- छात्राओं को आत्मनिर्भर और रोजगार से जोडऩे अतिथि व्याख्यान
- नारायणगंज कन्या विद्यालय की छात्राओं को दी शासकीय लैब की जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगंज में व्यवसाय कोर्स के अंतर्गत हेल्थ केयर की छात्रों को नारायणगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्निशियन कैलाश सोनी द्वारा अतिथि व्याख्यान अंतर्गत कक्षा 9 वी से 12वीं की छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। इस कोर्स का उद्देश्य यह है कि छात्र आत्मनिर्भर और रोजगार से जुड़ सके।
जानकारी अनुसार कन्या शासकीय विद्यालय नारायणगंज में कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं की छात्राओं को स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए गेस्ट लेक्चर शासकीय हॉस्पिटल नारायणगंज के लैब टेक्निशियन कैलाश सोनी द्वारा दिया गया। लैब टेक्निशियन श्री सोनी ने छात्राओं को रक्त से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही शासकीय अस्पताल के लैब में की जाने वाले सभी टेस्ट के विषय में बताया। इसके साथ ही लैब में रक्त की जांच में लिए जाने वाले सैंपल के तरीके बताए।
लैब टेक्निशियन कैलाश सोनी ने छात्राओं को एनीमिया से कैसे बचा जाए, पोषण आहार, संचारी, असंचारी रोग से संबंधित जानकारी को विस्तार से बताया। श्री सोनी ने पैथोलॉजी, लैब टेस्ट की जानकारी को भी विस्तार से बताया। छात्राओं को आगे बताया कि टीबी रोग क्या है, यह कैसे फैलता है, इससे सुरक्षित रहने के बचाव, उपचार के साथ सावधानियों को भी विस्तार से बताया। श्री सोनी ने टीबी की रोक थाम के लिए शासन द्वारा क्या क्या कार्यक्रम चलाए जा रहे है, टीबी मरीज को मिलने वाले पोषण आहार के लिए जो राशि दी जाती है इसके विषय में विस्तार से बताया।
अतिथि व्याख्यान के दौरान छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब लैब टेक्नीशियन कैलाश सोनी द्वारा दिया गया। इस दौरान कन्या शासकीय विद्यालय नारायणगंज में पदस्थ स्कूल हेल्थ कार्यक्रम को देख रही शिक्षिका सुषमा ने भी मार्गदर्शन दिया।