- बाघ के दीदार के साथ शुरू हुआ कान्हा में सफारी
- कान्हा पार्क में लौटी रौनक, पर्यटकों के लिए खुला कान्हा पार्क
- सफारी के लिए कान्हा पार्क में 133 वाहनों में 638 पर्यटकों ने किया प्रवेश
मंडला महावीर न्यूज 29. ख्यातिलब्ध कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खुल गए है, अब पर्यटक वन्यप्राणियों के दीदार कर सकेंगे। तीन माह के विराम में पर्यटको को वनराज के दीदार नही हो सके। अब पर्यटकों का इंतजार खत्म हुआ और 01 अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क में सफारी शुरू हो गई। पार्क शुरू होने के पहले दिन ही कान्हा पार्क में 133 पर्यटक वाहन से 638 पर्यटकों को पार्क का भ्रमण कराया। कान्हा नेशनल पार्क के सभी चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में पर्यटन शुरू हुआ। जहां पहले दिन पर्यटकों ने भ्रमण किया।
जानकारी अनुसार कान्हा नेशनल पार्क के प्रथम दिन क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व एसके सिंह ने सुबह पारंपरिक रूप से विधिवत पूजन कर पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोले। कान्हा के गेट खुलने के इंतजार में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और पर्यटक कान्हा पार्क पहुंचे। सब बेस्रबी से पार्क खुलने का इंतजार कर रहे थे कि कब पार्क खुले और पर्यटक वन्यप्राणियों के दीदार करें। तीन माह के लंबे अंतराल के बाद प्रथम दिन 01 अक्टूबर को 133 वाहनों ने पार्क में प्रवेश किया।
पहले दिन 133 वाहन में 638 पर्यटकों ने किया भ्रमण
बता दे कि कान्हा पार्क खुलने के पहले दिन पार्क में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। 133 वाहनों से 638 पर्यटकों ने पहले दिन सफारी का आनंद लिया। पर्यटकों में काफी उत्साह देखा गया। ऑनलाईन टिकट भी 100 प्रतिशत बुक थी। प्रथम दिवस में कोर जोन, बफर जोन में वाहनों ने प्रवेश किया। जहां पर्यटकों ने कान्हा पार्क का भ्रमण किया गया। प्रथम दिवस ही पर्यटकों के लिए अत्यन्त सफल रहा। पार्क भ्रमण करने पहुंचे पर्यटकों ने पार्क में प्रवेश कर कान्हा के सौंदर्य का लुफ्त उठाया।
पर्यटक वाहनों को दिखाई हरी झंडी
विगत वर्ष से 01 अक्टूबर से ही कान्हा नेशनल पार्क के सभी जोन में पर्यटन शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत कान्हा टाईगर रिजर्व के समस्त चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में देेशी, विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन गतिविधियां आरम्भ की गई। प्रात: खटिया प्रवेश द्वार पर क्षेत्र संचालक, सहायक संचालक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ गाईड संघ, जिप्सी संघ द्वारा प्रवेश द्वार पर पूजन कर वाहनों को प्रवेश के लिये हरी झण्डी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया गया।
पहले दिन ही हुए बाघ के दीदार
तीन माह तक कान्हा में पर्यटन बंद रहा। जिसके बाद पर्यटक वन्य प्राणी समेत कान्हा के जंगलों का सौंदर्य देखने से वंचित रहे। रैनी सीजन में सिर्फ बफर जोन में भी पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिए। वहीं सभी जोन रैनी सीजन में बंद रहे। अब तीन माह बाद जैसे ही 01 अक्टूबर को पहले दिन कान्हा पार्क विधिवत शुरू किया गया तो पर्यटकों को वनराज के दीदार हो गए। पर्यटक कान्हा की सफारी के लिए पार्क में प्रवेश किए। बताया गया कि कोर क्षेत्र के सरही जोन में जामुनटोला मेल टाईगर और कान्हा जोन में जूनियर बंजरग टाइगर के दीदार पर्यटकों को हुए। भ्रमण के दौरान प्रथम दिवस में सभी जोन में तेंदुआ, टाईगर, भालू, हिरण, चीतल समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार पर्यटकों को अच्छे से हुए। बताया गया कि पर्यटकों ने कान्हा के जिस क्षेत्र में पहुंचे, उन पर्यटकों ने पहले दिन कान्हा में प्रवेश करने का आंनद बाघ के दीदार से लिया। पहले ही दिन बाघ दिखने से पर्यटक रोमांचित हो गए और इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिए।