- गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी
- ग्राम पिंडरई बस स्टेंड स्थित होटल की घटना
- गैस सिलेंडर का पाईप निकलने से पकड़ी आग
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर के ग्राम पिंडरई स्थित बस स्टैंड स्थित एक होटल में काम करते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि गैस सिलेंडर के पाइप निकल जाने के कारण आग लग गई, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही होटल में बैठे ग्राहक और दुकानदार जान बचाने वहां से भाग खड़े हुए। वहीं आस पड़ोस के लोगों ने सीमित संसाधनों से आग पर काबू पा लिया।
जानकारी अनुसार ग्राम पिंडरई में दोपहर के समय पिंडरई बस स्टैंड स्थित एक छोटी सी होटल के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही दुकान मे बैठे ग्राहक, दुकानदार भाग खड़े हुए। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। सिलेंडर फटने की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों हिम्मत दिखाई और रेत, गीले कपड़े और छोटे फायर यंत्र की सहायता से आग पर काबू पा लिया।