- स्वास्थ्य सेवा, संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
- स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिए निर्देश
- नारायणगंज सीएचसी में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में की गई। इसके साथ ही विगत माह आयोजित हुई बैठकों की भी समीक्षा और उसकी प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक में जिले से डीपीएम शैलेन्द्र सिंह, नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
आयोजित समीक्षा बैठक में डीपीएम शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर को स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई। सभी उपस्थित कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीपीएम शैलेन्द्र ने कहां कि अनमोल एप में एएनसी पंजीयन करना अनिवार्य है, एएनसी की प्रथम त्रिमाही में एण्ट्री, एएनसी चौथी जांच की एण्ट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीआर, सीडीआर की जानकारी सभी उपस्थित कर्मचारियों से ली गई।
समीक्षा बैठक में घर में होने वाले प्रसव की जानकारी ली गई। इसके साथ ही वीएचएनडी सत्रों में औषधी एवं वैक्सीन की सूची मांगी गई। बैठक में बीसीएम ने सभी सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहां कि ग्राम के गंभीर गर्भवती केस समय रहते उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में रैफर करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही बाल मृत्यु की समीक्षा की गई। एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए गृह भेंट करने, आरबीएसके मोबाईल टीम द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।
नारायणगंज सामुदायिक केन्द्र में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में डीपीएम शैलेन्द्र सिंह, सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, बीईई विजय मरावी, नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, मलेरिया विभाग से आरसी जैन, टीबी विभाग से एसटीएस देवेन्द्र साहू, लैब टेक्निशियन कैलाश सोनी समेत सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।