- नवोदय की 80 सीट के लिए 5273 बच्चों ने दी परीक्षा
- 650 रहे अनुपस्थित
- नवोदय चयन परीक्षा परीक्षा संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. नवोदय विद्यालय पदमी में प्रवेश के लिए शनिवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। 9 ब्लॉक में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में बनाए गए केंद्र में सुबह 11 से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। जिलेभर से 5 हजार 923 बच्चों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 5 हजार 273 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 650 बच्चे विभिन्न कारणों से परीक्षा देने से वंचित रह गए। बताया गया कि कक्षा पांचवी में अध्यनरत बच्चों ने परीक्षा दी है, परीक्षा में पास होने के बाद आगामी सत्र से नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा से प्रवेश मिलेगा।
Post Views: 156