दिल्ली भोपाल व जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में देंगे अपनी सेवाएं

  • दिल्ली, भोपाल व जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में देंगे अपनी सेवाएं

  • शिविर में होगा सभी रोगों का इलाज

  • स्वास्थ्य शिविर की तैयारी के लिए बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिल्ली, भोपाल एवं जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए उत्कृष्ट विद्यालय निवास में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनजाति कल्याण केंद्र के प्रमुख राघवेंद्र साहब जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि इस विशाल शिबिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में मंडला, जबलपुर और डिंडोरी से मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा जो एक ही दिन में आवश्यकता अनुसार परीक्षण कर सर्टिफिकेट जारी करेगा। शिविर में सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। शिविर के अधिक से अधिक प्रचार के लिए सभी से आग्रह किया गया। बैठक में मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सचिन खंपरिया, जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक सूरज बर्मन, आनंद मरावी, मनोज तिवारी, जयप्रकाश झरिया, अभिलाषा दुबे, उत्तम सिंह, देवेंद्र सिंह, शिक्षक शिक्षिका एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे

Leave a Comment