- विभिन्न वेशभूषा धारण कर दिया जागरूकता का संदेश
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इनर व्हील क्लब का फाउंडेशन डे आयोजित
- नेशनल अवार्ड विजेता को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. इनर व्हील क्लब मंडला मेकल द्वारा फाउंडेशन डे आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि 2015 में मंडला में इनर व्हील क्लब की स्थापना हुई थी, जिसकी चार्टर्ड प्रेसिडेंट अनुराधा चौरसिया हैं, तब सदस्यों की सीमित संख्या थी। इनर व्हील क्लब लगातार सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। इनके द्वारा कई ऐसे मानव सेवा के कार्य किए गए हैं, जिससे असहाय को सहायता प्राप्त हुई है। दिन प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्यों के कारण हमारे क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है।
आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा, अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें अनेकता में एकता भारत की विशेषता पर क्लब के सदस्य मराठी, गुजराती, बंगाली, सिंधी, पंजाबी और अन्य प्रांत की वेशभूषा पहनकर शामिल हुए और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। क्लब अध्यक्षा मोना जैन के द्वारा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में कविता प्रस्तुत की गई। सचिव श्रद्धा तपा के द्वारा धरती माता का अभिनय किया गया। इसमें धरती के संक्रमण को रोकते हुए प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करते हुए धरती बचाओ का संदेश दिया गया।
क्लब के सदस्यों ने अपनी सुरीली आवाज में गीत गायन प्रस्तुत किये,बालिका दिवस के अवसर पर जिले की प्रतिभा नेशनल अवार्ड विजेता सोनम कछवाहा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिया पमनानी ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब सदस्य सरिता इसरानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मोना जैन, सचिव श्रद्धा तपा, अनुराधा चौरसिया, सुनीता पमनानी, अनु चौरसिया, रूबी तपा, अनीता चंद्रौल, दीपा खण्डेलवाल, आरती ब्रजपुरिया, कमला बानी, अनीता गोयल, गीता काल्पीवार, सीमा अग्रवाल, जया सराफ, अनीता गोयल, सीमा ज्योतिषी, अनीता अग्रवाल, रीता चौरसिया, आशा चौधरी, तृप्ति गोयल, सविता मोदी, संजूलता सिंगौर, डॉ अंजूलता मरावी, अलका जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।