लावारिश मिले नवजात शिशु के माता-पिता का चला पता

  • लावारिश मिले नवजात शिशु के माता-पिता का पता चला
  • नवजात की मां, पिता और एक अन्य व्यक्ति को नैनपुर पुलिस ने लिया अभिरक्षा में

मंडला महावीर न्यूज 29. हाल ही में नैनपुर ब्लाक के सालीवाड़ा क्षेत्र के मार्ग किनारे मिले नवजात के मामले में पुलिस की जांच के बाद नया खुलासा हुआ है। खुलासे में जीजा साली के अवैध संबंध सामने आया है। जिसमें एक नवजात को लावारिस हालत में छोडऩा पाया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सालीवाड़ा के पास रोड के किनारे एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ी पाई गई थी। जिसकी सूचना सउनि राजेश सेवईवार को दी गई। जिसे तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया गया। जहा डॉ श्वेता पटेल द्वारा नवजात शिशु स्वस्थ बताया गया। नवजात शिशु (बालिका) जिसकी उम्र मिलने के दौरान करीब 6-7 घंटे की बताई गई थी। पुलिस द्वारा नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता के विरूद्ध थाना नैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर लगातार नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता की तलाश शुरू की गई। जिसके दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे कैमरों को खंगाला गया। 5 दिसंबर को करीब 3-4 बजे एक व्यक्ति के साथ मोटर सायकिल में एक महिला जिसके हाथ में नवजात शिशु लिए सालीवाड़ा पिंडरई रोड मेें जाते दिखे। उक्त आधार पर बारिकी से विवेचना की गई। विवेचना पर नवजात शिशु की वास्तविक मां तक पहुंच गई।

बाल त्यागिनी मां से पूछताछ पर बताई की इसके जीजा के साथ आपसी सहमति से दो वर्ष पूर्व से पति पत्नि के रूप में संबंध होने से गर्भ ठहर गया था जो काम करते समय नवजात को जन्म देना बताया। नवजात शिशु के जन्म होने के बाद जिसके यहां नवजात का जन्म हुआ वहां से अपनी स्वयं की मोटर सायकिल से नवजात शिशु व मां को दलदली सालीवाड़ा घर के पास रोड पर जहां नवजात शिशु मिली वही पर छोडऩा बताया। 6 दिसंबर की सुबह ग्राम दलदली सालीवाड़ा रोड के किनारे नवजात शिशु को लावारिस छोडऩा स्वीकार किया। जिस पर नवजात शिशु की मां एवं पिता एवं एक अन्य व्यक्ति को 8 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की गई और नवजात शिशु की मां व पिता का मेडिकल कराया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, आरक्षक पेयन्त राने, रामलाल मोय, डोमेश्वर राउत, सुनील हटोले, ओमप्रकाश बघेल की विशेष भूमिका रही।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles