हवन पूजन पाठ के साथ दी श्री गणेश को विदाई

  • हवन पूजन पाठ के साथ दी विदाई
  • 13 वर्षो से की जा रही पत्रकार परिषद कार्यालय में श्री गणेश की स्थापना

मंडला महावीर न्यूज 29. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश का विसर्जन किया गया। श्रृद्धालुओं ने श्रीगणेश चतुर्थी के दिन पूजन पाठ करते हुए हवन किया और भक्तिभाव से भगवान श्री को विसर्जित किया। इसी क्रम में पत्रकार परिषद कार्यालय मंडला में विराजमान भगवान श्री गणेश का विधि विधान से पूजन पाठ करते हुए विसर्जित किया गया। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय में विगत 13 वर्षो से भगवान श्रीगणेश की स्थापना की जा रही है।

पं नीलू महाराज ने बताया कि जिस जोश से लोगों ने गणपति जी को अपने घर एवं अन्य स्थानों में विराजमान किया था,अब गणपति बप्पा की विदाई भी कर रहे हैं। श्रीगणपति जी विसर्जन श्रीगणेश जी  के कुछ भक्त गणेश जी को अपने घर में 1 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन 9 दिन और 10 दिन रखते हैं। इसके बाद अनन्ताय नम मंत्र से भगवान विष्णु तथा अनंत सूत्र का पूजन कर अनन्त सूत्र को मंत्र पढकर पुरुष अपने दाहिने हाथ और स्त्री बाएं हाथ में बांध लें। अनंत चतुर्दशी का पर्व भक्ति,एकता और सौहार्द का प्रतीक है, देश भर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles