एक ब्राउन शुगर और तीन आरोपी गांजा के साथ गिरफ्तार

Advertisements
  • एक ब्राउन शुगर और तीन आरोपी गांजा के साथ गिरफ्तार
  • ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई
  • थाना कोतवाली पुलिस, बीजाडांडी पुलिस, मवई पुलिस और नैनपुर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा
  • 6.81 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा
  • ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला कोतवाली पुलिस ने करीब 20 हजार रूपए की 6.81 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस द्वारा पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय, विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार थाना कोतवाली टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि राजा उर्फ चप्पू बंजारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन सुगर) लेकर बेचने की फिराक में पशु चिकित्सालय, तिलक वार्ड मंडला के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पशु चिकित्सालय के पास तिलक वार्ड मंडला पहुँच कर आरोपी की घेराबंदी करते हुए नियमानुसार आरोपी की तलाशी लेकर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 6.81 ग्राम कीमत लगभग 20 हजार रूपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि आरोपी राजा उर्फ चप्पू बंजारा पिता स्व. भद्दू बंजारा निवासी तिलक वार्ड मंडला के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा हैं और आरोपी के विरूद्ध विभिन्न 07 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसमें एनडीपीएस की धाराओं में 03 अपराध, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत 02, आम्र्स एक्ट व चोरी की धारा में अपराध पंजीबद्ध है।

इनकी रही विशेष भूमिका 

आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान द्वारा गठित टीम, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, योगेश पाटीदार, सउनि भुवनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, मधुर की विशेष भूमिका रहीं।

नारकोटिक्स हेल्पलाईन नंबर जारी 

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा, स्मैक, अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।


आरोपी के कब्जे से 510 ग्राम गांजा जप्त

  • नैनपुर पुलिस की मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना नैनपुर पुलिस को 510 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है। मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। जिसमें आरोपी अशोक विश्वकर्मा निवासी सर्रा पिपरिया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा की पुडिय़ा लेकर बेचने के लिये पंचायत भवन के पास सर्रा पिपरिया में खड़ा था।

बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर नैनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 510 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 12 हजार 500 रूपए का जप्त किया गया। आरोपी अशोक विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना नैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
यह कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा की टीम जिसमें उप निरीक्षक विनोद साव, उप निरीक्षक निधी नेमा, सउनि राजेश सेवईवार आरक्षक अक्षय भलावी, नवीन , पैयंत, मुकेश रहंगडाले, आरक्षक चालक रणजीत, महिला आरक्षक रीता की विशेष भूमिका रहीं।


आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम गांजा जप्त

  • थाना मवई पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध किया पंजीबद्ध

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना मवई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दादू लाल पिता भद्दे लाल सोनवानी निवासी अंजनी मोटर सायकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा था। आरोपी गांजा को सफेद रंग की पॉलीथिन में मवई बाजार बेचने के लिए लेकर जा रहा था। इसी दौरान मवई पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर धनगांव और मवई के बीच रास्ते में दबोच लिया।

आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 750 ग्राम जप्त किया गया। आरोपी दादू लाल सोनवानी के विरूद्ध थाना मवई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह मरकाम की टीम जिसमें उप निरीक्षक अशोक राणा, सउनि योगेश मरावी, दिलीप झरिया, आरक्षक मनोज धुर्वे, राहुल आवासे, अनूप बैक की विशेष भूमिका रहीं।


ग्राम खूटा पड़ाव में राहर की फसल में गांजा के पौधे किये जप्त

  • बीजाडांडी पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत की कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा ग्राम खूटापड़ाव में अवैध रूप से राहर की फसल के साथ गांजा के पौधे जब्त किये है। बताया गया कि खूटापड़ाव के पास बनी झोपड़ी के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के पौधों की खेती आरोपी द्वारा की जा रही थी। आरोपी झोपड़ी के पीछे बाडी में राहर के पौधो के बीच गांजे के छोटे बडे 09 नग पौधे लगाए हुए थे, जिनकी लम्बाई 02 फीट से 05 फीट तक थी।

बताया गया कि बाड़ी में लगाए गए पौधों का कुल वजन 0.685 किलोग्राम (गीला नमीयुक्त) जप्त कर थाना बीजाडांडी में आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र मरावी, आरक्षक रोहित सिंगौर, नीरज बाकले, रोहित कुमार कुशवाहा, संदीप मेवाडा, देवेन्द्र धुर्वे, आलोक मरावी, चालक आरक्षक विजय छिरा, महिला आरक्षक सौदामीनि लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles