विदेशी पर्यटक, गीत, विवाद, सम्मान, अभियान, कुष्ठ रोग, डिजिटल मीडिया, वारंटी, अल्पविराम समेत जिले की महत्वपूर्ण खबरें

विदेशी पर्यटक, गीत, विवाद, सम्मान, अभियान, कुष्ठ रोग, डिजिटल मीडिया, वारंटी, अल्पविराम समेत जिले की महत्वपूर्ण खबरें

फ्रांस के पर्यटकों को मप्र के पर्यटन स्थलों से हो गया लगाव

  • फ्रांस के पर्यटकों ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की सराहना
  • निवास पहुंचकर समाजसेवी से मुलाकात कर की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र के पर्यटन क्षेत्र सर्दियों के सीजन में पर्यटकों से गुलजार हो जाते है। विंटर सीजन अपने शबाव पर है। पर्यटन क्षेत्रों में अब सैर सपाटा करने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। मध्यप्रदेश में अनेक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जो स्थानीय पर्यटकों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

जानकारी अनुसार विकासखंड निवास में भी अनेक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो चहुओर प्रसिद्ध है, जहां साल भर लोग सैर सपाटे के लिए पहुंचते है। विगत दिवस फ्रांस के कुछ पर्यटक भ्रमण के दौरान निवास नगर पहुंचे। ये विदेशी पर्यटक बाइक से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए निकले है। फ्रांस के पर्यटक बाइक राइडिंग करते हुए पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहे है।

गाइड नरेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्रांस से कुछ पर्यटक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने भारत पहुंचे है। फ्रांस के पर्यटक युगल जीन क्रिस्टोफे, ओरियन, डेनियल भ्रमण पर आए है। ये सभी पर्यटक गाइड नरेन्द्र सिंह के साथ पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए राजस्थान के जयपुर पहुंचे। जिसके बाद ये सभी फ्रांस के पर्यटक बाइक से ही लगभग 1500 किलोमीटर की निवास पहुंचते तक कर चुके है।

गाइड नरेन्द्र ने बताया कि बाइक से यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का लुफ्त उठाने के बाद निवास होते हुए बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जा रहे थे। जहां निवास में अल्प प्रवास में रूके। यहां निवास में स्थानीय समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे से मुलाकात हुई। समाजसेवी श्री चौकसे से चर्चा के दौरान फ्रांस के पर्यटकों ने बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश की संस्कृति और यहां के लोगों का पर्यटकों के प्रति सम्मान करते है, जो अच्छा लगा। मप्र के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से उन्हें लगाव सा हो गया है। जिसके कारण वे दो से तीन बार यहां आ चुके हैं।


मनमोहक गीतों के साथ बिखेरा सुरीली आवाज का जादू

  • फ्राइडे सिंगर्स की पांचवी वर्षगांठ पर आयोजित दिल से कार्यक्रम में हुई आनंदमय गीतों की प्रस्तुति
मंडला महावीर न्यूज 29. फ्राइडे सिंगर्स ग्रुप की पांचवी वर्षगांठ पर स्थानीय लॉन में मनमोहक आयोजन किया गया जिसमें शामिल गायकों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी और शाम को यादगार बना दिया, आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान किया और देश को नमन किया, कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों को बैच पहनाकर सम्मान किया गया,इसके उपरांत क्रमशः गायकों ने अपनी आवाज की बेहतर प्रस्तुति दी और सुरीले गीतों की पेशकश की.
इस अवसर पर चंद्रेश खरे ने ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना,गीता काल्पीवार ने मेरे महबूब,मृदुला काल्पीवार ने बइया न धरो,नीलम खरे ने ये जिंदगी,सीमा अग्रवाल ने  तुम मुझे यूं,मुक्ता शर्मा ने बड़ा दुख दीना,मीना शुक्ला ने बाहों मैं चले आओ,प्रवीण बाजपेयी ने इस तरह मोहब्बत,महेश नामदेव ने  रुख से ज़रा,जया सराफ ने रैना बीती जाए,कीर्ती बाजपेयी ने कुछ न कहो,रजनी खरबंदा ने तुमको पिया,प्रसन्न सराफ ने कौन है जो,राजेश अग्रवाल ने  मैं एक राजा हूं,सुनील साहू ने जानेमन जानेजां,स्नेहा चंदानी ने तू इस तरह से,मुकेश वीरानी ने  पुकारता चला,बबीता चौकसे ने तेरा मेरा प्यार,निशांत यादव ने चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल ,दिव्या खत्री ने जब तक मैंने समझा,योगेन्द्र तिवारी ने इससे पहले कि, पूर्णिमा चौधरी ने बहारों मेरा जीवन,सलीम खान ने हुई शाम,प्रदीप तिवारी ने बिखरा के जुल्फें चमन में, आयुष उपाध्याय ने नादान परिंदे, पारस तिवारी ने क्या मुझे प्यार है.
इसके साथ ही विधि मिश्रा,आदित्य शुक्ला,नमन राज जैन,अमान खान,शयान खान,रोमासन पास्कल एवं अन्य जनों ने मंच पर गीतों की बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम प्रभारी आलोक शुक्ला,राजेंद्र शर्मा,शक्ति क्षेतीजा, चंद्रेश खरे, रम्मू चंदानी,अभिषेक अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

मोबलाइजर की सूझबूझ से पुराना विवाद सुलझा

  • दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद पेसा एक्ट से निपटा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत मुगदरा में पेसा एक्ट समिति शांति एवं विवाद निवारण समिति सदस्य ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति में छबिलाल दहिमा एवं रोहिणी दहिमा के बीच लम्बे समय से रास्ता को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा किया गया। ताजा स्थिति में विगत दिवस विवाद तूल पकड़ लिया हालात की असहजता देख मोबेलाइजर रमा उइके की समझाइश पर विवाद को पेसा एक्ट समिति के माध्यम से निपटाने के लिए दोनों पक्षों के बीच सुलह का रास्ता निकालने के लिए तैयार किया। जिस पर छबिलाल दहिमा ने ग्राम पंचायत आकर इस बावद अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्राम पंचायत मुगदरा में आपसी विवादों का निराकरण के लिए पेसा एक्ट शांति एवं विवाद निवारण समिति के माध्यम से आपसी विवादो का निराकरण किया जाता है।

विवाद की जानकारी संज्ञान में आने पर पेसा मोबलाइजर रमा उइके ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल पेसा एक्ट शांति एवं विवाद निवारण समिति सदस्यों को अवगत कराया। समिति ने दोनों पक्षों को नोटिस के माध्यम से 6 दिसंबर को कार्यालय ग्राम पंचायत मुगदरा में उपस्थित होने के लिए सूचना दी गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद शांति एवं विवाद निवारण समिति सदस्यों तथा ग्राम पंचायत पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में समस्या का निराकरण किया गया। जिसमें दोनों पक्ष सहमत होकर निर्णय स्वीकार कर आपसी विवाद मिटाया।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के बैद्यघाट में साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माँ नर्मदा नदी के जल को स्वच्छ व निर्मल रूप से प्रवाहित करने और तटों को साफ सुथरा रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिकगण नर्मदा नदी के घाटों से कूड़ा करकट हटाकर, साफ सफाई व श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता की समझाईश देते हैं। जिससे कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजन सामग्री को प्रवाहित न करें। नर्मदा नदी के तटों में कूड़ा करकट न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धुलें और अनुपयोगी सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी के तटों को हमेशा साफ व स्वच्छ रखें।

इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि कचरे को इधर उधर न फेककर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। जिससे नर्मदा नदी के तट साफ सुथरे रहें। इस अवसर पर बैद्यघाट में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कचरा एकत्रित किया गया और घाट में सीढिय़ों पर जमा मलबा को अलग कर एवं कचरे को संग्रहण कर ट्रेक्टर में भरकर ले जाया गया। बैद्यघाट में पॉलीथीन, प्लास्टिक सामग्री और अन्य कचरों को हटाने की कार्यवाही की गई।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा और पार्षद, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नफाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी, विकासखंड समन्वयक प्रस्फुटन समिति नवांकुर, संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस अभियान में शामिल होकर बैद्यघाट की साफ सफाई की।


सेवानिवृत शिक्षक कार्यालय में सम्मान पाने आएंगे, न कि अपनी समस्याओं को लेकर भटके-संतोष शुक्ला

  • सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वत्तों का भुगतान तत्काल कराया जायेगा
  • 17 सेवा निवृत्त शिक्षकों का सहायक आयुक्त ने किया सम्मान

मंडला महावीर न्यूज 29. ट्रायवल बेलवेयर टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में सेवा निवृत्त हुए 17 शिक्षकों का सम्मान किया गया। सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर, दिलीप मरावी, महिला विंग सरिता मरावी, वरिष्ठ कार्यकारणी अध्यक्ष नंद किशोर कटारे, प्रकाश सिंगौर, संजू लता सिंगौर, मंगल सिंह पन्द्रे, मालकली मलगाम, आदि उपस्थित रहे। शाल, श्रीफल मोमेंटे पुष्पहार से सम्मानित किया गया। संतोष शुक्ला ने कहा कि अब सेवा निवृत्ति के बाद शिक्षक सिर्फ सम्मान के लिए कार्यालय आएंगे। अन्य किसी प्रकार की समस्या सेवा निवृत्ति के पहले ही दूर कर दी जाएगी।

इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने एसोसिएशन के इस सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सामान्य तौर पर सेवा निवृत शिक्षकों की पूछ परख नहीं होती है लेकिन एसोसिएशन के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है। सेवा निवृत सम्मान कार्यक्रम को शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष आसीम गौतम, सेवा निवृत हुए शिक्षक योगेश चौरसिया, सेवा निवृत प्राचार्य रूपलाल मरकाम एवं शैलेंद्र मालवीय व्याख्याता ने संबोधित किया।

सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने कहा कि अब कार्यालय में ऐंसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि सभी सेवानिवृत शिक्षक कार्यालय में सिर्फ सम्मान पाने आएंगे अपनी परेशानियों को लेकर भटकेंगे नहीं। सभी ब्लॉक मुख्यालय में उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति माह शिविर लगाए जाएंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों की क्रमोन्नति के जितने भी प्रकरण है आठ दिन के अंदर उनके आदेश जारी कर दिये जाएंगे, यदि कोई छूट जाता है तो तत्काल उसी दिन उनके भी आदेश जारी कर दिए जाएंगे। प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक नियुक्ति के समय जिले के अधिकारी से आदेश प्राप्त करता है तो सेवा निवृति में भी नियोक्ता की उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम आवश्यक है।


क्षय रोगियों को डोर टू डोर खोजने माइक्रो प्लान तैयार

  • निवास सीएससी में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान की हुई शुरूआत

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के सभी विकासखंडों में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान की शुरूआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भी 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर शुरू किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी श्रृंखला में टीबी हारेगा, देश जीतेगा की तर्ज पर निवास बीएमओ डॉ विजय पैगवार द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी, एसटीएस अमित जैन, एसटीएलएस दिलीप कुशराम, पीसीए कर्मचारी चंद्रभान उरेती समेत कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहा।

बताया गया कि यह अभियान 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसमें ग्राम स्तर, ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अभियान में सभी संभावित टीबी रोगियों का जांच, परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही कैलेंडर के हिसाब से गतिविधियां भी ग्राम स्तर पर आयोजित की जाएगी।

बताया गया कि अभियान के अंतर्गत सभी छात्रावास, स्कूल कॉलेज एवं फैक्ट्री में सभी संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच की जाएगी। गतिविधि के दौरान धार्मिक नेता, धर्मगुरु, टीबी चैंपियंस, स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली व्यक्ति और स्वास्थ्य आमला को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस अभियान में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी मरीजों की मुफ्त में स्क्रीनंग आगामी 24 मार्च तक की जाएगी। 100 दिवसीय अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसटीएस अमित जैन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी हारेगा देश जीतेगा एवं 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने में कारगर सिद्ध होगा।


कुष्ठ रोगी खोज अभियान में अब तक मिले 6 रोगी

  • स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर कर रहे कुष्ठ रोगियों की खोज

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिले में घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए 1277 टीम बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक महिला व एक पुरूष वालेन्टियर हैं। महिला आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं की व पुरुष वालेन्टियर द्वारा पुरूष की जाँच कर संभावित कुष्ठ रोगी पहचान कर रहे है। रोगी की पहचान कर इसकी लाईन लिस्टिंग कर जिले में कार्यरत 239 सीएचओ, सुपरवाईजर के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट दी जा रही है।

बताया गया कि संभावितों की जॉच एमओ व बीएमओ द्वारा की जा रही है। कुष्ठ रोग से मिले पीडि़तों को कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा दवा उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान की शुरूआत से अभी तक 06 कुष्ठ रोगी की खोज की गई है। घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए मंडला कलेक्टर ने जन सामान्य से अपील की है कि आयोजन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति आगे आये, जॉच कराये यदि कुष्ठ रोग की पुष्टि होती है तो एमडीटी दवाईयों से वह कुष्ठ मुक्त हो सकता है। एमडीटी कुष्ठ रोग की एक शर्तियाँ दवा है, जो समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन द्वारा मुफ्त दी जा रही है।


आदिवासी पहचान, भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने युवा हो रहे तैयार

  • आदिवासी युवा डिजिटल मीडिया का सीख रहे कौशल
  • मवई में आयोजित हुआ तीन दिवसीय डिजिटल स्टोरी टेलिंग प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29.  आदिवासी लाइव्स मैटर एएलएम आदिवासी आवाज डिजिटल स्टोरी टेलिंग का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में 6 से 8 अक्टूबर तक मवई के सामुदायिक भवन में 45 से अधिक युवाओं के साथ तीन दिन का सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद सात दिनों का चैलेंज दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, लेखन, सोशल मीडिया प्रबंधन और कंटेंट बनाने के कौशल सिखाना है।

प्रशिक्षक नितेश महतो और तुम्लेश नेटी ने विभिन्न सत्रों का नेतृत्व कर डिजिटल मीडिया द्वारा आदिवासी पहचान, भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने पर जोर दिया।
बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवा भविष्य में अपने आदिवासी संस्कृति, पहचान एवं मुद्दों को डिजिटल प्लेटफार्मों पर लाने के लिए तैयार हैं। आदिवासी लाइव्स मैटर इन प्रशिक्षित युवाओं को साल भर तक कॉन्टेन्ट बनाने में मार्गदर्शन देंगे। प्रशिक्षित युवाओं में कुछ को भारत के अन्य आदिवासी क्षेत्रों में भी जाने का अवसर मिलेगा।

बताया गया कि आदिवासी लाइव्स मैटर पिछले चार सालों में 400 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। झारखंड के फोटो जर्नलिस्ट आशीष बिरुली इसके सह संस्थापक हैं। उनका कहना है कि आदिवासी लाइव्स मैटर का उद्देश्य यही है कि भारत में निवास करने वाले 700 से अधिक आदिवासी समुदायों की बात सोशल और डिजिटल मीडिया में उसी समुदाय के युवाओं द्वारा आदिवासी संस्कृति, इतिहास, पहचान और मुद्दों की बात कही जाए।


चौकी मनेरी पुलिस ने किया स्थायी वारंटी को गिरफ्तार

  • अलग अलग धाआरों के तहत महिला पर था अपराध पंजीबद्ध

मंडला महावीर न्यूज 29.  बीजाडांडी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मनेरी पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास और थाना प्रभारी बीजाडाडी के मार्गदर्शन में चौकी मनेरी प्रभारी उप निरीक्षक कुंवर बिसेन द्वारा स्थाई वारंटी को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई।

जानकारी अनुसार चौकी मनेरी अलग धाराओं के तहत एक महिला पर अपराध पंजीबद्ध था। निवास न्यायालय से जारी फरार स्थाई वारंटी कमलिया बाई पति श्यामलाल सोयाम 32 वर्ष निवासी मनेरी को धनवंती नगर जिला जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। फरार वारंटी को माननीय न्यायालय निवास में पेश किया गया। स्थाई वारंट की तामीली करने में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंवर बिसेन, सहायक उप निरीाक मनोज सेन, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, नारायण उइके, आरक्षक अनुपम तिवारी, आनंद, महिला आरक्षक रुपवती, बीना जादौन के साथ सायबर सेल के सूर्यचंद्र बघेल की विशेष भूमिका रही।


सकारात्मक के साथ कार्य शैली में किया जा सकता है सुधार

  • एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में आत्म शुद्धि, अल्पविराम, चिंतन पर की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29.  राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा जनपद पंचायत नारायणंज के सभा कक्ष में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड के समस्त विभागों से करीब 60 अधिकारी, कर्मचारी इस कार्यशाला में उपस्थित रहें। कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान से मास्टर टेनर श्रीमती रश्मि पाठक, श्रीदा पाठक एवं आनंद विभाग से जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर द्वारा कार्यशाला में सत्रों का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मॉ सरस्वती की पूजन अर्चन से सत्र की शुरूआत की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।

सत्र का आरंभ जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर द्वारा राज्य आनंद संस्थान का परिचय के साथ किया, जिसमें गठन एवं इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमती रश्मि पाठक ने आयोजित सत्र के दौरान बताया कि सकारात्मक के साथ कार्यशैली में सुधार किया जा सकता है और प्रशन्न चित्त रहकर किस भी प्रकार का कार्य किया जा सकता हैं। इसके बाद श्रीदा पाठक द्वारा सत्र संचालन के दौरान आत्म शुद्धि, अल्पविराम, चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर विस्तार से बताया।

नारायणगंज सीईओ गौरीशंकर डेहरिया ने दैनिक कार्य के दौरान प्रशन्न चित्त मन से कार्य करने के सुझाव देते हुए कहां कि सभी प्रतिभागी कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगन शीलता और सकारात्मकता के साथ कार्यालयीन व दैनिक कार्यो को करना चाहिए, इसके लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने सदैव दूसरों की मदद करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में आनंदम संस्थान के स्थापना के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर इसकी स्थापना के लिए सभी से सुझाव मांगे गये।

कार्यशाला में अगामी जनवरी माह में संपूर्ण ब्लॉक में आनंद उत्सव के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई और कलस्टर वाईंज वृहद रूप से आनंद उत्सव मनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आंकाक्षी विकासखण्ड फेलो हेमंत चन्द्रोल द्वारा किया गया। आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में जनपद पंचायत नारायणगंज से सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।


किसानों से हो रही ठगी के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

  • वादा अनुसर 31 सो रूपए के भाव से खरीदी जाए धान

मंडला महावीर न्यूज 29.  विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी करने का वादा प्रदेश के किसानों से पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने किया था। लेकिन 2 वर्ष बीत गए सरकार धान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया हैं। जिससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादे से मुकर गई हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हक की लड़ाई लड़ते आई है।

इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया के तत्वाधान में एवं क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थिति में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और सैकड़ों किसानों के साथ किसानों के हक के लिए उचित समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में उचित पेयजल व्यवस्था बारदानों की बढ़ोतरी के लिए विरोध प्रदर्शन रविवार को किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्योति सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, जिला महामंत्री अशोक राजपूत झुन्ना ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत, पार्षद विकास गवले, पार्षद नारायणी साहू, अशोक ज्योतिषी, जनपद अध्यक्ष शकुना उईके, मेवा धुर्वे नरेश धुर्वे, रामनाथ सरौते, अमर मांडवे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास साहु, प्रणव लोध आदि उपस्थित रहे।


हनुमान मंदिर जंतीपुर में निर्माण समिति का पुनर्गठन

मंडला महावीर न्यूज 29.  जंतीपुर हनुमान मंदिर प्रागंण में मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंदिर निर्माण के कार्य की प्रगति अवरुद्ध होने के कारण सर्वसम्मति से पुरानी समिति को भंग कर नई समिति बनाने का गठन किया गया। जिससे मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्रता से किया जा सके। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को कार्यभार भी सौंपा गया।

जिसमें अध्यक्ष योगेश यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू , प्रतिभा मिश्रा ,सचिव, संतोष विश्वकर्मा सहसचिव आशीष साहू, कोषाध्यक्छ देवाशीष अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष नरेश राजपूत, तकनीकी सलाहकार हिमांशु खरे, सहित सक्रिय सदस्य में शैलेन्द्र पंड़ोले, राहुल जोगी, सुमिति साहू, सुधीर यादव, प्रकाश यादव, संरक्षक विनोद चौबे, आजाद चौबे, उपेन्द्र चौबे, गोपाल जोगी, केवल यादव, नानू पंड़ोले, दानसिंह राजपूत, माधो प्रसाद यादव, इस अवसर पर धीरेन्द्र मिश्रा सहित अनेक जन उपस्थित रहे।


नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को आजीवन

  • चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से भी किया दण्डित

मंडला महावीर न्यूज 29. नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी मुकेश दास उर्फ छोटे गायकवाल पिता मुन्नेदास 24 वर्ष, निवासी ग्राम इंद्रा कालोनी सिझौरा मंडला को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय मंडला द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास और चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
जानकारी अनुसार थाना बिछिया में पदस्थ उपनिरीक्षक किरण बट्टी को विगत 18 फरवरी 2022 को सीएचसी बिछिया से ममो के माध्यम से सूचना मिलने पर सीएचसी बिछिया पहुंची। जहां अभियोक्त्री की मां से पूछताछ की, जिसमें अभियोक्त्री की मां ने बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मृत्यु हो गई है। उसकी तीन लड़किया है, अभियोक्त्री 05 वर्ष की है। 18 फरवरी 2022 को अभियोक्त्री उसके साथ बकरी चराकर वापस आई और शाम करीब 05 बजे खेलेने अभियुक्त छोटू उर्फ मुकेश गायकवाल के घर चली गई।

अभियोक्त्री की मां ने बताया कि उसकी बेटी करीब 05.30 बजे रोते-रोते घर आई और घटना क्रम बताया। छोटू चाचा ने मुझे पकड़कर गलत काम (बलात्कार) किया है। दर्द हो रहा है इसके बाद अभियोक्त्री की मां ने देखा कि अभियोक्त्री के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था, जिसके बाद अभियोक्त्री की मां ने घटना की बात आसपास के लोगो को बताई और 100 नंबर में फोन लगाया। अभियोक्त्री की मां की रिपोर्ट पर अभियुक्त के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपूर्ण विवेचना के बाद अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बताया गया कि मामले में विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुयें विचारण के बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय जिला मंडला द्वारा आरोपी मुकेश दास उर्फ छोटे गायकवाल पिता मुन्नेदास 24 वर्ष, निवासी ग्राम इंद्रा कालोनी सिझौरा मंडला को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास के साथ चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से अभियोजन संचालन अपर लोक अभियोजक सौरभ दुबे द्वारा किया गया।


गजेन्द्र इंटरनेशनल एथनोफार्माकोलाजी एंड ट्रेडिशनल हीलर्स कॉन्क्लेव के कन्वीनर बने

मंडला महावीर न्यूज 29. अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला मंड़ला के गजेन्द्र ने मंडला जिले का नाम एक बार फिर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गजेन्द्र को दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2024 के एसोसिएट इवेंट इंटरनेशनल एथनोफार्माकोलाजी एंड ट्रेडिशनल हीलर्स कॉन्क्लेव का कन्वीनर मनोनीत किया गया है। कॉन्क्लेव के सत्र कंजर्वेशन, प्रमोशन एंड डेवलमेंट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स बेस्ड ऑन ट्रेडिशनल नॉलेज में गजेन्द्र पेनल मेम्बर रहेंगे।

बताया गया कि दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन वल्र्ड आयुर्वेद फाउंडेशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयुर्वेद का महाकुंभ कहा जाने वाले यह आयोजन 16 सिनेरजेस्टिक सब थीम्स और एंसिलरी इवेंट्स के साथ आयुर्वेद का सबसे बड़ा इवेंट है।

उत्तराखंड राज्य के देहरादून के परेड ग्राउंड में 12 से 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में 54 देशों से पांच हजार से ज्यादा डेलिगेट्स, 500 इंटरनेशनल डेलिगेट्स शामिल होंगे। दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में एक हजार से ज्यादा ओरल प्रेजेंटेशन, दो हजार से ज्यादा पोस्टर प्रेजेंटेशन और 9 थीम पर 9 प्लेनरी सत्र आयोजित किये जाएंगे।


विकलांग वृद्ध महिला के वर्षों पुराने कब्जे पर चला दिया बुलडोजर

  • पीडि़ता ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें अनाधिकृत रूप से कब्जा कर निजी उपयोग अतिक्रमणकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में सैकड़ों अतिक्रमण ऐसे भी है, जिन पर कार्रवाई करने में स्थानीय प्रशासन पीछे है। जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौसलें बुलंद है। एक ऐसा ही मामला जिले के घुघरी विकासखंड के ग्राम खोड़ाखुदरा में सामने आया है, जहां एक 70 वर्षीय महिला की वर्षो से काजिब जमीन पर उनके ही रिश्तेदारों ने अतिक्रमण करने की लालच में बुलडोजर चलवा दिया।

जानकारी अनुसार घुघरी तहसील के ग्राम खोड़ाखुदरा की निवासी निर्मला बाई बंदरिया ने कलेक्टर एवं एडीशनल एसपी से शिकायत की है। जिसमें बताया कि उसके भाई जो शिक्षक हैं एवं भाभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। जिनके कहने पर उसकी 50 वर्षों से काबिज जमीन पर बगैर पूर्व सूचना व नोटिस के बलपूर्वक अभद्रता करते हुए बुलडोजर चला दिया गया।

इस दौरान पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मौके पर मौजूद अनेक ग्रामों के पटवारी, आरआई, कोटवार एवं घुघरी पुलिस द्वारा गाली गलौच करते हुए अभद्रता की गई है। अब इस घटना को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। एक विकलांग असहाय महिला के विरूद्ध प्रशासन का इतना संख्या बल एकत्रित होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

बताया गया कि जिनकी शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है उन पर आरोप है कि वो स्वयं खसरा नंबर 650 की शासकीय भूमि पहाड़ चट्टान में कब्जा किए हुए है जिससे लोगों का आना जाना बाधित हो रहा है और साथ में सार्वजनिक शासकीय बोर में कब्जा कर मोटर लगाकर अकेले पानी का उपयोग किया जा रहा है। यहॉ से किसी को पीने के लिए पानी नहीं मिलता। इस विषय की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं ये बड़ा सवाल है।


सकारात्मक मर्दानगी/पुरुषत्व विषय पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मंडला महावीर न्यूज 29. सतपुड़ा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पौड़ी महाराजपुर जिला मण्डला में सकारात्मक मर्दानगी/पुरुषत्व विषय पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन दिनों हम होंगे कामयाब कार्यक्रम कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में लगातार जिले में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कार्यक्रम किया गया।

उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा संवेदीकरण कार्यक्रम अंतर्गत हानिकारक रुढिवादिता को चुनौती देने और सकारात्मक मर्दानगी पुरुषत्व को बढ़ावा देने के लिए पुरुषों और लड़कों के लिये कार्यशाला में इन विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही सही मायने में पुरुषत्व क्या होना चाहिये यह भी बताया गया। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके बाद प्रशासक द्वारा आंतरिक समिति के बारे में बताया एवं हेल्प लाइन नंबर 100 डायल, 181, 112, 1098 के विषय में जानकारी दी। साथ ही लैंगिक हिंसा बचाव, महिलाओं के प्रति रुढिवादिताओं को त्यागकर जागरुक रहने की जानकारी दी गई।

डिजिटल अरेस्टिंग के माध्यम से होने वाली ठगी के बारे में बताया। पुलिस विभाग से एस.आई. भाविका मर्सकोले द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पॉक्सो एक्ट महिला उत्पीड़न, लैंगिक अपराध, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बाल विवाह जैसे अपराधों से जुड़े कानूनों और सजा के प्रावधानों को विस्तार से बताया। उक्त कार्यशाला में महिला आरक्षक आरती जंघेला, म.प्र. आर. 320 महजती मसराम, म.प्र. आर. 320 विद्या सैयाम, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी/कर्मचारी व आई.टी.आई. के प्राचार्य नन्द किशोर कुसरे, शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles