सीसी सड़क के ऊपर बना रहे सीसी सड़क

Advertisements
  • सीसी सड़क के ऊपर बना रहे सीसी सड़क
  • सड़क बनाने खेत में चल रहा उत्खनन

मंडला महावीर न्यूज 29. बबलिया के समीपस्थ ग्राम पंचायत अमदरा से वनग्राम कुई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना स्वीकृत हुई है। जिसकी लागत 3 करोड़ 31 लाख रुपए बोर्ड में अंकित किया गया है। जिसकी लंबाई 4 किमी 4 नग पुलिया 0.82 किमी सीसी सडक का निर्माण होना है। जबकि ग्राम पंचायत अमदरा सरपंच अमरसिंह कुलस्ते ने बताया कि अमदरा में लगभग 400 मीटर सीसी सड़क बन चुकी है। ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व से बना दिया गया है।

इसी तरह वनग्राम कुई रैयत में वनविभाग के द्वारा लगभग 400 मीटर सीसी सड़क का निर्माण हो चुका है। लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार द्वारा सीसी सडक के ऊपर सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पुरानी एवं नई सीसी सड़क की मोटाई मिलाकर 12 इंच बताया जा रहा है। जबकि ग्राम के सभी लोगो ने सीसी सडक के ऊपर सीसी सड़क का निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

वनग्राम कुई के रूपलाल उइके, इंद्रसिंह परस्ते, दशरथ प्रकाश वरकड़े, धरमसिंह पोर्ते, सरपंच अमरसिंह कुलस्ते का कहना है कि उसके स्थान पर सीसी सडक चौड़ी बना दी जाए या फिर लंबाई आगे बढ़ा दी जाए। पूर्व से ग्राम पंचायत एवं वन विभाग द्वारा बनाई गई सीसी सड़क को यथावत रखने की मांग की गई है। ग्रामीणो कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के एक खेत में अवैध उत्खन्न कराया जा रहा है। सड़क निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles