- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों और अभिभावकों के साथ मनाई दीपावली
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को हर घर दिवाली उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया। उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें स्वर्ण कवच प्राशन और गिफ्ट भेंट किए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बच्चों के अभिभावकों को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और खुशियों के साथ मनाने को कहा। जिससे दीपावली त्यौहार पर महालक्ष्मी की कृपा आप लोगों पर बनी रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डॉ. दीपक उईके सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
Post Views: 47