पूर्णिमा ने जीता वूशु में सिल्वर मेडल

Advertisements
  • पूर्णिमा ने जीता वूशु चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल
  • 33 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप देहरादून में आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय वूशु संघ द्वारा उत्तराखंड के देहरादून में विगत दिवस 33 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा एवं भूपेंद्र सिंह बाजवा, भारतीय वूशु संघ के सीईओ सोहेल अहमद द्वारा महाराणा प्रताप स्टेडियम में किया गया। मप्र वूशु संघ अध्यक्ष एनके त्रिपाठी ने बताया कि स्पर्धा में मध्यप्रदेश के 42 खिलाड़ी एवं भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षण सचिव सारिका गुप्ता विश्वामित्र ऑवाडी के मार्गदर्शन में भाग लिया।

प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ी पूर्णिमा रजक एवं तुषार झरिया ने मध्यप्रदेश टीम की ओर से सहभागिता की। बताया गया कि विगत दिवस सिवनी में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें इन खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीत कर अपना स्थान पक्का किया था। इस प्रतियोगिता में इंडिया की 40 से अधिक इकाइयों के 1200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिनमें विभिन्न राज्यों और अर्ध सैनिक बलों की सहभागिता रही।

जिला वूशु संघ सचिव माया रजक ने बताया कि 33 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में पूर्णिमा ने हर वर्ष की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वूशु चैंपियनशिप में मप्र ने कुल 11 पदक प्राप्त किया। जिसमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। जिले के खेल प्रेमियों ने पूर्णिमा रजक को पदक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी हैं।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles