- अतिक्रमणकारियों ने हाईस्कूल की शासकीय भूमि में कर लिया कब्जा
- नवीन बालक हाई स्कूल में अतिक्रमण हटाने बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में नवीन बालक हाई स्कूल का निर्माण किया जाना है। हाई स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हाईस्कूल में दो कमरे में हाई स्कूल संचालित है। जहां लैब एवं अन्य साधन न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह न होने कारण नवीन हाई स्कूल भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पर्याप्त जगह होने के बाद भी शासकीय जमीन में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
बताया गया कि शासकीय भूमि में अतिक्रमणकारियों को कई नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। हाईस्कूल के शासकीय भूमि की पर्याप्त स्थान होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण भूमि कम पड़ रही है। जिसके लिए नवीन हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक एवं जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में अपनी समस्या रखी। सभी के समक्ष विचार विमर्श किया गया एवं शासन से मांग की गई कि तत्काल ही शासकीय एवं हाई स्कूल की जमीन में कब्जा जमाए हुए दुकानदारों को खाली कराया जाए। जिससे नवीन बालक हाई स्कूल का निर्माण हो सके।
बताया गया कि पंचायत द्वारा लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अभी तक ऐसा एक भी प्रकरण नहीं है जिसमें पंचायत द्वारा किसी एक अतिक्रमण को हटाया गया हो। लगातार शासकीय जमीन में अवैध कब्जा जमा कर अतिक्रमण हो रहा है। जिससे शासकीय भवन के आसपास भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। शासन प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस पर ठोस कार्रवाई की जाए। इस बैठक में नारायणगंज के मगनलाल सोनी, रघुनंदन विश्वकर्मा, रतन सिंह ठाकुर, बीईओ कार्यालय से श्री गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अविनाश शर्मा, सुरेंद्र सोनी, राजेश सोनी, नवीन हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेणु बहन, अजय सिंह सिंगरौली एवं स्टाफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।