मानव अधिकार आयोग ने जिले के तीन मामले लिए संज्ञान

Advertisements
  • मानव अधिकार आयोग ने जिले के तीन मामले लिए संज्ञान
  • मामले की जांच कराकर कार्यवाही का तीन सप्ताह में मांगा प्रतिवेदन

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 32 मामले में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। जिसमें 3 मामले मंडला जिले के हैं।
जानकारी अनुसार मंडला जिले के 3 मामले जो विगत दिवस समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है। ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी मप्र मानव अधिकार आयोग मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मंडला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

मानव अधिकार आयोग द्वारा संज्ञान लिए गए तीन मामलों में विकासखंड घुघरी में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनियमित्ताओं और लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस खबर को संज्ञान में लेते हुए आयोग ने संबंधित से जबाव मांगा है। इसके साथ ही सड़क में बह रहा घरों का दूषित पानी, झाडिय़ों से जहरीले जीवों का खतरा और जेनेरिक दवाइयां नहीं लिखने से महंगी दवाई खरीदने को मजबूर मरीज खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। जिसमें भी संबंधितों से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

आवासीय विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं 

मंडला जिले के घुघरी जनपद में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने का मामला सामने आया है। बताया गया कि विद्यालय में दो-दो प्राचार्य होने के बावजूद बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलने नहीं दिया जा रहा और ना ही पालक शिक्षक संघ की बैठक की जा रही है। आवासीय विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं मिल रहा है और न ही बच्चों के रहने की उचित व्यवस्था है। बच्चों के लिये जो पंखे, वॉशिंग मशीन एवं अन्य संसाधन है, वो खराब पड़े हुये है, इस कारण बच्चों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles