शव
- डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों की शिनाख्त
- चार आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए
मंडला महावीर न्यूज 29. वन भूमि कक्ष क्रमांक आरएफ 84 बीट कोहका, वृत बीजेगांव, परियोजना परिक्षेत्र नैनपुर क्षेत्र में विगत दिवस एक वन्यप्राणी का शव सड़ी गली अवस्था में मिला था। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुये घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के छानबीन की कार्यवाही की गई।
वन्यप्राणी भालू का शव छोटे से नाले में सड़ी गली अवस्था में गड़ा हुआ पाया गया। वन्यजीव प्राणी भालू के शरीर के नाखून गायब पाये गये। शिकार किये जाने की आशंका पर डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों की शिनाख्त की गई। पकड़े गये आरोपियों चंद्रशेखर वल्द घंसराम मलगाम 40 वर्ष, शिवकुमार वल्द मन्नूलाल उइके, सकरु लाल वल्द रामप्रसाद मर्सकोले एवं रामकुमार वल्द दादूराम यादव समस्त निवासी ग्राम कोहका, चीचगांव तहसील नैनपुर मंडला को हिरासत में लेकर न्यायालय नैनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय नैनपुर की अनुमति के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव विच्छेदन कर शवदाह, भष्मीकरण की कार्यवाही की जाएगी। समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जा रही है।
आज होगी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
- सीबीएमओ डॉ. एएल कोल ने समस्त कर्मचारियों को बैठक में उपस्थित होने के दिए निर्देश
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखण्ड नारायणगंज अंतर्गत समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आज शनिवार को सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में सीएससी नारायणगंज में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जिसमें 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान, एचएमआईएस, एनसीडी, कुष्ठ, मलेरिया, आयुषमान कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुषमान कार्ड, उन्नत ग्राम, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने सीएससी में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारी, नारायणगंज आरबीएसके टीम, समस्त सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में विशेष रूप से 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान एवं मिशन नेत्र ज्योति अभियान एवं आयुष्मान कार्ड 70 प्लस पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। आयोजित समीक्षा बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
मंडला से जबलपुर, रायपुर और नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग
- केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने रेल मंत्री से भेंट कर रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला विधायक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जिले में रेल सेवाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा करते हुये मांगों से संबंधित पत्र सौंपा। सम्पतिया उइके ने रेल मंत्री से मंडला से जबलपुर, रायपुर व नागपुर के लिये सीधी रेल सेवा प्रारंभ की मांग की। उन्होंने जबलपुर इंदौर ओव्हर नाईट ट्रेन के साथ जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को मंडला तक बढ़ाने की मांग की है।
मंत्री सम्पतिया उइके ने चर्चा करते हुए जबलपुर भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को मंडला से प्रारंभ करने की मांग की है। रेल मंत्री को चिरईडोंगरी रेल्वे स्टेशन से अर्जित होने वाले राजस्व की जानकारी देते हुये कहा कि स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार नितांत आवश्यक है। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मंडला फोर्ट रेल्वे स्टेशन में प्रथम श्रेणी का प्रतीक्षालय के निर्माण व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। रेल मंत्री ने सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुये जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
भुआबिछिया नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे का निधन
- मधुमेह बीमारी से थी पीडि़त
- चित्रा धुर्वे ने ली भोपाल में इलाज के दौरान अंतिम सांस
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर परिषद भुआ बिछिया की अध्यक्ष चित्रा धुर्वे का 58 वर्ष की आयु में गुरूवार शाम भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया। ये काफी लम्बे समय से मधुमेह से पीडि़त थी। उनका उपचार भोपाल में चल रहा था। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद ये भोपाल उपचार के लिए गईं थीं। जिनका उपचार के दौरान निधन हो गया। इनके निधन से भुआबिछिया नगर में शोक व्याप्त है।
बताया गया कि भुआबिछिया नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे का राजनीतिक सफर काफी रोचक रहा। 2022 के नगर परिषद चुनाव में चित्रा धुर्वे वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद चुनी गईं और इसके बाद भुआबिछिया नगर परिषद अध्यक्ष बनीं।
इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूर्ण, कार्यक्रम आयोजित
- आयोजित की गई प्रतियोगिताएं, बच्चों को प्रोत्साहित करने दिए पुरस्कार
मंडला महावीर न्यूज 29. इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नैनपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और रेलवे प्रायमरी स्कूल के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ने बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली, जो रेलवे कॉलोनी होते ट्रेक्शन सब स्टेशन पहुंची। जहां बच्चों को ट्रेक्शन, ओएचई, विद्युत, विद्युत आपरेशन आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एनजीआरएम ले जाया गया। जहां रेलवे में विद्युत ट्रेक्शन के विषय में बताया और विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी, सर्टिफिकेट दिए। जिसके पाकर बच्चों में खुशी देखी गई। इस दौरान तन्मय माहेशवरी, पीपी सरकार, कुलवंत कछवाहा, रवि कांत रंजन, उमेश चंद्राकर, बाबुलाल घारपुरे, निर्मल शुक्ला प्रधानाध्यापक, गौरव बिसेन, रुपेश कहार, चितरंजन, शिव, मुरली, संजय, जगदीश, आराधना, कान्ति, राकेश, नरेश, गजेन्द्र, रामेशवर, दया आदि उपस्थित रहे।
पहल-जनपद सीईओ बने नि:क्षय मित्र
- तीन टीबी मरीज को लिया गोद, दिए पोषण युक्त फूड बास्केट
मंडला महावीर न्यूज 29. टीबी मुक्त देश बनाने में जिले के समाजसेवियों, अधिकारी, कर्मचारियों का भी सहयोग और योगदान मिलने लगा है। जिले को टीबी मुक्त करने मैदानी स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए स्वस्थ्य अमला के साथ निक्षय मित्र भी योगदान दे रहे है। इस मुहिम में जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि भी निक्षय मित्र बन रहे हैं। निक्षय मित्र योजना टीबी से पीडि़त लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, जिससे वह टीबी मरीज के इलाज में उसकी मदद और उसके लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था करने में एक सहयोग दे सकते है। जिससे पीडि़त व्यक्ति को प्रति माह उस बीमारी से लडऩे में पोषण आहार का सहारा मिल सके।
नारायणगंज जनपद सीईओ गौरीशंकर डहेरिया ने कहां कि मरीजों के लिए पोषण आहार के साथ ही दवा का सेवन भी जरूरी है। अब क्षय रोग का पूरी तरह से उपचार संभव है। क्षय रोगी ठीक होकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी मंडला डॉ सुमित सिंगौर का कहना है कि समय से दवा लेकर व दवा का कोर्स पूरा कर क्षय रोगी पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं। स्वस्थ होने के लिए जरूरी है कि कोर्स पूरा होने तक दवा बंद नहीं की जाए। इस दौरान पोषणयुक्त खाने का पूरा ध्यान रखें। डॉक्टर की सलाह लेते रहें। शत-प्रतिशत ठीक होने की संभावना है। क्षयरोग के लक्षण बताते हुए लोगों को सावधान किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को 15 दिन से ज्यादा समय तक खांसी आ रही है, शाम को बुखार हो रहा है, सीने में दर्द या मुंह से खून आ जाने के लक्षण दिखें तो उसमें क्षयरोग होने की संभावना है।
जनपद सीईओ बने निक्षय मित्र
विकासखंड नारायणगंज जनपद के सीईओ गौरीशंकर डहेरिया ने इस टीबी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए निक्षय मित्र बनकर पोषण आहार किट देने का संकल्प लिया है। सीईओ गौरीशंकर डहेरिया इस अभियान में अपनी सहभागिता दी है। जिससे इस जंग को जल्द से जल्द जीता जा सके। उन्होंने टीबी रोग से ग्रसित आर्थिक रूप से कमजोर तीन मरीजों को गोद लिया है। मरीजों को छह माह तक प्रति माह पोषण आहार देने का संकल्प लिया है। सीईओ गौरीशंकर डहेरिया ने आमजन सहित अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं सेवी संगठनों से अपील की है कि आर्थिक रूप से कमजोर क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण आहार देकर इस गंभीर बीमारी की जंग को जीतने में सहयोग प्रदान करें।
30 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित
- नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 15 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में 30 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम से पवन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 30 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 15 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 15 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।
जानकारी अनुसार देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
कान्हा के परसाटोला बीट में दो वर्षीय बाघिन की मौत
- वर्चस्व की लड़ाई में मौत की संभावना, सूक्ष्मता से विभाग कर रही जांच
मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा टाइगर रिजर्व में वन परिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत वन भूमि कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला में मंगलवार को एक 2 साल की बाघिन का शव मिला। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए एनटीसीए नई दिल्ली व मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मप्र भोपाल के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड की मदद से क्षेत्र की छानबीन करते हुए जांच की गई।
जानकारी अनुसार मुक्की अंतर्गत बीट परसाटोला में मिले दो वर्षीय बाघिन के शव के बाद मौत के कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बाघिन की मौत दूसरे बाघ से संघर्ष में होने की संभावना है। मृत बाघिन के सिर और निचले जबड़े में चोट के निशान पाए गए हैं। वन विभाग की टीम संभावित दूसरे बाघ की तलाश कर रही हैं। कान्हा के तीन वन्यजीव विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. पीके ज्योतिषी और डॉ. राकेश वारेस्वा ने पोस्टमार्टम किया गया।
बताया गया कि मृत मिले बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। इसके साथ ही वन्यजीव मादा बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित मिले है। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में निर्धारित प्रक्रिया के तहत बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया। सभी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है। वन विभाग ने मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाघिन के शवदाह कार्रवाई के दौरान क्षेत्र संचालक रवीन्द्रमणि त्रिपाठी, श्रीमती अमीता केबी उपसंचालक कोर, जमुनाप्रसाद भगत नायब तहसीलदार बैहर, श्रीमती शकुन्तला मरकाम सरपंच बम्हनी पंचायत, श्रवर्णा गोस्वामी एनटीसीए प्रतिनिधि एवं वन्यजीव विशेषज्ञ, चन्द्रेश खरे वन्यप्राणी अभिरक्षक मानद एवं अजय ठाकुर सहायक संचालक हालोन मौजूद रहे।
38वे राष्ट्रीय खेल में पूर्णिमा करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व
- प्रदेश एवं जिले को गौरवान्वित करने तैयार पूर्णिमा तैयार
- 23 खिलाडिय़ों का दल पहुंचा देहरादून
मंडला महावीर न्यूज 29. भारत का अपना ओलंपिक शैली का बहु खेल के 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखण्ड में आयोजित किया है। इस राष्ट्रीय खेल में देश भर के 11 हजार खिलाडिय़ों ने सहभागिता की है। आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गाँधी अतंरर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में किया।
बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक का चयन 38वें राष्ट्रीय खेल में किया गया है। पूर्णिमा रजक ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनेकों पदक हासिल किये है। इस 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पूर्णिमा अपने प्रदेश एवं जिले को गौरवान्वित करने तैयार है। इस राष्ट्रीय खेल में पूर्णिमा सहित कुल 23 खिलाडिय़ों का दल इस प्रतियोगिता में कोच सारिका गुप्ता के साथ भाग लेने पहुंच चुका है। वूशु प्रतियोगिता 28 जनवरी से 2 फरवरी तक देहरादून के महाराजा प्रताप स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 घायल
- बस में सवार थे 35 यात्री, भोपाल से बिछिया जा रही थी यात्री बस
- हिरदेनगर चौकी के ग्राम मुर्रमखाप के पास हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में बुधवार सुबह सात बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनिमत रही कि यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, यदि बस खेत के स्थान पर अन्य स्थान में पलटती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे का शिकार भोपाल बिछिया रूट की बस हुई है। जिसमें करीब 35 यात्री सवार थे। वहीं इस यात्री वाहन में कुछ यात्री मंडला जिला मुख्यालय में उतर गए थे। इसमें सवार बाकी यात्रियों को बस बिछिया ले जा रहे थे, इसी दौरान यात्री बस अनियंत्रित हुई और मुरर्मखाप के पास एक खेत में पलट गई। जिसमें सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह करीब सात बजे महाराजपुर थाना के चौकी हिरदेनगर क्षेत्र में एक सड़क हादसा घटित हो गया। भोपाल से मंडला होते बिछिया जा रही न्यू स्टार बस नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम मुरर्मखाप में पलट गई। हादसे में यात्रियों को गंभीर चोटे आई है। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंडला उपचार के लिए भेजा गया। जहां कुछ गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है।
पलक छपकते ही हो गया हादसा
महाराजपुर थाना प्रभारी ममता परस्ते ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब केबिन में रखा सामान बस ड्राइवर के पास गिरने वाला था और उस सामान को संभालने का प्रयास करते समय बस अनियंत्रित हो गई और यात्री बस सड़क से नीचे पलट गई। बस में सवार अधिकतर यात्री मंडला में ही उतर गए थे और दुर्घटना के समय बस में स्थानीय यात्री सवार थे, जो हादसे का शिकार हो गए।
तीन घायल जबलपुर रैफर
बताया गया कि हादसे में घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जिला अस्पताल मंडला में पदस्थ डॉ. प्रवीण उइके ने बताया कि घायलों को सर्जिकल और ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है। जिनका उपचार जिला चिकित्सिालय मंडला में ही चल रहा है।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में फंसे चालक
- लापरवाही पूर्वक चला रहे थे वाहन, ओवर टेक बना हादसे का कारण
- एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर चौराहे के पास हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. जबलपुर से मंडला और मंडला से छग सीमा नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सफर करना सुरक्षित नहीं है। इस मार्ग में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इन दुर्घटनाओं में लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है। इन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने संबंधित विभाग कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है। करोड़ों रूपए खर्च कर बने गुणवत्ताविहीन नेशनल हाईवे 30 मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। एनएच 30 मार्ग में चलते समय वाहन चालक और राहगीरों को हाईवे में चलने का एहसास नहीं हो रहा है। जगह-जगह गड्डे, दरारें हादसे को आमंत्रण दे रही है।
जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग 30 में अंजनिया चौकी अंतर्गत एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर चौराहे के पास दो ट्रको की आपस में भिंडत हो गई। इस हादसे में दोनो वाहनों के चालक ट्रक में ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों और स्थानीयजनों की मदद से बमुश्किल दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला।
ओवर टेक में हुआ हादसा
बताया गया कि दोनों वाहनों की टक्कर के पहले बिछिया की ओर से ट्राला और हाईवा ओवर टेक करते हुए मेढाताल की घाटी उतर रहे थे। इसी दौरान मंडला की ओर से बिछिया की तरफ जाने वाले ट्रक को बचाने के चक्कर में आगे पीछे चल रहे हाईवा व ट्राला की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिंडत होने के बाद दोनों के चालक वाहन के केबिन में ही फंस गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग में गहमागहमी रही। मौके पर मौजूद राहगीरों और लोगों की मदद से दोनों वाहन चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों वाहन चालकों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। दोनों ट्रक चालकों को मामूली चोटें आई है।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
बच्चों ने किया आधुनिक तीर्थ का भ्रमण
- बच्चों ने बांध की कार्ययोजना से लेकर निर्माण और उपयोगिता का किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर के कम्प्यूटर सेंटर में अध्ययनरत बच्चों को कम्प्यूटर सेंटर संचालक नितिन ठाकुर, ममता मनोज ठाकुर के मार्गदर्शन में बीजेगांव का भ्रमण कराया गया। बांध के किनारे प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बच्चों ने बांध का भ्रमण किया। बांध के कर्मचारियों ने बच्चों को थांवर नदी के वास्तविक बहाव स्थल पर बांध बनाने की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया और नदी में बांध बनने से सैकड़ों गांवों की जमीन, मकान डूब क्षेत्र में आ जाने से विस्थापन आदि की विस्तृत जानकारी दी।
बच्चों ने बारिश के समय पानी की अधिकता के कारण बाढ़ और तेज बहाव से बांध को टूटने से बचाने के लिए कुछ दूरी पर बनाए गए पानी बहाव के गेटों का भ्रमण किया। जहां पानी की अधिकता के समय गेट खोलने, गेटों की मरम्मत के समय क्रेन द्वारा बड़े बड़े कंटेनर लगाकर बहाव को रोकने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली तथा नहर के द्वारा निचले क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोडऩे की प्रक्रिया को जाना। बच्चों ने बांध की उपयोगिता को अपने मन-मस्तिष्क में और साथ ही प्राकृतिक के सुंदर नजारों को सेल्फी और फोटोग्राफी द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बांध का भ्रमण कर बच्चों ने जाना कि क्यों भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने बांधों को आधुनिक तीर्थ की संज्ञा दी थी। जेड टू जेड आई टी कंप्यूटर सेंटर के संचालक नितिन ठाकुर, ममता मनोज ठाकुर की ओर से सभी बच्चों के लिए भोजन और मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। भ्रमण के दौरान शिक्षिका हेमलता मोहारे, सलोनी यादव, शिक्षक गणेश बडे, अविनाश ठाकुर, अजय सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
एक साथ चलते चलते भिड़ गए दो टाईगर
- दो बाघों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
- बिछिया, सरही मार्ग में रास्ता रोककर बैठा रहा बाघ
- कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई देख रोमांचित हुए पर्यटक
मंडला महावीर न्यूज 29. बाघों की धरती के लिए विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में कुछ बाघ, बाघिन सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है। इन बाघों के दीदार के लिए पर्यटक उत्सुक रहते है। पार्क में प्रवेश करते ही बाघों के दीदार हो जाए तो कान्हा पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क आना सफल होता है। कान्हा पार्क के बफर जोन, सरही जोन समेत कान्हा मैदान में पर्यटकों को बाघों के दीदार हो रहे है। सोमवार शाम की सफारी के दौरान दो दृश्य पर्यटकों ने देखा वह उनके लिए रोमांचित करने वाला था। यहां दो बाघ आपस में भिड़ गए, वजह अपने क्षेत्र का वर्चस्व था।
जानकारी अनुसार ठंड का सीजन चल रहा है और कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस होती है लेकिन इन दिनों कान्हा पार्क में नीलम, नैना, जूनियर बजरंग, डीबी, सिलपुरा मेल समेत अन्य बाघ, बाघिन भी आकर्षक का केन्द्र है। इन दिनों बाघ के दीदार पर्यटकों को बहुत अधिक हो रहे हैं। कान्हा के प्रसिद्ध बाघ, बाघिन के इस समय जलवे हैं।
कान्हा आए पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शवकों अठखेलियों के साथ उनकी आपसी लड़ाई का दुलर्भ दृश्य भी देखने मिल रहा है। जिसे देखकर पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर इस पल को यादगार बना रहे है। दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई का दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है। पर्यटकों के अनुसार बाघों के ऐसे दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है, जो रोमांचक होते हैं, लेकिन इस समय कान्हा के बाघ बाघिन भी स्वच्छंद होकर पार्क भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क में पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो रहे है।
सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
सुप्रसिद्ध कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है, इस मौसम में कान्हा पार्क बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है। कान्हा नेशनल पार्क मे आये दिन बाघों के दीदार होते ही रहते है। सोमवार को शाम की सफारी में कान्हा पार्क का भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने कान्हा पार्क के सरही जोन में एक दुलर्भ दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गए, जहाँ दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आए। ये दोनों बाघ सिलपुरा मेल (टी-147) और डीबी 2 (टी-159) है। दोनों जंगल के अंदर साथ जाते वक्त अचानक लडऩे लगे और लड़ते लड़ते फिर साथ चलने लगे। बाघों के स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है, जब किसी बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना हो। ये उनके वर्चस्व की लड़ाई कहलाती हैं।
भानपुर वन ग्राम के पास मार्ग में दिखा बाघ
बताया गया कि कान्हा पार्क से लगे रहवासी क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बाघों की मूवमेंट देखी जा रही है। सोमवार रात्रि भी बिछिया से सरही जोन मार्ग में एक बाघ को मार्ग मे देखा गया। रात्रि में बाघ जंगल की ओर से ग्राम भानपुर वन ग्राम पहुंच मार्ग में देखा गया। बाघ जंगल की ओर से मार्ग में पहुंचा। मार्ग में कुछ दूर चलने के बाद बाघ मार्ग में ही बैठ गया। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों की पहिए थम गए। काफी देर तक बाघ वहीं मार्ग में ही बैठा रहा, जिसके कारण बिछिया सरही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी देर तक बाघ के जाने का इंतजार करना पड़ा।
शिविर में 50 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन
- 55 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन
- जांच परीक्षण के बाद 5 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट
मंडला महावीर न्यूज 29. महिला नसबंदी शिविर शिविर फिक्स डे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में चयनित महिलाओं को नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित नसबंदी शिविर में 55 महिलाओं ने नसबंदी कराने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें पांच महिलाओं को जांच परीक्षण के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद 50 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। नसबंदी कराने आई महिलायें ऑपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। शिविर में आई महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद नि:शुल्क दवाएं देकर डिस्चार्ज किया गया।
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी शिविर के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई। शिविर में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए शिविर प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, महिलाओं के पंजीयन के लिए बीईई विजय मरावी, मदन लाल परते, नरेन्द्र सुपरवाईजर, काउंसलिंग के लिए संध्या मरावी, महिला जांच एवं परीक्षण के लिए स्टाफ नर्स वर्षा तेकाम, सोनिका उइके, ब्लड प्रेशर जांच के लिए डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. प्रगति, पैथालॉजी जांच के लिए मोनिका सिंगरौरे, कैलाश सोनी, प्रदीप कछवाहा, गोपाल मरावी, ओटी में वर्षा तेकाम, सोनिका उइके, ज्योति नंदनवार, शारदा चंदेल, सूरज यादव, नसबंदी ऑपरेशन के पूर्व इंजेक्शन एवं ड्यूटी में नर्सिंग स्टाफ से प्रमिला पुष्पकार, जानकी कुड़ापे, पार्वती, निश्तेतक इंजेक्शन लगान के लिए डॉ. अमृत लाल कोल, डॉ. देशबंधु उइके, कैम्प की व्यवस्था के लिए फार्मासिस्ट कमलेश सिंह समेत अन्य व्यवस्थाओं में स्टाप के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।
सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि शिविर में एलटीटी सर्जन डॉ. गौरव जेटली ने नसबंदी ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पूर्व एमओ डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. प्रगति द्वारा जांच की गई। महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व यूरिन, रक्त समेत अन्य जांचे पैथोलॉजी में कराई गई। अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं ने परिजनों व छोटे बच्चों के साथ डेरा डाल दिया था। सभी जांचों के बाद महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
पुरूषों की भागीदारी आवश्यक
बीईई विजय मरावी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम द्वारा जानकारी दी गई है कि पुरूष नसबंदी का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ पुरूष की भागीदारी आवश्यक है। जिससे पुरूष परिवार नियोजन अपनाकर अपनी भागीदारी तय कर सके। पुरूष नसबंदी एक सरल पद्वति से की जाती है। जिसे बिना चीरा, बिना टांका पुरूष नसबंदी ऑपरेशन कहते हैं। ऑपरेशन कराने वाले पुरूषों को सरकार के द्वारा एक क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन के रूप में तीन हजार रूपये दिये जाते हैं।
एनएच 30 के हिंगना पुल में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
- घंटो फंसे रहे वाहन, चार किमी लगा रहा लंबा जाम
मंडला महावीर न्यूज 29. नेशनल हाइवे 30 मार्ग में बसे बीजाडांडी स्थित हिंगना पुल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुल में ट्रक पलटने से करीब पांच घंटे जाम लगा रहा। जाम लगने से यातायात बाधित रहा। यात्री वाहन जाम में फंसने से परेशान होते है। सुबह करीब 11 बजे के बाद पुल में पलटे ट्रक को बड़ी मशक्कत के बाद अलग किया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
जानकारी अनुसार मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जबलपुर से मंडला की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एचआर 61 डी 5068 एक डाक पार्सल लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार में होने के कारण सुबह जबलपुर मंडला के बीच बीजाडांडी क्षेत्र में बने हिंगना पुल में अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गया। जिसके कारण ट्रक पुल में आडा पलट गया। पुल के बीच में ट्रक पलट जाने से हाईवे के दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई। सुबह करीब 11 बजे तक करीब चार किलोमीटर लगा जाम लग गया। यात्री वाहन में सवार यात्री परेशान होते रहे।
बताया गया कि पुल में वाहन पलटने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुल में पलटे ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुल से ट्रक को अलग किया गया। जिसके बाद नेशनल हाईवे मार्ग में यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान यहां से गुजरने वाले यात्रियों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोस्त को बचाने गए दो दोस्त नदी में डूबे
- बंजर नदी में नहाने गए थे तीन युवक, दो युवकों की डूबने से हुई मौत
- मंडला में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने आए थे तीनों
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला के कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित बंजर नदी में मंगलवार सुबह करीब दस बजे नहाने गए तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए। बंजर नदी में नहा रहे तीनों दोस्तों में एक दोस्त नदी में डूब रहा था, जिसे बचाने दोनों पहुंचे और दोस्त को बचाने में दो युवक डूब गए।
जानकारी अनुसार कान्हा क्षेत्र में ग्राम लमना स्थित साइट्रस प्राइम रिजॉर्ट के पास स्थित बंजर नदी में तीन युवक नहाने गए हुए थे। जिसमें दो युवक की डूबने से मौत हो गई। यहां तीनों युवक होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने के लिए रूके हुए थे। बताया गया कि बिहार निवासी 21 वर्षीय ईश्वर शाह, असम निवासी 21 वर्षीय हिरोक ज्योतिनाथ और अरुणाचल प्रदेश निवासी 19 वर्षीय जुकु मीना मंगलवार सुबह नदी में नहाने गए।
बताया गया कि बंजर नदी में नहाते वक्त 19 वर्षीय जुकु गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए ईश्वर और हिरोक पहुंचे। जुकु तो बच गया, लेकिन ईश्वर और हिरोक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही खटिया थाना प्रभारी, टाटरी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी, मंडला से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले। जिसके बाद युवकों का पीएम कराया गया। हादसे की जांच पुलिस कर रही है।
कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए जबलपुर नैनपुर मंडला फोर्ट रेल गाडिय़ां प्रभावित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू करेंगी। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को महाकुंभ यात्रा के लिए उपलब्ध हो। कुंभ स्पेशल ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए विभिन्न रेल जोन द्वारा रेक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
बताया गया कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए जबलपुर मंडल द्वारा जबलपुर-नैनपुर खंड पर परिचालित गाडी क्रमांक 51705 जबलपुर- नैनपुर ट्रेन के रेक का उपयोग कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए 28 जनवरी से 05 फऱवरी तक किया जाना है। बताया गया कि इस अवधि में रेल के अभाव में नागपुर मंडल के तहत जबलपुर-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल खंड पर परिचालित गाडी क्रमांक 51705 जबलपुर-नैनपुर गाडी क्रमांक 51711, नैनपुर-मंडला फोर्ट गाडी क्रमांक 51712, मंडला फोर्ट- नैनपुर गाडी क्रमांक 51706 नैनपुर-जबलपुर 28 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी।
माँ रेवा नर्मदा समिति करती है नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवा
- घुघरी के रामकृष्ण आनंद आश्रम में दूर-दूर से पहुंच रहे नर्मदा परिक्रमावासी
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी के रामकृष्ण आनंद आश्रम में दूर-दूर से पैदल नर्मदा परिक्रमावासी पहुंच रहे है। ये नर्मदा परिक्रमावासी अमरकंटक से पैदल सलवाह मार्ग से होते हुए घुघरी स्थित रामकृष्ण आनंद आश्रम पहुंच रहे है। माँ नर्मदा की परिक्रमा में निकले भक्त रोजाना रामकृष्ण आश्रम पहुंच रहे है। मंगलवार को भी करीब 150 महिला, पुरूष नर्मदा परिक्रमावासी सलवाह होते हुए रामकृष्ण आश्रम पहुंचे। ये परिक्रमावासी मां नर्मदा का परिक्रमा कर रहे हैं।
बताया गया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासियों का आश्रम में आगमन हुआ। यहां माँ रेवा नर्मदा समिति के सदस्यों द्वारा परिक्रमावासियों के लिए व्यवस्था की गई। समिति के सदस्य भीम सोनी ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन करीब 100 नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन नर्मदा भक्तों की सेवा की जाती है। समिति द्वारा परिक्रमावासियों के लिए रात्रि विश्राम और रुकने की व्यवस्था भी गई है। इसके साथ ही इनके लिए सुबह चाय, नास्ता की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। जिसके बाद यहां से नर्मदा परिक्रमावासी ये से आगे की परिक्रमा के लिए निकलते है।
नर्मदा किनारे 52 वर्षीय हथिनी की अचानक हुई मौत
- हथिनी का दो दिन पहले हुआ था सर्जिकल ऑपरेशन
- चित्रकूट के साधु-संतों के साथ इलाज के लिए मंडला आई थी हथिनी
मंडला महावीर न्यूज 29.चित्रकूट के साधु-संतों के साथ मंडला इलाज के लिए आई हथिनी की मौत रपटा घाट स्थित बैराज के पास अचानक सुबह 11 बजे हो गई। हथिनी की उम्र 52 वर्ष की बताई गई है। कान्हा नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि हथिनी के शरीर में गंभीर घाव हो गया था। जिसके उपचार के लिए यह हथिनी मंडला आई थी।
बताया गया कि हथिनी के शरीर में गंभीर घाव का दो दिन पहले सर्जिकल ऑपरेशन किया गया था। हथिनी के मालिक रामखिलावन महाराज हैं और यह छत्तीसगढ़ से इलाज के लिए लाई गई थी। हथिनी के साथ रहने वाले बाबा मुन्ना गिरी ने बताया कि यह हथिनी 1982 से उनके साथ थी। सोमवार की सुबह 11 बजे नर्मदा तट स्थित बैराज के पास अचानक हथिनी की मौत हो गई। हथिनी की मौत की सूचना वन विभाग को दी गई।
हथिनी के मौत की सूचना मिलते ही डीएफओ नित्यानंतम एल, डॉ. संदीप अग्रवाल और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। साधु-संतों ने हथिनी को स्नान कराया और पूजा-अर्चना के बाद वन विभाग को सौंप दिया। क्रेन की मदद से हथिनी के शव को ट्रक में रखकर गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब नियमानुसार पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और प्रोटोकॉल के तहत हथिनी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। तीन दिनों से चल रहे इलाज के बावजूद हथिनी को बचाया नहीं जा सका।
सामान्य बच्चों की तरह दिखने के साथ चेहरे में आएगी खुशी
- जन्मजात बीमारी से बच्चों को मिलेगा नया जीवन
- कटे होंठ,फटे तालू के लिए 30 जनवरी को शिविर
मंडला महावीर न्यूज 29. पीडि़त बच्चे निरोगी हो सके, इस उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में दी जा रही है। बच्चे स्वस्थ होकर एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके। इसी उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 30 जनवरी को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय मंडला में कटे होंठ,फटे तालू के बच्चों का नि:शुल्क जांच परीक्षण कर सर्जरी के लिए चिन्हित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि शिविर का आयोजन 30 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से किया गया है। शिविर में आरबीएसके टीम द्वारा चयनित बच्चों के अलावा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है। उन बच्चों का पंजीयन भी किया जाएगा। जिससे उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों का जांच परीक्षण किया जाएगा। जिन्हें चिन्हित कर उपचार के लिए नि:शुल्क दुबे सर्जिकल एवं डेंटल हॉस्पिटल जबलपुर ले जाया जाएगा।
जागरूकता का अभाव
जिला समन्वयक अर्जुन सिंह ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते है। उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते है, यदि उनका समय पर उपचार और चिकित्सा सेवा का लाभ मिल जाए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता के आभाव के कारण बच्चो में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते है। इसके लिये सरकार द्वारा हर जिले में ब्लाक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम आरबीएसके का गठन किया गया है जो बच्चों को चयनित कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करते है। इसके बाद डीईआईसी के माध्यम से इन बच्चो को संबन्धित विभाग से नि:शुल्क उपचार दिलाया जाता है।
तीन डीजे वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई
- छह हजार का काटा चालान
- कोतवाली मंडला पुलिस की कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन डीजे वाहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली पुलिस रविवार को नगर भ्रमण के दौरान शहर में वाहनों में अव्यवस्थित तरीके से साउंड बॉक्स लगाकर बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाकर अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे थे। नियमों के उल्लंघन और लापरवाही बरतने के कारण डीजे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन में डीजे लगाकर अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे थे। जिन पर मंडला कोतवाली पुलिस द्वारा डीजे वाहन क्रमांक एमपी 51 जी 1870 के चालक वीरू मरावी पिता प्रताप सिंग मरावी निवासी बिलगांव, डीजे वाहन क्रमांक एमपी 51 जी 1747 के चालक सवन रघुवंशी पिता राजेन्द्र रघुवंशी निवासी रघुवंशी मोहल्ला मंडला, डीजे वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8301 के चालक राहुल पिता गुड्डा सिह मधुकर निवासी मंडला पर कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि तीनों डीजे वाहन चालकों द्वारा मोटर व्हीकल नियमों की अवज्ञा किये जाने से इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही करते समन शुल्क छह हजार रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया है। इसके साथ ही भविष्य में गलती न दोहराई जाने के निर्देश दिये गए।
साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना वर्षगांठ धूमधाम से मनाया
- सीएचसी नारायणगंज में हवन पूजन के साथ हुआ भंडारा
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना दिवस 26 जनवरी रविवार को मनाया गया। सुबह 10 बजे से पूजन अर्चन शुरू किया गया। एक दिन पहले ही सभी तैयारियां सीएचसी के सांई भक्तो द्वारा कर ली गई।
13 वर्ष पूर्व हुई प्रतिमा स्थापना के बाद सीएचसी नारायणगंज में प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। इस वर्ष सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ बीसीएम शैलेन्द्र सिंह द्वारा साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ मनाने की तैयारियां कराई गई थी। प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ के आयोजन को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
बताया गया कि सांई बाबा प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सांई बाबा प्रतिमा स्थापना दिवस पर सर्व प्रथम सुबह साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराकर अभिषेक किया गया। वस्त्र धारण कराया गया। इसके बाद साईं मंत्र उच्चारण एवं स्त्रोत का पाठ किया गया। उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हवन पूजन किया। इसके बाद भव्य साईं आरती की गई। हवन पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद, भंडारे का वितरण किया गया।
कोटवारों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली, सौपा ज्ञापन
- रेडीमेड घटिया क्वालिटी की वर्दी नहीं, उनके खातों में हो वर्दी की राशि जमा
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के कोटवारों ने विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। आजाद कोटवार संघ की ओर से संघ के मार्गदर्शक पीडी खैरवार ने बताया कि संघ के हजारों सदस्य सोमवार 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्टेडियम ग्राउंड में एकत्र हुए। जहां से रैली कोतवाली, बंजर चौक होते हुए कलेक्टर पहुंची। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। प्रदेश प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष शंकर दास पड़वार ने ज्ञापन का वाचन कर बताया कि इस मांग को लेकर इसके पूर्व भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके कोई पहल नहीं की जा सकी है। इस संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा पूर्व में आदेश भी जारी किये गये हैं। जिसका समुचित पालन सरकार नहीं कर रही है।
मंडला जिले के करीब आठ सौ कोटवारों की वर्दी के लिए प्रत्येक कोटवार के लिए लगभग दो हजार दो सौ रुपए उनके खाते में जमा किया जाना चाहिए। जबकि ऐसा न कर राजस्व विभाग ने अपने चहेतों को ठेके में देकर सिली सिलाई वर्दी दिलाए जाने की प्रक्रिया जारी कर दी है, जो कोटवारों को स्वीकार नहीं है, इसके पहले भी दी जाने वाली वर्दी के कपड़े और उसकी सिलाई की क्वालिटी इतनी घटिया हुआ करती थी कि कोटवारों को पहनकर ड्यूटी करना मुश्किल होता था। वर्दी हफ्ते भर में ही खराब हो जाती थी। खातों में राशी देने से महिला और पुरुष कोटवार अपने पसंद की क्वालिटी वाले कपड़े की वर्दी बनवाने स्वतंत्र रहेंगे। इन्हीं कारणों के चलते कोटवारों ने ठेकेदार से वर्दी लेने का विरोध किया है। कोटवार संघ ने कहां कि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो राजधानी भोपाल में विशाल और उग्र आंदोलन के लिए संगठन को बाध्य होना पड़ेगा।
बबलिया में 151 बच्चों ने भव्यता के साथ किया शैला नृत्य
- एकीकृत हाई स्कूल मलठार को मिला उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन पुरुष्कार
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बबलिया ग्राम के सभी विद्यालयों में सुबह 7.30 ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें रेडक्रॉस, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर व केजी वन से 12वी कक्षा तक के लगभग दो हजार से अधिक बच्चों ने देश भक्ति से भरे गगनचुंबी नारे लगाते हुए सम्मलित हुए। सभी विद्यालयों के बच्चों ने रैली के बीच ग्रामीण जनों के बीच 2-2 मिनट का बच्चों ने झांकियां तैयार कर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुराने छात्रावास मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण उपसरपंच संजय सोनी द्वारा किया गया।
सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा शिक्षक मूलचंद कुंजाम के मार्गदर्शन में शानदार मार्चपास्ट हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि आशाराम भारतीया जनपद अध्यक्ष नारायणगंज, विशिष्ट अतिथि ललिता धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, संजय सोनी उप सरपंच, सन्देश जयसवाल मण्डल अध्यक्ष, समस्त पंच, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य सावित्री आर्मो, समस्त विद्यालय के शिक्षक गण व ग्रामीणजन की उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य डीके सिंगौर द्वारा की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कर्मा नृत्य, लहकी नृत्य, कत्थक, नाटक, विविध वेषभूषा, भाषण, गोंडी शैला नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हायर सेकेंडरी स्कूल के 151 बच्चों के द्वारा भव्य गोंडी शैला नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसकी भव्यता और तैयारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविध वेषभूषा में हायर सेकंडरी बबलिया से बिरसा मुंडा को प्रथम व कन्या हाई स्कूल से रानी लक्ष्मी बाई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर जेएमआर विद्यालय के विद्यार्थी प्रथम, शास. प्राथमिक शाला बबलिया विद्यालय द्वितीय और सरस्वती ज्ञान मंदिर के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान मिला।
माध्यमिक स्तर पर जे एम आर विद्यालय प्रथम, सरस्वती सरस्वती ज्ञान मंदिर को द्वितीय व शासकीय माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान रहे। हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया एवं कन्या हाई स्कूल बबलिया के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से द्वितीय व हायर सेकेंडरी स्कूल बबलिया को तृतीय स्थान भी प्राप्त हुआ। मंच संचालन शिक्षक दिलीप मरावी व एसडी नागेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे संकुल स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन के लिए एकीकृत हाई स्कूल मल्ठार को पुरस्कृत किया गया। स्व छत्तर सिंह की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान भव्य ट्रॉफी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया को प्रदान किया गया।