- वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए लिफ्ट प्रारंभ
- श्री गुरुद्वारा साहिब में लिफ्ट का हुआ शुभारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. श्री गुरुद्वारा साहिब अंबेडकर वार्ड में शुक्रवार को लिफ्ट का शुभारंभ किया गया। श्री गुरुद्वारा निर्माण समिति एवं श्री पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त प्रयास से श्री गुरुद्वारा साहिब अंबेडकर वार्ड में लिफ्ट लगाई गई है, जिससे वहां पर नियमित पूजा पाठ एवं विभिन्न आयोजन में शामिल होने के लिए ऊपर मंजिल आने जाने में वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत हो सके।
बताया गया कि श्री गुरुद्वारा निर्माण समिति के द्वारा भव्य मंजिल का निर्माण कराया गया है एवं इसमें सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, लिफ्ट को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा कुछ समय पहले कार्य योजना तैयार की गई एवं शुक्रवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया, समाज के वयोवृद्ध नागरिकों के द्वारा रिबिन काटकर लिफ्ट का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को लिफ्ट के द्वारा ऊपर मंजिल ले जाया गया, श्री गुरुद्वारा साहिब में भगवान झूलेलाल एवं राम दरबार की आरती, पूजा, अरदास, सामूहिक पल्लव पूजा के साथ परिवारों की खुशहाली के लिए कामना की गई एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल पहनाकर सम्मान किया गया एवं प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं उपस्थित रहे।