- युवक को सर्प ने डसा, हुई मौत
- खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था युवक
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर विकासखंड के ग्राम जलतरा में खेत में कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करने के दौरान एक युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। इस दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिंडरई चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलतरा में लोचन गुमास्ता पिता स्वर्गीय गया प्रसाद गुमास्ता उम्र 35 वर्ष जाति लोधी निवासी ग्राम जलतरा अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था।
इसी दौरान खेत में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करते-करते लोचन गुमास्ता को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे लोचन गुमास्ता बेहोश हो गया और बेसुध अवस्था में परिजनों के द्वारा उसे नैनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। इस दौरान लोचन की मौत हो गई। वहीं सिविल अस्पताल के द्वारा मेमो जारी किया गया। जानकारी लगने के बाद नैनपुर पुलिस थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के निर्देशन में पुलिस थाने में पदस्थ उप निरीक्षक निधि नेमा और आरक्षक राम मोए सिविल अस्पताल पहुंचे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।