मनमोहक गीतों के साथ बिखेरा सुरीली आवाज का जादू

  • मनमोहक गीतों के साथ बिखेरा सुरीली आवाज का जादू
  • फ्राइडे सिंगर्स की पांचवी वर्षगांठ पर आयोजित दिल से कार्यक्रम में हुई आनंदमय गीतों की प्रस्तुति

मंडला महावीर न्यूज 29. फ्राइडे सिंगर्स गु्रप की पांचवी वर्षगांठ पर स्थानीय लॉन में मनमोहक आयोजन किया गया। जिसमें शामिल गायकों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी और शाम को यादगार बना दिया। आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान किया और देश को नमन किया। कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों को बैच पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद गायकों ने अपनी आवाज की बेहतर प्रस्तुति दी और सुरीले गीतों की पेशकश की।

इस अवसर पर चंद्रेश खरे ने ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना, गीता काल्पीवार ने मेरे महबूब, मृदुला काल्पीवार ने बइया न धरो, नीलम खरे ने ये जिंदगी, सीमा अग्रवाल ने तुम मुझे यूं, मुक्ता शर्मा ने बड़ा दुख दीना,मीना शुक्ला ने बाहों मैं चले आओ, प्रवीण बाजपेयी ने इस तरह मोहब्बत, महेश नामदेव ने रुख से जऱा, जया सराफ ने रैना बीती जाए, कीर्ती बाजपेयी ने कुछ न कहो, रजनी खरबंदा ने तुमको पिया, प्रसन्न सराफ ने कौन है जो, राजेश अग्रवाल ने मैं एक राजा हूं, सुनील साहू ने जानेमन जानेजां की शानदार प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही फ्राइडे सिंगर्स गु्रप के स्नेहा चंदानी ने तू इस तरह से, मुकेश वीरानी ने पुकारता चला, बबीता चौकसे ने तेरा मेरा प्यार, निशांत यादव ने चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल, दिव्या खत्री ने जब तक मैंने समझा, योगेन्द्र तिवारी ने इससे पहले कि, पूर्णिमा चौधरी ने बहारों मेरा जीवन, सलीम खान ने हुई शाम, प्रदीप तिवारी ने बिखरा के जुल्फें चमन में, आयुष उपाध्याय ने नादान परिंदे, पारस तिवारी ने क्या मुझे प्यार है, इसके साथ ही विधि मिश्रा, आदित्य शुक्ला, नमन राज जैन, अमान खान, शयान खान, रोमासन पास्कल एवं अन्य जनों ने मंच पर गीतों की बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम प्रभारी आलोक शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, शक्ति क्षेतीजा, चंद्रेश खरे, रम्मू चंदानी, अभिषेक अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।


Leave a Comment