- आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनियों को दिया प्रशिक्षण
- नारायणगंज को टीबी मुक्त करने कवायद जारी
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज विकासखंड को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य मिला है। जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सोमवार को टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नारायणगंज ब्लाक की समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगनियों को नि:क्षय नारायणगंज अभियान के तहत एक्टिव केस फाइडिंग सर्वे की ट्रेनिंग दी गई।
सीएचसी नारायणगंज में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनियों को नि:क्षय नारायणगंज अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ बताया गया कि 6 माह में नारायणगंज ब्लाक को टीबी मुक्त करने के लिए समस्त आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर टीबी के संभावित मरीज को खोजने के लिए सर्वे प्रारंभ करना है। जिसके निर्देश दिये जा चुके है।
प्रशिक्षण में टीबी की पहचान के लिए टीबी रोग के संभावितों के लक्षण बताए। जिसमें बताया गया कि संभावितों में दिखने वाले लक्षण में दो हफ्ते से ज्यादा खांसी का आना, भूख का ना लगाना, वजन कम होना, छाती में दर्द होना, कफ आना, कफ में कभी-कभी ब्लड आना, शाम को हल्का बुखार आना, इनमें से कोई भी लक्षण होने पर उसकी स्क्रीनिंग कर उक्त व्यक्ति का सेम्पल लेकर पास के ही टीबी लैब में जांच के लिए भेजना है। इसके साथ ही ग्राम के घरों में सर्र्वे निशाना बनाने के लिए भी कहा गया। इसके साथ ही टीबी के नारे लेखन दीवारों में लिखने के लिए बताया गया। इसके साथ ही ग्रामो में महिलाओं के समूहों में जाकर टीबी रोग के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।