- नवजात शिशु को रोता बिलखता खुले आसमान के नीचे छोड़ गई माँ
- मानवता हुई शर्मसार, नैनपुर के ग्राम सालीवाड़ा की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना शुक्रवार अल सुबह सामने आई, जहां एक माँ ने नवजात शिशु को रोता बिलखता खुले आसमान के नीचे छोड़कर चली गई। मामला नैनपुर विकासखंड के ग्राम सालीवाड़ा की है। जहां एक नवजात शिशु को मार्ग किनारे छोड़ दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना नैनपुर क्षेत्र के ग्राम सालीवाड़ा में शुक्रवार अल सुबह मार्ग किनारे किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सुबह 4 बजकर 20 मिनट बजे पुलिस को सूचना दी कि मार्ग किनारे एक नवजात शिशु पड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल नैनपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक उत्तम कुर्वेती एवं पायलट प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को संरक्षण में लिया। नवजात को तत्काल एफआरव्ही वाहन से ले जाकर नैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चाइल्ड वार्ड में नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। ब्लडिंग हो रही थी उपचार के बाद नवजात स्वस्थ्य है।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
बताया गया कि मार्ग के किनारे सुबह करीब 4-5 बजे के बीच किसी बच्चे के रोने की आवाज सुबह घूमने निकले लोगों को सुनाई दी। जिसकी सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने साफ-सफाई कर जरूरी उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि नवजात कपड़ों में लिपटी हुई थी शरीर में खून लगा हुआ था जिससे नावजात का जन्म सुबह ही होना माना जा रहा है। खुले मैदान में छोड़ दिए जाने से नवजात जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। समय पर पुलिस मदद मिल जाने से नवजात सुरक्षित है।
मामला दर्ज कर विवेचना की शुरू
नैनपुर बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि करीब 5-6 घंटे पूर्व जन्मी बच्ची अस्पताल लाई गई थी। नवजात बच्ची खुले में थी। इसके साथ ही जन्म के समय कुछ पानी अंदर चला गया है। अस्पताल में बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं आगे के उपचार के लिए बच्ची को जिला अस्पताल रेफर करने की बात कहीं गई। बताया गया कि सालीवाड़ा गांव में सड़क के किनारे मिली नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही 93 बीएनएचएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।