- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी -रीवा- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द
- 18 से 21 तक इतवारी एक्सप्रेस रद्द
- रेलवे ब्रिज में मरम्मत कार्य के कारण गाडिय़ों का परिचालन रहेगा बंद
मंडला महावीर न्यूज 29. रेलवे ब्रिज क्रमांक 94 में दरार संबंधी मरम्मत कार्य के चलते जबलपुर मंडल द्वारा रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी के मध्य रेल परिचालन को दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। बताया गया कि 18 एवं 20 अक्टूबर को रीवा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक 11756 रीवा- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस एवं 19 एवं 21 अक्टूबर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक 11755 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रीवा- एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। बताया गया कि उपरोक्त दिनों में इन गाडिय़ों का परिचालन बंद रहेगा। मरम्मत कार्य के बाद गाडिय़ों का परिचालन पुन: शुरू किया जाएगा।
Post Views: 61