- दो माह बाद नारायणगंज बस स्टेंड और सब्जी बाजार जस की तस
- बस स्टेंड से बस्ती मार्ग में फिर सज गया सब्जी बाजार
- आवाजाही में हो रही परेशानी, एम्बुलेंस को करनी पड़ रही मशक्कत
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले भर में अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है। जिसे अलग कर पाना मुश्किल है। अतिक्रमणकारी के हौसले इतने बुलंद है कि अतिक्रमण हटना के बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। अतिक्रमणकारियों की मनमानी के चलते आवागमन में बाधा आती है, इनके सामने स्थानीय अधिकारियों की इच्छा शक्ति यहां स्पष्ट दिखाई देती है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि विगत दो माह पहले नारायणगंज बस स्टेंड समेत बस्ती मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन दो माह बाद फिर स्थिति जस की तस हो गई। अब देखना है कि स्थानीय अधिकारियों की इच्छा शक्ति कितनी है और ये अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने में अब दिलचस्पी दिखाते है कि नहीं।
जानकारी अनुसार विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय में अतिक्रमणकारियों का राज है। यहां अतिक्रमण का जाल ऐसा बिछा है कि यहां से आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नारायणगंज बस स्टेंड और इसी के नजदीक अस्थाई रूप से लगाई जाने वाला सब्जी बाजार और हाथ ठेलों के कारण यहां का मार्ग सकरा हो जाता है। जिससे दोपहिया, चौपहिया और पैदल गुजरने वालों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। यदि इस मार्ग से मरीज को लेकर एम्बुलेंस गुजरती है, तो अतिक्रमण के कारण आने जाने में मशक्कत करनी पड़ती है।
साप्ताहिक बाजार के दिन होती है परेशानी
बताया गया कि साप्ताहिक बाजार के दिन तो हालत ऐसे बन जाते है कि बस स्टेंड मार्ग क्षेत्र में पैर रखने की जगह नहीं रहती है। ऐसे में यहां से एम्बुलेंस को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कई बार स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या से निजात के लिए मांग की जा रही थी। जिसको स्थानीय अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर विगत दो माह पूर्व मौका स्थल पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद अब स्थिति दोबारा जस की तस हो गई है। फुटकर सब्जी विक्रेता और हाथ ठेले वाले अपनी दुकानें फिर लगा लिये है।
स्थान चिन्हित कर शिफ्ट की गई थी दुकानें
बताया गया कि लगातार शिकायत के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पंचायत द्वारा बार-बार सब्जी ठेले वालों को नोटिस जारी किये गए थे, बावजूद इसके लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। बस स्टैंड के आसपास सब्जी ठेले एवं ऑटो रिक्शा वालों ने अपना स्थान नहीं छोड़ा। इस समस्या को देखते हुए दो माह पहले नारायणगंज तहसीलदार सुश्री तामिया जी एवं टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले, पुलिस स्टाफ, पटवारी, कोटवार, सरपंच, सचिव, नारायणगंज सीईओ समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी बस स्टेंड अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे। जहां सभी ठेले वालों को स्थानीय सब्जी बाजार में दुकान लगाने की समझाईश देते हुए सभी को चिन्हित स्थान पर भेजा गया था। इसके साथ ही ऑटो चालकों के लिए स्थान निर्धारित किया गया। वहीं बस स्टेंड में अव्यस्थित रूप से चाय की दुकानें संचालित हो रही थी, उन्हें भी व्यवस्थित रूप से दुकान संचालित करने की समझाई दी गई थी, लेकिन स्थिति दो माह बाद फिर जस की तस हो गई है। हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण आमजनों समेत एम्बुलेंस वाहन को अब फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अधिकारियों की समझाईश में फिरा पानी
बताया गया कि विगत दो माह पहले नारायणगंज का पूरा प्रशासनिक अमला एक साथ मौका स्थल पहुंचा। जिसे देखकर लोग दंग रह गए। शांतिपूर्ण रूप से सभी लोगों ने अधिकारियों की बात मानी और अवस्थित ढंग से जो ठेले लगाए हुए थे उन्हें हटाया गया। अधिकारियों ने कहां कि व्यवस्थित ढंग से अपने-अपने ठेले सुनिश्चित जगह पर लगाए, जिससे आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। निराश्रित मवेशियों को कांजी हाउस में पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। इसके साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाईश देते हुए कहां कि बस स्टेंड क्षेत्र में अब अव्यवस्था ना हो, इसक ध्यान रखा जाए, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की समझाईश का दो माह बाद बेअसर हो गया और उनकी समझाईश पर पानी फिर गया। अब स्थिति जस की तस हो गई है।